[Download] CGPSC 2020 Pre Question Paper with Answers PDF

CGPSC 2020 Question Paper with Answers

CGPSC Prelims Question Paper 2020 PDF: Chhattisgarh Public Service Commission (CGPSC) has conducted the State Service Examination (SSE) 2020 prelims exam on 14 February 2021, on February 9, 2020. After the exam, the CGPSC 2020 question paper with answers is now available. Only general knowledge questions are given here. If you want to read the full paper with an explanation. So download the PDF from the link given below.


छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CG PSC)
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 (एप्टिट्यूड टेस्ट पेपर-2)

63. निम्नलिखित में से किस वर्ण का उच्चारण ‘तालु' से होता है?
(A) र
(B) स
(C) ष
(D) श

64. 'जिसका मूल्य न आंका जा सके' वाक्यांश के लिए प्रयुक्त होने वाला एक शब्द क्या होगा?
(A) अमूल्य
(B) बहुमूल्य
(C) मूल्यवान
(D) मूल्यहीन

65. 'से' विभक्ति का प्रयोग किन दो कारकों में होता है?
(A) कर्म और करण
(B) करण और अपादान
(C) अपादान और अधिकरण
(D) अपादान और संप्रदान

66. 'अनासक्त' शब्द का सही संधि-विच्छेद क्या होगा?
(A) अ + नासक्त
(B) अन + असक्त
(C) अन् + आसक्त
(D) अना + सक्त

67. 'गृहकलह' शब्द का सही समास-विग्रह क्या होगा?
(A) गृह और कलह
(B) गृह से कलह
(C) गृह के लिए कलह
(D) गृह में कलह

68. 'खेत रहना' मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा?
(A) शहीद होना
(B) सफल होना
(C) निराश होना
(D) लाभांवित होना

69. 'नववर्ष मंगलमय हो' किस तरह का वाक्य है?
(A) विधानवाचक
(B) इच्छावाचक
(C) आज्ञावाचक
(D) संकेतवाचक

70. 'हिंदी साहित्य का इतिहास लिखने वाले प्रथम लेखक कौन थे?
(A) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(B) शिवसिंह सेंगर
(C) जॉर्ज ग्रियर्सन
(D) गार्सा द तॉसी

71. 'उससे दौड़ा नहीं जाता' वाक्य में कौन-सा वाच्य है?
(A) कर्तृवाच्य
(B) कर्मवाच्य
(C) भाववाच्य
(D) इनमें से कोई नहीं

72. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है?
(A) बात
(B) रात
(C) आय
(D) व्यय

73. तत्सम शब्द 'अप्सरा' का छत्तीसगढ़ी तद्भव रूप है :
(A) अपसरा
(B) आपसरा
(C) अपछरा
(D) अवसरा

74. छत्तीसगढ़ी शब्द 'कोनो' सर्वनाम है :
(A) पुरुषवाचक
(B) निश्चयवाचक
(C) संबंधवाचक
(D) अनिश्चयवाचक

75. क्रिया के रूपांतरण को कहते हैं
(A) विशेषण
(B) सर्वनाम
(C) वाच्य
(D) कारक

76. 'लहुटना' का भाववाचक संज्ञा होगी—
(A) लहुटो
(B) लहुटई
(C) लहरिया
(D) लहटना

77. सकर्मक क्रिया है :
(A) बबिता रोटी खा रही है
(B) वह रो रहा है
(C) राम मनन कर रहा है
(D) गीता नाच रही है

78. माटी तन कच्चा है काया।
सपना सॉही जिनगी हे छाया।। ?
उपरोक्त पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है?
(A) छेकानुप्रास
(B) श्रुत्यानुप्रास
(C) वृत्यानुप्रास
(D) अंत्यानुप्रास

79. 'ओहर' क्या है?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) क्रिया



80. इनमें से कौन देशज शब्द है?
(A) दीपक
(B) आम
(C) टपरा
(D) गमला

81. 'झठर्रा' विशेषण शब्द का भेद है–
(A) सार्वनामिक विशेषण
(B) गुणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) परिमाणबोधक विशेषण

82. इनमें से 'द्वंद समास' का उदाहरण कौन-सा है?
(A) तिरलोक
(B) बरा साँहारी
(C) तिरलोचन
(D) राउत नाचा

83. 'सुंदर' का विशेषण शब्द है–
(A) सुग्गर
(B) सुग्घर
(C) सुघ्घर
(D) सुघर

84. निम्नलिखित में स्त्रीलिंग शब्द कौन-सा है?
(A) उनामा
(B) धान
(C) कुरिया
(D) कोलिहा

85. 'सुतइया' छत्तीसगढ़ी शब्द में प्रत्यय जुड़ा है
(A) अन
(B) अइ
(C) अइया
(D) अना

86. निम्नलिखित में से छत्तीसगढ़ी देशज शब्द है–
(A) लैंप
(B) इसतिरी
(C) मधुरस
(D) सैकयी

87. प्रश्नवाचक सर्वनाम नहीं है–
(A) कोन्हों
(B) कावर
(C) कतका
(D) काकर

88. 'बिसराइन' में प्रत्यय है–
(A) राइन
(A) बिस
(C) अइ
(D) अइन

89. बोकरा-छेरी में कौन-सा समास है?
(A) कर्मधारय
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) द्वंद

90. इनमें से भाववाचक संज्ञा है–
(A) मुसवा
(B) लइका
(C) मया
(D) कोरी

91. घनसियाम में समास है–
(A) कर्मधारय
(B) बहुव्रीहि
(C) द्वंद
(D) द्विगु

92. 'रँधनी खोली' में कौन-सा समास है?
(A) द्वंद समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) कर्मधारय समास
(D) तत्पुरुष समास

93. 'मैं जा रहा हूं/रही हूं' का सही छत्तीसगढ़ी रूप है।
(A) मैं जाथौं
(B) मैं हा जाथौं
(C) मैं हा जात हौं
(D) मैं जातेंव

94. भाषावैज्ञानिकों ने हिंदी भाषा को कितनी उपभाषाओं में बांटा है?
(A) 5
(B) 7
(C) 9
(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

95. छत्तीसगढ़ी भाषा इनमें से किसके अंतर्गत पड़ती है?
(A) पश्चिमी हिंदी
(B) पूर्वी हिंदी
(C) पहाड़ी हिंदी
(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

96. 'वह बालक रोता है' वाक्य में 'वह' शब्द क्या है?
(A) संज्ञा
(B) क्रिया
(C) विशेषण
(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

97. 'नाग' शब्द का एक अर्थ होता है-'सर्प'। इस शब्द का दूसरा अर्थ क्या होता है?
(A) बकरा
(B) गघा
(C) घोड़ा
(D) हाथी

98. हिंदी में प्रयुक्त होने वाले संस्कृत के मूल शब्दों को क्या कहा जाता है?
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

99. 'मूक' का सही विलोम शब्द क्या होगा?
(A) बधिर
(B) वाचाल
(C) शूक
(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

100. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द शुद्ध है?
(A) नि:जीव
(B) निरजीव
(C) निर्जीव
(D) निर्जिव

14 फरवरी 2021 को आयोजित हुआ CGPSC 2020 के प्रश्न पत्र को नीचे दिये लिंक से download  कर सकते हैं। इसमें आपको सभी प्रश्नों के साथ व्याख्या सहित उत्तर दिया गया है। स्वयं पढ़े और दोस्तों को शेयर करें।

CGPSC 2020 Pre Question Paper with Answers PDF Download

Post a Comment

0 Comments