पुलित्जर पुरस्कार 2021 विजेताओं की सूची

Pulitzer Prize 2021

पुलित्जर पुरस्कार 2021 के विजेता (Pulitzer Prize 2021 Winner List in Hindi) : वर्ष 2021 के पुलित्जर पुरस्कारों की घोषणा 11 जून 2021 को की गई। यह पत्रकारिता के क्षेत्र में अमेरिका का सर्वोच्च पुरस्कार है। पहले यह पुरस्कारों की घोषणा 19 अप्रैल को घोषित होना था, लेकिन कोरोना के चलते इसे जून तक टाल दिया गया। भारतीय मूल की अमेरिकी पत्रकार मेघा राजगोपालन को भी पुलित्जर पुरस्कार से नवाजा गया है।



इस साल डार्नेला फ्रेजियर को स्पेशल साइटेशन दिया गया। उन्होंने मिनेसोटा में उस घटना को रिकॉर्ड किया था जिस दौरान अश्वेत-अमेरिकन जॉर्ज फ्लॉएड की जान चली गई थी। इसके बाद अमेरिका ही नहीं, दुनियाभर में नस्लीय हिंसा के विरोध में भारी प्रदर्शन हुए थे।

आइये जानते हैं किस-किस को मिला पुलित्जर पुरस्कार और किस विधा के लिए–

पत्रकारिता
ब्रेकिंग न्यूज रिपोर्टिंग : विजेता- स्टार ट्रिब्यून, मिनियापोलिस का स्टाफ
खोजी पत्रकारिता : विजेता- मैट रोशेलु, वेरनल कोलमैन, लॉरा क्रिमाल्डी, एवान एलन और द बोस्टन ग्लोब के ब्रेंडन मैकार्थी

व्याख्यात्मक रिपोर्टिंग
विजेता: अटलांटिक के एड योंग; एंड्रयू चुंग, लॉरेंस हर्ले, एंड्रिया जानुटा, जैमी डोडेल और रॉयटर्स के जैकी बॉट्स

स्थानीय रिपोर्टिंग
विजेता: ताम्पा बे टाइम्स के कैथलीन मैकग्रोरी और नील बेदी

राष्ट्रीय रिपोर्टिंग
विजेता: मार्शल प्रोजेक्ट के कर्मचारी, एएल डॉटकॉम, बर्मिंघम; इंडीस्टार, इंडियानापोलिस

अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टिंग
विजेता: भारतीय मूल की पत्रकार मेघा राजगोपालन, एलिसन किलिंग और बज़फीड न्यूज, न्यूयॉर्क के क्रिस्टो बुशचेक

फीचर लेखन
विजेता: नादजा ड्रोस्ट, फ्रीलांस योगदानकर्ता, द कैलिफोर्निया संडे मैगज़ीन; मिशेल एस जैक्सन, रनर की दुनिया के स्वतंत्र योगदानकर्ता





कमेंटरी
विजेता: रिचमंड टाइम्स-डिस्पैच के माइकल पॉल विलियम्स

आलोचना
विजेता: द न्यूयॉर्क टाइम्स के वेस्ली मॉरिस

संपादकीय लेखन
विजेता: लॉस एंजिल्स टाइम्स के रॉबर्ट ग्रीन

संपादकीय कार्टूनिंग
विजेता: एन/ए

ब्रेकिंग न्यूज फोटोग्राफी
विजेता: एसोसिएटेड प्रेस का फोटोग्राफी स्टाफ

फीचर फोटोग्राफी
विजेता: एसोसिएटेड प्रेस के एमिलियो मोरेनाटी

ऑडियो रिपोर्टिंग
विजेता: लिसा हेगन, क्रिस हैक्सेल, ग्राहम स्मिथ और नेशनल पब्लिक रेडियो के रॉबर्ट लिटिल

लोक सेवा
विजेता: द न्यूयॉर्क टाइम्स

पत्र, नाटक और संगीत
नाटक
विजेता: कटोरी हॉल द्वारा द हॉट विंग किंग

इतिहास
विजेता: फ्रैंचाइज: द गोल्डन आर्चेस इन ब्लैक अमेरिका मार्सिया चेटेलैन

जीवनी
विजेता: द डेड आर अराइजिंग: द लाइफ ऑफ मैल्कम एक्स लेट लेस पायने और तमारा पायने (लाइवराइट/ नॉर्टन) द्वारा

उपन्यास
विजेता: द नाइट वॉचमैन लुईस एर्ड्रिच (हार्पर)

कविता
विजेता: नताली डियाज द्वारा उत्तर औपनिवेशिक प्रेम कविता (ग्रेवॉल्फ प्रेस)

जनरल नोटिफिकेशन
विजेता: विलमिंगटन लाई: द मर्डरस कूप ऑफ 1898 एंड द राइज ऑफ व्हाइट सुपरमेसी डेविड जुचिनो (अटलांटिक मंथली प्रेस)

संगीत
विजेता: तानिया लियोन द्वारा स्ट्राइड (पीरम्यूजिक क्लासिकल)

बता दें कि पिछले साल 2020 में भारत के तीन पत्रकारों को पुलित्जर सम्मान से सम्मानित किया गया था। दार यासीन, मुख्तार खान और चन्नी आनंद को पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prize) मिला था। पत्रकारिता के क्षेत्र में सबसे बड़ा सम्मान पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prize) है। पत्रकारिता के क्षेत्र में पुलित्जर पुरस्कार सबसे पहले 1917 में दिया गया था।

Post a Comment

0 Comments