UP Legislative Assembly Solved Question Paper 2021 PDF

UP Legislative Assembly Solved Question Paper 2021

UP Legislative Assembly Exam Question Paper PDF of the year 2020 held on dated 24 January, 2021. We are giving 100 questions of General Knowledge of this exam with answers. These questions not only develop your I.Q. but will useful for upcoming government exams also.



उत्तर प्रदेश विधान सभा सचिवालय समूह 'ख' एवं 'ग' (प्रा.) परीक्षा, 2020 (24-1-2021) का हल प्रश्न-पत्र

भाग-अ : सामान्य अध्ययन
1. भारतीय स्वतंत्रता के समय इण्डियन नेशनल कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(C) जे. बी. कृपलानी
(D) राजेन्द्र प्रसाद

2. कोशल महाजनपद की राजधानी कहाँ थी?
(A) कुशीनारा
(B) कौशाम्बी
(C) वैशाली
(D) श्रावस्ती

3. निम्नलिखित देशों में किसको भारत से 'आई एन एस सिन्धुवीर' मिला है?
(A) नेपाल
(B) म्यांमार
(C) मालदीव
(D) ईरान

4. एक निश्चित कूट भाषा में CANDOUR NACDRUO लिखा जाता है, तो उसी कूट में ABREAST को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) RBAETSA
(B) TSAERBA
(C) ASTRABR
(D) BAREATS

5. स्टील की मिश्र धातु का उपयोग ऑटोमोबाइल के पार्ट्स जैसे एक्सल व बॉल बियरिंग बनाने में किया जाता है, वह है
(A) निकल स्टील
(B) क्रोमियम स्टील
(C) टंगस्टन स्टील
(D) स्टेनलेस स्टील

6. 2018-19 के अनुसार निर्यातों में भारतीय राज्यों में उत्तर प्रदेश का स्थान था
(A) दूसरा
(B) छठा
(C) पाँचवाँ
(D) चौथा

7. राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता
(A) अनुच्छेद 74 के अन्तर्गत
(B) अनुच्छेद 75 के अन्तर्गत
(C) अनुच्छेद 356 के अन्तर्गत
(D) अनुच्छेद 368 के अन्तर्गत

8. यूरोप महाद्वीप में . . . . . . . . . . . . सबसे ऊँची पर्वत चोटी है.
(A) माउण्ट कोसिसको
(B) माउण्ट एल्ब्रस
(C) माउण्ट एकोनकागुआ
(D) माउण्ट मैकिन्ले

9. निम्नलिखित में से किस वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 'राष्ट्रीय वयोश्री योजना' प्रारम्भ की गई है?
(A) अनुसूचित जाति
(B) अनुसूचित जनजाति
(C) बी. पी. एल
(D) अन्य पिछड़ा वर्ग

10. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किसमें रेलवे मार्ग की कुल लम्बाई सर्वाधिक है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

11. निम्नलिखित में से कौनसा गैर पारम्परिक ऊर्जा स्रोत है?
(A) कोयला
(B) पेट्रोल
(C) पवन ऊर्जा
(D) डीज़ल

12. निम्नलिखित में से किस वर्ष में परम्परागत कृषि विकास योजना (पीकेवीवाई) को शुरू किया गया था?
(A) 2016
(B) 2015
(C) 2018
(D) 2019

13. निम्नलिखित में से किसने नालन्दा बौद्ध विहार का निर्माण कराया था?
(A) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(B) स्कन्दगुप्त प्रथम
(C) कुमारगुप्त प्रथम
(D) बुद्धगुप्त

14. यूनिसेफ द्वारा बच्चों के अधिकार समर्थक अभिवक्ता के रूप में किस बॉलीवुड सेलिब्रिटी को नियुक्त किया गया है?
(A) अभिषेक बच्चन
(B) रणवीर कपूर
(C) विक्की कौशल
(D) आयुष्मान खुराना

15. 'कोविड-19' महामारी के समय में, निम्न में से किस एक्ट के तहत, भारत सरकार ने फेस मास्क व सेनेटाईजर अनिवार्य वस्तु घोषित की है?
(A) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019
(B) महामारी अधिनियम, 1897
(C) भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम, 2016
(D) आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955

16. निम्नलिखित में से कौनसा प्रदेश 'रोटी का डलिया' कहा जाता है?
(A) भूमध्यरेखीय प्रदेश
(B) मानसून प्रदेश
(C) सवाना घासभूमि
(D) शीतोष्ण घासभूमि

17. निम्नलिखित राज्यों में से कौनसा एक राज्य पंचायती राज स्थापित करने वाला प्रथम राज्य था?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) बिहार

18. निम्नलिखित में से कौनसा भारत का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र है?
(A) झरिया
(B) रानीगंज
(C) बोकारो
(D) गिरीडीह

19. नागार्जुन स्तूप का निर्माण किस युग में हुआ?
(A) कुषाण युग
(B) मौर्य युग
(C) गुप्त युग
(D) गुप्तोत्तर युग

20. निम्नलिखित में से किस राजवंश ने वैष्णव धर्म को संरक्षण प्रदान किया?
(A) मौर्य
(B) कुषाण
(C) गुप्त
(D) शिशुनाग

Also Read: CDS Question Papers 2021 with Solution

21. कोरोना की स्पूतनिक वेक्सीन निम्नांकित में से किस देश द्वारा विकसित की गई है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) रूस
(D) कनाडा

22. इण्डियन नेशनल कांग्रेस ने किस अधिवेशन में 'पूर्ण स्वराज' का प्रस्ताव अंगीकार किया?
(A) कलकत्ता
(B) लाहौर
(C) मद्रास
(D) लखनऊ

23. प्रश्न चिह्न को प्रतिस्थापित कीजिए एवं दी गई आकृति श्रेणी को पूर्ण कीजिए
Ans : (C)

24. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति आयु क्या है?
(A) 60 वर्ष
(B) 62 वर्ष
(C) 65 वर्ष
(D) 70 वर्ष

25. शुंग राजवंश का अन्तिम शासक कौन था?
(A) पुलिन्द
(B) अन्ध्रक
(C) देवभूति
(D) वासुमित्र

26. लानोस घास के मैदान पाये जाते हैं?
(A) अर्जेन्टीना में
(B) वेनेजुएला में
(C) पराग्वे में
(D) ब्राजील में

27. भारत में कँजली आर्द्रभूमि क्षेत्र ....... राज्य में स्थित है.
(A) पंजाब
(B) राजस्थान
(C) तमिलनाडु
(D) गुजरात

28. निम्नलिखित में से कौनसा आन्दोलन सीधे तौर पर असहयोग आन्दोलन से प्रभावित था?
(A) खेड़ा का किसान आन्दोलन
(B) चम्पारण का किसान आन्दोलन
(C) रायबरेली एवं फैजाबाद का किसान आन्दोलन
(D) बारडोली का किसान आन्दोलन

29. भूपर्पटी में सर्वाधिक बहुलता में (भार द्वारा) उपस्थित तत्व है
(A) नाइट्रोजन
(B) कार्बन
(C) ऑक्सीजन
(D) हाइड्रोजन

30. दिल्ली सल्तनत के शासक के रूप में रजिया सुल्तान का उत्तराधिकारी कौन बना?
(A) बहराम शाह
(B) मसूद शाह
(C) नासिरुद्दीन महमूद
(D) बलबन

31. हरीदास जयन्ती प्रतिवर्ष कहाँ मनाई जाती है?
(A) मथुरा
(B) बनारस
(C) वृन्दावन
(D) झाँसी

32. एक तस्वीर की तरफ इशारा करते हुए एक आदमी अपने दोस्त को बताता है कि "वह मेरे पिता की पत्नी के इकलौते बेटे की बेटी है." तस्वीर वाली लड़की का आदमी से क्या रिश्ता है ?
(A) पुत्री
(B) भतीजी
(C) माँ
(D) बहन

33. निम्नलिखित में से किस शहर में भारत का पहला अंडरवाटर मेट्रो प्रोजेक्ट, जिसकी शुरूआत मार्च 2022 से होगी?
(A) मुम्बई
(B) कन्नर
(C) कोलकाता
(D) कोच्चि

34. यदि काले को लाल कहा जाता है, लाल को पीला कहा जाता है, पीले को नीला कहा जाता है, नीले को हरा कहा जाता है, तो आसमान का रंग क्या है?
(A) हरा
(B) नीला
(C) पीला
(D) लाल

35. 1857 की क्रान्ति का सर्वाधिक दुष्प्रभाव क्या था?
(A) हिन्दू और मुसलमानों के बीच साम्प्रदायिक विभाजन में वृद्धि
(B) कम्पनी से क्राउन को शक्ति का स्थानांतरण
(C) सेना की चौकसी में वृद्धि
(D) स्थानीय राजाओं का शासन में महत्व कम हुआ

36. प्री कैम्ब्रियन युग की चट्टानें पाई जाती है
(A) अरावली में
(B) पश्चिमी घाट में
(C) गोण्डवाना में
(D) शिवालिक में

37. सिन्धु घाटी सभ्यता के निम्नलिखित स्थलों में से कौनसा एक स्थल गुजरात में स्थित है?
(A) कालीबंगा
(B) बनवाली
(C) रोपड़
(D) लोथल

38. प्रमुख गरीबी निवारण पहल ‘जीविका' से सम्बन्धित पहलू कौनसा है?
(A) मानव व सामाजिक पूँजी
(B) नवाचार
(C) आजीविका प्रोत्साहन
(D) बाजार कड़ियाँ

39. सविनय अवज्ञा आंदोलन किस घटना से पहले घटित हुआ?
(A) डांडी मार्च (यात्रा)
(B) गांधी-इरविन समझौता
(C) क्रिप्स मिशन की असफलता
(D) पूर्ण स्वराज की घोषणा का संकल्प

40. निम्नलिखित में से कौनसा सही मिलान नहीं है?
(A) विटामिन A - रतौंधी
(B) विटामिन B12 - बेरी बेरी
(C) विटामिन E – मांसपेशीय कमजोरी
(D) विटामिन K - खून का थक्का

41. निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध 'रेशम कीटों' से है?
(A) सेरीकल्चर
(B) ऐपीकल्चर
(C) हाइड्रोपोनिक्स
(D) ऐरोपोनिक्स

42. भारत में किस वर्ष में योजना आयोग की स्थापना की गई थी?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1953

43. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति है
(A) दोलित्र
(B) प्रवर्धक
(C) दिष्टकारी
(D) फिल्टर

44. नीति आयोग ने शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में रूपान्तरण हेतु, राज्य सरकारों के साथ कौनसी योजना शुरू की है?
(A) शिक्षा और स्वास्थ्य प्रोग्राम
(B) शिक्षा और स्वास्थ्य नवप्रर्वतन प्रोग्राम
(C) साथ (SATH) प्रोग्राम
(D) स्वास्थ्य के साथ शिक्षा योजना

45. 'धारावी' मलिन बस्ती किस शहर में स्थित है?
(A) दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) ढाका
(D) कोलंबो

46. निम्नलिखित में से कौनसा देश "भारत का लघु" रूप कहलाता है?
(A) बाली
(B) थाइलैण्ड
(C) मॉरिशस
(D) वियतनाम

47. निम्नलिखित में से किस शहर में गृह मंत्रालय ने भारत की पहली साइबर अपराध निरोधक इकाई की 'आश्वस्त' शुरूआत की है
(A) जयपुर
(B) इंदौर
(C) पुणे
(D) गांधीनगर

48. दी गई आकृति का दर्पण प्रतिबिम्ब ज्ञात कीजिए


Ans : (C)

49. दिए गए शब्दों को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में व्यवस्थित कीजिए और उसे चुनिए, जो मध्य में आता है
1. Sound 2. Socks 3. Shock 4. Snooker 5. Sharp
(A) Shock
(B) Socks
(C) Snooker
(D) Sound

50. 'प्लान्ट टिशू कल्चर' के पिता हैं
(A) आर. मिश्रा
(B) हेबरलैण्ड
(C) बट्लर
(D) हरबेट बोयर





भाग-ब हिन्दी

51. निम्नलिखित में से कौनसा वाक्य अशुद्ध
(A) पिताजी ने मुझसे कहा
(B) वे अच्छे डॉक्टर हैं
(C) मीरां एक प्रसिद्ध कवि थी
(D) वह शहर से सामान लाकर बेचता

52. 'कटि और श्रोणि' शब्द निम्नलिखित में से किस अंग के पर्यायवाची हैं?
(A) हाथ
(B) मस्तक
(C) कमर
(D) कान

53. 'जो पहले जन्मा हो' वाक्यांश के अर्थ को स्पष्ट करने वाला उचित शब्द है
(A) अग्रज
(B) अगोचर
(C) अगाध
(D) अथाह

54. 'दुर्लघ्य' शब्द के लिए निम्नलिखित में से कौनसा वाक्यांश उपयुक्त होगा?
(A) जहाँ जाना कठिन हो
(B) जहाँ जाना सरल हो
(C) जहाँ जाना असंभव हो
(D) जिसे पार करना कठिन हो

55. निम्नलिखित में से कौनसा वाक्य अशुद्ध है?
(A) गेंद का आकार गोल है
(B) इस पुस्तक में दस अधयाय हैं
(C) वह आम खा रहा है
(D) वहाँ सभी वर्गों के लोग उपस्थित

56. निम्नलिखित में से वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है
(A) आगामी
(B) अन्त्यक्षरी
(C) अशीर्वाद
(D) अहार

57. निम्नलिखित में से किस युग्म में सही विलोम शब्द का प्रयोग नहीं हुआ है?
(A) लाभ – हानि
(B) इच्छा – अनिच्छा
(C) बंधन – मुक्ति
(D) जय – विजय

58. निम्नलिखित में से वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द कौनसा है?
(A) समर्पण
(B) समिक्षा
(C) सन्मान
(D) संसारिक

59. निम्नलिखित में से भौंरा' का तत्सम है
(A) भू
(B) भ्रमर
(C) अभ्यन्तर
(D) अपि

60. निम्नलिखित में से 'वरदान' शब्द का विलोम है
(A) सदाचार
(B) नूतन
(C) अभिशाप
(D) साकार

61. निम्नलिखित में से 'तरुण' शब्द का विलोम है
(A) कृश
(B) वृद्ध
(C) अतद्वत
(D) दक्ष

62. निम्नलिखित में से कौनसे समूह के सभी शब्द 'गंगा' के पर्यायवाची हैं?
(A) वीचि, नीर, शक्र
(B) सुरसरि, मंदाकिनी, त्रिपथगा
(C) विष्णुपदी, पयस्विनी, कालिन्दी
(D) सुरधुनी, सूर्यजा, अक्रजा

63. निम्नलिखित में से 'मेह' शब्द का तत्सम रूप कौनसा है?
(A) माघ
(B) मेघ
(C) माह
(D) मात्र

64. कौनसा विलोम युग्म सही नहीं है?
(A) दिवा दिन
(B) तरल ठोस
(C) तामसिक सात्विक
(D) जंगम स्थावर

65. 'अतिथि' शब्द का सही विलोम क्या है?
(A) आतिथेय
(B) मेहमान
(C) आगंतुक
(D) आतिथ्य

66. निम्नलिखित में से कौनसा वाक्य अशुद्ध
(A) आपके प्रश्न का समाधान मेरे पास
(B) देश में अराजकता बढ़ गई है
(C) वह प्रातःकाल टहलता है
(D) प्रत्येक बच्चे को चार केले दे दो

67. निम्नलिखित में 'व्यष्टि' शब्द का विलोम कौनसा है?
(A) पुष्टि
(B) समष्टि
(C) तुष्टि
(D) मुष्टि

68. निम्नलिखित में से 'अज्ञ' शब्द के लिए उचित वाक्यांश का चयन कीजिए
(A) जो सब कुछ जानता हो
(B) जो कुछ न जानता हो
(C) जो चिंतन करने योग्य न हो
(D) जो नियमानुकूल न हो

69. निम्नलिखित में से वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द है
(A) भगवान्
(B) शोशक
(C) मूल्यवान्
(D) विराट

70. विशेषण की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौनसा वाक्य अशुद्ध है?
(A) इस वर्ष अधिक वर्षा के कारण फसल नष्ट हो गई
(B) भगवान बुरे लोगों की बुरी कुदृष्टि से बचाए
(C) वे अपना भावी जीवन यहीं बिताएँगे
(D) अधिकांश लोगों का यही विचार है

71. निम्नलिखित में से 'तत्सम' शब्द है
(A) व्याध्र
 (B) बाजा
(C) बात
(D) बिजली

72. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है
(A) कितना गठित शरीर है
(B) राजा दशरथ के चार पुत्र और एक पुत्री थे
(C) टेलीफोन का आविष्कार किसने किया
(D) मैंने गुरु का दर्शन किया

73. निम्नलिखित में से 'गृह' का पर्यायवाची नहीं है
(A) भवन
(B) भद्रा
(C) आलय
(D) निकेतन

74. निम्नलिखित में से 'शेर' का पर्यायवाची नहीं है
(A) मृगराज
(B) शार्दूल
(C) हस्ती
(D) नाहर

75. निम्नलिखित में कौनसा शब्द 'बिजली' का पर्याय नहीं है?
(A) तड़ित
(B) श्लाघा
(C) चपला
(D) सौदामिनी

76. निम्नलिखित में से 'अतिवृष्टि' शब्द का विलोम है
(A) सृष्टि
(B) उपजाऊ
(C) अनावृष्टि
(D) दृष्टि

77. निम्नलिखित में से 'सार्वजनिक' शब्द के लिए कौनसा वाक्यांश उपयुक्त होगा?
(A) सब देशों में होने वाला
(B) सर्व साधारण से सम्बन्धित
(C) साहित्य से सम्बन्धित
(D) समूह से सम्बन्धित

78. निम्नलिखित में तत्सम शब्द का चयन कीजिए
(A) भौंरा
(B) आँवला
(C) उपालम्भ
(D) सूई

79. निम्नलिखित में से 'तद्भव' शब्द है
(A) स्वामी
(B) सर्प
(C) अस्थि
(D) हाथ

80. कौनसे समूह में 'तत्सम तद्भव' शब्दों का सही युग्म नहीं है?
(A) अर्द्ध आधा
(B) धूम धुआँ
(C) भ्रमर भौंरा
(D) हरिद्रा हँसी

Also Read: CGPSC 2020 Pre Question Paper with Answers

81. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द 'खल' का विलोम होगा?
(A) पतन
(B) सौम्य
(C) विज्ञ
(D) सज्जन

82. किस विकल्प में तत्सम शब्द का तद्भव नहीं है?
(A) स्पर्श – छूना
(B) राज्ञी – रानी
(C) श्रेष्ठी – सेठ
(D) शृगाल – सियार

83. निम्नलिखित में से वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है
(A) परीश्रम
(B) परिषद
(C) पड़ौसी
(D) परिमार्जित

84. निम्नलिखित में से वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द है
(A) तिथि
(B) नीति
(C) परिवार
(D) पूर्ती

85. निम्नलिखित में से किस समूह में सही विलोम शब्द नहीं है?
(A) यश – अपयश
(B) मूढ़ – ज्ञानी
(C) निर्माण – रचना
(D) लौकिक – अलौकिक

86. निम्नलिखित में से 'नौका' का पर्यायवाची है
(A) तरणी
(B) दारा
(C) भर्ता
(D) वात

87. निम्नलिखित में से 'पत्थर' शब्द का पर्यायवाची नहीं है
(A) प्रस्तर
(B) पाहन
(C) पर्ण
(D) पाषाण

88. निम्नलिखित में किस वाक्यांश के लिए सही शब्द का प्रयोग हुआ है?
(A) जो सब कुछ जानता हो – अल्पज्ञ
(B) शक्ति की उपासना करने वाला - शाक्त
(C) शिव का उपासक - वैष्णव
(D) जो हमेशा रहे – क्षणभंगुर

89. निम्नलिखित में से 'अनुगामी' शब्द के लिए कौनसा वाक्यांश प्रयुक्त होगा?
(A) अनुसरण करने योग्य
(B) अनुकरण करने योग्य
(C) अनुगमन करने वाला
(D) धीरे-धीरे चलने वाला

90. निम्नलिखित में कौनसा तत्सम तद्भव युग्म सही नहीं है?
(A) यव – जौ
(B) शकट – छकडा
(C) कपर्दिका – कौडी
(D) जीर्ण – शीर्ण

91. निम्नलिखित में कौनसा तद्भव तत्सम युग्म अनुपयुक्त है?
(A) रस्सी – रज्जु
(B) दियासलाई – माचिस
(C) तिनका – तृण
(D) पीठ – पृष्ठ

92. निम्नलिखित में से 'चन्द्र' का पर्यायवाची
(A) मयंक
(B) रजनीचर
(C) खनक
(D) अम्बु

93. निम्नलिखित में से कौनसा 'ईश्वर' का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(A) परमात्मा
(B) जगदीश
(C) प्रभु
(D) देवराज

94. 'जो व्यक्ति विदेश में रहता हो.' वाक्यांश के लिए सही शब्द होगा
(A) अनिवार्य
(B) अशक्य
(C) अप्रवासी
(D) अंतेवासी

95. किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं?
(A) दुस्साध्य, त्रैमासिक, तिलांजलि, द्वन्द्व
(B) नाँव, तण, ध्यातत्य, निरावयव
(C) पिपीलिका, नृशंस, घनिष्ट, शांती
(D) श्रृंखला, वैमनस्य, विरहणी, शिवर

96. निम्नलिखित में कौनसा शब्द 'प्रकाश' का पर्याय नहीं है?
(A) प्रभा
(B) ज्योति
(C) दीप्ति
(D) नंदिनी

97. निम्नलिखित में से ‘कदली' शब्द का तद्भव रूप कौनसा है?
(A) कर्तरी
(B) केला
(C) कोण
(D) केवड़ा

98. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सही विलोम का प्रयोग हुआ है?
(A) अनुलोम – अनुकूल
(B) कृत्रिम – कृपा
(C) सापेक्ष - निरपेक्ष
(D) स्वस्थ - प्रसन्न

99. 'आदि से अंत तक' के लिए निम्न लिखित में से कौनसा शब्द उपयुक्त होगा?
(A) अप्रमेय
(B) आदयोपांत
(C) अपरिमित
(D) अंतिम

100. किस वाक्यांश के लिए सही शब्द नहीं लिखा गया है?
(A) जो शब्दों में व्यक्त न किया जा सके – अनिर्वचनीय
(B) जिसके प्रति गहरा लगाव हो – विरक्त
(C) जो क्षमा करने योग्य हो – क्षम्य
(D) जिसे रोका न गया हो – अनिरुद्ध
UP Legislative Assembly Solved Paper 2020 Download

Post a Comment

0 Comments