100+ विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधित प्रश्न | Science and Technology Questions in Hindi

Science and technology quiz

विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रश्नोत्तरी (Science and Technology Quiz) : सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में विज्ञान और प्रौद्योगिकी एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसपर अनेक प्रश्न बार बार पूछे जाते रहे है। साइंस जीके क्वेश्चन हिंदी, विज्ञान जीके क्विज टेस्ट के लिए यहां दिये गये सामान्य ज्ञान (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी) के प्रश्न आपको यूपीएससी, एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा या अन्य परीक्षाओं में सफलता दिलाते है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधित प्रश्न लगभग हर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं चाहे वह राज्य स्तरीय परीक्षा हो या केंद्र सरकार से सम्बन्धित परीक्षाएं हों। विज्ञान के क्विज, प्रश्नात्तरी एवं विस्तृत जानकारी हेतु आप इस वेबसाइट का मार्गदर्शन कर सकते हैं और किसी भी परीक्षा में सफलता अर्जित कर सकते हैं। यहां विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित हर प्रकार के प्रश्न-उत्तर, क्विज, प्रश्नोत्तर, इत्यादि उपलब्ध हैं।

1. भारत में अंतरिक्ष आयोग तथा अंतरिक्ष विभाग की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1956 में
(B) 1662 में
(C) 1969 में
(D) 1972 में

2. परमाणु ऊर्जा विभाग का कब सृजन हुआ था?
(A) सन् 1948 में
(B) सन् 1950 में
(C) सन् 1956 में
(D) सन् 1962 में

3. थुंबा में रॉकेट प्रक्षेपण केंद्र की स्थापना कब हुई?
(A) 1962 में
(B) 1963 में
(C) 1965 में
(D) 1967 में

4. भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम में 'ग्रासैट' किस अवधारणा का द्योतक है?
(A) ग्रामीणों को शिक्षित करने के लिए प्रस्तावित उपग्रह
(B) ग्रामीण क्षेत्रों में मौसम सम्बन्धी जानकारियों के वितरण के उद्देश्य से प्रस्तावित उपग्रह
(C) ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के लोगों में दूरसंचार सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रस्तावित उपग्रह
(D) उपर्युक्त सभी

5. भारत में अंतरिक्ष कार्यक्रमों से संबंधित अनुसंधान कार्य मुख्य रूप से कहां संपादित किए जाते हैं?
(A) भौतिकी अनुसंधान प्रयोगशाला, अहमदाबाद
(B) अंतरिक्ष भौतिकी प्रयोगशाला, तिरुवनन्तपुरम
(C) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, बंगलुरु
(D) उपर्युक्त सभी

6. राष्ट्रीय दूर संवेदी एजेंसी उपग्रह से प्राप्त आंकड़ों का उपयोग कर पृथ्वी के संसाधनों की पहचान, वर्गीकरण और निगरानी का कार्य कौन करता है?
(A) तिरुपति
(B) हासन
(C) बेंगलुरू
(D) हैदराबाद

7. इंसेट उपग्रहों के प्रचालन का कार्य कहां से संपादित होता है?
(A) स्पेस एप्लीकेशन सेंटर, अहमदाबाद
(B) मास्टर कण्ट्रोल फैसिलिटी, हासन
(C) विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र, तिरुवनंतपुरम
(D) इसरो उपग्रह केंद्र, बेंगलुरू

8. भारत का पहला रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट कहां से छोड़ा गया था?
(A) बैकानूर से
(B) केप कैनेडी से
(C) फ्रेंच गुयाना से
(D) श्रीहरिकोटा से

9. क्रायोजेनिक इंजन का प्रयोग किसमें किया जाता है?
(A) परमाणु भट्टी में
(B) तीव्र रेल इंजन के रूप में
(C) बोइंग में
(D) स्पेश शटल में

10. भारत के इंसेट 1-डी का प्रक्षेपण कब किया गया था?
(A) 10 जून, 1990 को
(B) 12 जून, 1990 को
(C) 13 जून, 1990 को
(D) 15 जून, 1990 को

11. इसरो का मुख्य कार्यालय कहां है?
(A) बेंगलुरू में
(B) दिल्ली में
(C) अहमदाबाद में
(D) तिरुवनंतपुरम में

12. इसरो भारत सरकार के किस विभाग की अनुसंधान शाखा है?
(A) रक्षा विभाग का
(B) कृषि मंत्रालय का
(C) मौसम विभाग का
(D) अंतरिक्ष विभाग का

13. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान समिति का गठन कब किया गया?
(A) सन् 1957 में
(B) सन् 1962 में
(C) सन् 1966 में
(D) सन् 1969 में

14. 1962 में गठित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान समिति के चेयरमैन कौन थे?
(A) डॉ. शांतिस्वरूप भटनागर
(B) डॉ. एच.जे. भाभा
(C) डॉ. विक्रम साराभाई
(D) डॉ. एम.एस. स्वानीनाथन

15. इसरो, अंतरिक्ष आयोग व अंतरिक्ष विभाग कब अस्तित्व में आए?
(A) 1963, 1965, 1963 में
(B) 1969, 1972, 1972 में
(C) 1963, 1965, 1969 में
(D) 1969, 1972, 1975 में

16. उन्नत किस्म का रेडियोमीटर VHRR सबसे पहले किसमें लगाया गया?
(A) INSAT-1B में
(B) INSAT-1C में
(C) INSAT-1D में
(D) INSAT-IE में

17. भारत के स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन का प्रथम सफल परीक्षण कब हुआ?
(A) बेंगलुरू में 1996 में
(B) महेन्द्रगिरि में 1996 में
(C) बेंगलुरू में 1998 में
(D) महेंद्रगिरि में 1998 में

18. उपग्रह 'आर्यभट्ट' का प्रक्षेपण कहां से कराया गया?
(A) भारत से
(B) जापान से
(C) सोवियत संघ से
(D) अमेरिका से

19. भास्कर-I उपग्रह का डिजाइन व निर्माण किसने किया था?
(A) ISRO ने
(B) UNEP ने
(C) WHO ने
(D) NASA ने

20. रोहिणी RSD-1 का द्रव्यमान कितना था?
(A) 22 किग्रा
(B) 32 किग्रा
(C) 42 किग्रा
(D) 52 किग्रा

21. भारत की बहुउद्देशीय उपग्रह श्रृंखला का नाम क्या है?
(A) APPLE
(B) INSAT
(C) ASLV
(D) SHAR

22. राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष में प्रवेश किस अभियान के तहत किया था?
(A) भारत-जापान संयुक्त अभियान के अंतर्गत
(B) भारत-अमेरिका संयुक्त अभियान के अंतर्गत
(C) भारत-सोवियत संयुक्त अभियान के अंतर्गत
(D) विशुद्ध भारतीय अभियान के अंतर्गत

23. इसरो का प्रमुख प्रक्षेपण केंद्र कहां है?
(A) INTRAC
(B) SHAR
(C) SAC
(D) ISAC

24. इसरो के प्रक्षेपण यानों तथा उपग्रह परियोजनाओं हेतु टेलिमेट्री नियंत्रण की सुविधा कौन प्रदान करता है?
(A) SAC
(B) ISAC
(C) VSSC
(D) INTRAC

25. विश्व में उपग्रह छोड़ने की क्षमता रखने वाले देशों की संख्या (भारत सहित) कितनी है?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8

26. पी.एस.एल.वी. के विकास का उद्देश्य क्या है?
(A) 1000 किग्रा द्रव्यमान वाले उपग्रहों की धुवीय सूर्य तुल्यकालिक कक्षा में स्थापना
(B) 1500 किग्रा द्रव्यमान वाले उपग्रहों की धुवीय भूस्थिर कक्षा में स्थापना
(C) 2500 किग्रा द्रव्यमान वाले उपग्रहों की भू तुल्यकालिक अंतरण कक्षा में स्थापना
(D) उपर्युक्त सभी

27. भारत के पहले उपग्रह का नाम क्या है?
(A) भास्कर
(B) रोहिणी
(C) आर्यभट्ट
(D) एप्पल

28. SITE कार्यक्रम चलाने के लिए किस देश के उपग्रहों की सहायता ली गई?
(A) जापान
(B) रूस
(C) अमेरिका
(D) फ्रांस

29. INSAT-1B कब तक क्रियाशील रहा था?
(A) 1982 से 1983 तक
(B) 1983 से 1990 तक
(C) 1984 में 1988 तक
(D) 1987 में 1994 तक

30. देश में निर्मित पहला बहुउद्देश्यीय उपग्रह कौन सा था?
(A) INSAT-1C
(B) INSAT-1D
(C) INSAT-2A
(D) इनमें से कोई नहीं



31. कल्पना चावला किस अंतरिक्ष शटल से अंतरिक्ष में गई थी?
(A) डेल्टा
(B) चैलेंजर
(C) एरियन
(D) कोलंबिया

32. टेलीफोनों या STD कालों की सुविधा किस उपग्रह की सहायता से उपलब्ध कराई गई?
(A) INSAT-1D
(B) INSAT-2A
(C) INSAT-2B
(D) INSAT-2C

33. मध्य एशिया, दक्षिणी एशिया व पश्चिम एशिया में दूरदर्शन का सीधा प्रसारण किससे संभव हुआ?
(A) INSAT-1D से
(B) INSAT-2A से
(C) INSAT-2B से
(D) INSAT-2C से

34. SITE कार्यक्रम किससे संबंधित है?
(A) मौसम विज्ञान से
(B) रक्षा कार्यक्रम से
(C) जन शिक्षा से
(D) दूरसंचार से

35. भारत का सर्वप्रथम स्वदेशी भूस्थैतिक उपग्रह कौनसा था?
(A) रोहिणी
(B) आर्यभट्ट
(C) ओशन सैट
(D) एप्पल

36. INSAT कार्यक्रम किसका उद्यम है?
(A) अंतरिक्ष विभाग का
(B) दूरसंचार विभाग का
(C) दूरदर्शन का
(D) इन सभी का

37. INSAT प्रणाली की निगरानी का दायित्व किस पर है?
(A) अंतरिक्ष विभाग का
(B) दूरसंचार विभाग का
(C) मौसम विभाग का
(D) इन सभी का

38. INSAT की प्रथम श्रृंखला में किन उपग्रहों ने ठोस काम किया?
(A) INSAT-1A, 1B
(B) INSAT-1B, 1C
(C) INSAT-1B, ID
(D) INSAT-1A, ID

39. दक्षिण एशियाई संचार उपग्रह जीसैट-9 का सफल प्रक्षेपण किस रॉकेट द्वारा किया गया?
(A)PSLVD-2
(B) PSLVC-12
(C) GSLV F-9
(D) GSLV K-5

40. संवर्द्धित उपग्रह प्रक्षेपण यान ASLV के यान कितने द्रव्यमान के उपग्रहों को निम्न भू-कक्षा में पहुँचा सकते हैं?
(A) 35-50 किग्रा
(B) 100-150 किग्रा
(C) 500-600 किग्रा
(D) 1000-1200 किग्रा

41. भारत सुदूर संवेदी उपग्रह प्रणाली विकसित करने वाला कौन से नंबर का देश है?
(A) चौथा
(B) पांचवा
(C) छठा
(D) सातवां

42. पहला स्वदेशी निर्मित प्रक्षेपण यान कौनसा है?
(A) ASLV-D4
(B) PSLV-D2
(C)PSLV-D3
(D) PSLV-C1

43. विश्व के प्रथम कृत्रिम उपग्रह 'स्पूतनिक' का पूरा नाम क्या है?
(A) कालमिक मारि स्पूतनिक
(B) कोमी येवान स्पूतनिक
(C) इवानोवो वास स्पूतनिक
(D) ईस्कूतू नेवी स्पूतनिक

44. श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित पहला रॉकेट कौन-सा था?
(A) रोहिणी-60
(B) रोहिणी-75
(C) रोहिणी-110
(D) रोहिणी-125

45. इसरो ने 2019 में शुरू किया अपना पहला सोलर मिशन का नाम क्या रखा?
(A) तेजस एल-1
(B) आदित्य एल-1
(C) रोहिणी एस-1
(D) सोलर एन-2

46. परमाणु ऊर्जा अधिनियम कब बना?
(A) सन् 1994 में
(B) सन् 1947 में
(C) सन् 1948 में
(D) सन् 1949 में

47. विश्व में उपग्रह छोड़ने की क्षमता रखने वाले देशों में भारत की स्थिति क्या है?
(A) पाँचवां स्थान
(B) दूसरा स्थान
(C) पहला स्थान
(D) सातवां स्थान

48. पृथ्वी के किस क्षेत्र को सर्वप्रथम परमाणु ऊर्जा मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया?
(A) आर्कटुटिक
(B) अंटार्कटिका
(C) ऑस्ट्रिया
(D) स्विट्जरलैंड

49. परमाणु ऊर्जा विभाग की स्थापना कब हुई?
(A) 1950 में
(B) 1954 में
(C) 1958 में
(D) 1960 में

50. भारत का प्रथम परमाणु बिजलीघर कहां प्रारंभ हुआ?
(A) रावतभाटा में
(B) नरोरा में
(C) तारापुर में
(D) काकरापारा में

51. परमाणु ऊर्जा विभाग का अनुसंधान और विकास कार्य कहां होता है?
(A) भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, ट्रॉम्बे
(B) इन्दिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र, कलपक्कम
(C) उच्च प्रौद्योगिकी केंद्र, इन्दौर
(D) उपर्युक्त सभी

52. ट्रॉम्बे में 1960 से एक 40 मेगावाट का अनुसंधान परमाणु रिएक्टर चालू किया गया था। इस रिएक्टर का क्या नाम था?
(A) साइरस
(B) मैग्लीना
(C) कामिनी
(D) जरलीना

53. अंटार्कटिका में भारत का दूसरा स्थायी केंद्र का नाम क्या है?
(A) उत्तरी गंगोत्री
(B) अनुराग
(C) बसेरा
(D) मैत्री

54. राष्ट्रीय केंद्र परिवर्तनीय ऊर्जा साइक्लोट्रोन केंद्र कहां स्थित है?
(A) ट्रॉम्बे में
(B) कलपक्कम में
(C) कोलकाता में
(D) इंदौर में

55. भारत का अंटार्कटिका अध्ययन केंद्र कहां स्थित है?
(A) मुंबई में
(B) गोवा में
(C) मंगलौर में
(D) मद्रास में

56. 'इंटरनेशनल फिजिशियन फॉर प्रिवेंशन ऑफ न्यूक्लियर वार' संस्था के संस्थापक कौन है?
(A) डॉ. जान एच. वैन ब्लैक एवं डॉ. डेविड हावेल
(B) डॉ. मेवो चाजोव डॉ. बर्नाडे लोअन
(C) डॉ. सीजर मिलस्टीन एवं डॉ. हुण्डले आर. हर्शवाच
(D) डॉ. स्टीवन वीनबर्ग एवं डॉ. शेल्डन एस. ग्लासाहाऊ

57. अंटार्कटिका में भारत का तीसरा कौनसा शोध संस्थान स्थापित किया गया?
(A) भारती
(B) वसुधा
(C) मैत्री
(D) गंगोत्री

58. वर्तमान में अंटार्कटिका में कितने देशों के शोध केंद्र स्थापित हैं?
(A) 25
(B) 28
(C) 30
(D) 34

59. कनाडा के सहयोग से कौन-सा परमाणु बिजलीघर बना?
(A) तारापुर
(B) नरोरा
(C) कलपक्कम
(D) रावतभाटा

60. भारतीय नाभिकीय ऊर्जा निगम की स्थापना कब हुई?
(A) 1982 में
(B) 1987 में
(C) 1989 में
(D) 1991 में


61. तारापुर परमाणु बिजलीघर से किन राज्यों को बिजली प्राप्त होती है?
(A) महाराष्ट्र और कर्नाटक
(B) महाराष्ट्र और केरल
(C) महाराष्ट्र और गुजरात
(D) महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश

62. भारत में कुल विद्युत् आपूर्ति में परमाणु विद्युत् ऊर्जा का कितने प्रतिशत योगदान है?
(A) 50%
(B) 70%
(C) लगभग 2%
(D) लगभग 18%

63. कर्नाटक में किस स्थान पर परमाणु बिजलीघर है?
(A) बेंगलुरू
(B) मंगलौर
(C) कैगा
(D) बेल्लारी

64. भारत का पहला परमाणु रिएक्टर अप्सरा कहां स्थित है?
(A) कोटा में
(B) नरोरा में
(C) ट्रॉम्बे में
(D) कलपक्कम में

65. भारत का पहला परमाणु रिएक्टर अप्सरा कब क्रियाशील हुआ?
(A) 1951 में
(B) 1954 में
(C) 1956 में
(D) 1960 में

66. संपूर्ण एशिया की पहली परमाणु भट्टी कौनसी थी?
(A) अप्सरा
(B) साइरस
(C) जरलीना
(D) पूर्णिमा

67. साइरस रिएक्टर किस देश के सहयोग से विकसित हुआ?
(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) कनाडा
(D) जापान

68. विरल खनिज सर्वेक्षण यूनिट की स्थापना कब हुई?
(A) दिल्ली में सन् 1938 में
(B) बंबई में सन् 1948 में
(C) दिल्ली में सन् 1949 में
(D) बंबई में सन् 1949 में

69. पोखरन किस राज्य में स्थित है?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) हिमाचल प्रदेश

70. आई.आर.एस. उपग्रह कितने दिन की पुनरावृत्ति पर आंकड़े प्रदान करते हैं?
(A) 15 दिन
(B) 14 दिन
(C) 12 दिन
(D) 11 दिन

71. भारत ने दूसरा परमाणु परीक्षण कब किया?
(A) 10 मई, 1998 को
(B) 11 मई, 1998 को
(C) 12 मई, 1998 को
(D) 16 मई, 1974 को

72. पोखरण प्रयोगों के पश्चात् भारत का विश्व के परमाणु शक्ति सम्पन्न देशों में कौन सा स्थान है?
(A) पांचवां
(B) छठवां
(C) सातवा
(D) आठवां

73. भारत में नाभिकीय ऊर्जा कार्यक्रम की नींव डालने का श्रेय किसको है?
(A) डॉ. अब्दुल कलाम को
(B) डॉ. विक्रम साराभाई को
(C) डॉ. होमी जहांगीर भाभा को
(D) डॉ. एस. एस. भटनागर को

74. कौन-सी संस्था परमाणु ऊर्जा विभाग में अधीन है?
(A) प्रगत औद्योगिक केंद्र, इन्दौर
(B) भारतीय पानी बोर्ड, मुंबई
(C) नाभिकीय ईंधन सम्मिश्रण, हैदराबाद
(D) इण्डियन रेअर अर्थस लिमिटेड, मुंबई

75. भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है?
(A) दिल्ली में
(B) हैदराबाद में
(C) ट्रॉम्बे में
(D) कोलकाता में

76. कलपक्कम में कौन-सी संस्था कार्यरत है?
(A) प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र
(B) परमाणु खनिज प्रभाग
(C) इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र
(D) परमाणु ऊर्जा शिक्षण संस्थान

77. थोरियम यूरेनियम-233 चक्र पर आधारित रिएक्टर कौनसा है?
(A) साइरस
(B) ध्रुव
(C) पूर्णिमा
(D) कामिनी

78. देश का पहला परमाणु बिजलीघर कहां क्रियाशील हुआ?
(A) बेंगलुरू में
(B) तारापुर में
(C) रावतभाटा में
(D) कलपक्कम में

79. किस परमाणु बिजलीघर के लिए ईंधन की आपूर्ति अमेरिका द्वारा की जाती है?
(A) तारापुर
(B) रावतभाटा
(C) कलपक्कम
(D) नरोरा

80. 'ऑपरेशन शक्ति 98' क्या है?
(A) पोखरण में 1998 में हुए परमाणु परीक्षण अभियान का
(B) भारतीय वायुसेना के एस.यू. 30 विमानों द्वारा किए गए युद्धाभ्यास का
(C) भारत के गृहमंत्री का जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद रोकने के लिए पूर्वगामी कार्यक्रम का
(D) सैन्य बलों द्वारा त्रिपुरा के उग्रवादियों के विरुद्ध की जाने वाली सैनिक कार्यवाही

81. नाभिकीय रिएक्टर और परमाणु बम में क्या अंतर है?
(A) नाभिकीय रिएक्टर से कोई श्रृंखला अभिक्रियांवित नहीं होती जबकि परमाणु बम में होती है।
(B) नाभिकीय रिएक्टर में श्रृंखला का अभिक्रियांवयन नियंत्रित होता
(C) नाभिकीय रिएक्टर में श्रृंखला का अभिक्रियांवयन नियंत्रित नहीं होता है।
(D) परमाणु बम नाभिकीय संलयन पर आधारित है जबकि नाभिकीय रिएक्टर में नाभिकीय विखंडन होता है।

82. टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान (TIFR) का गठन कब हुआ?
(A) सन् 1944 में
(B) सन् 1945 में
(C) सन् 1947 में
(D) सन् 1948 में

83. टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान (TIFR) की संस्थापना के लिए किसने धन दिया?
(A) ब्रिटिश सरकार ने
(B) दादा भाई नौरोजी ट्रस्ट ने
(C) अमेरिका ने
(D) दोराबजी ट्रस्ट ने

84. परमाणु ऊर्जा आयोग का गठन कब हुआ?
(A) 1994 में
(B) 1945 में
(C) 1947 में
(D) 1948 में

85. परमाणु ऊर्जा आयोग के गठन के समय कौन अध्यक्ष थे?
(A) डॉ. शान्तिस्वरूप भटनागर
(B) डॉ. राजेन्द्रप्रसाद
(C) डॉ. एच.जे. भाभा
(D) पं. जवाहरलाल नेहरू

86. 1998 में भारत द्वारा परीक्षित हाइड्रोजन बम की क्षमता कितनी थी?
(A) 43 किलोटन
(B) 15 किलोटन
(C) 0.2 किलोटन
(D) 1.2 किलोटन

87. 13 मई 1998 को किए गए विस्फोट कितनी क्षमता वाले थे?
(A) 0.2 किलोटन वाले
(B) 0.3 किलोटन वाले
(C) 0.5 किलोटन वाले
(D) 0.3 और 0.5 किलोटन वाले

88. कलपक्कम के 'फास्ट ब्रीड टेस्ट रिएक्टर' में कौन-सा शीतलक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(A) कार्बन डाइ-ऑक्साइड
(B) भारी जल
(C) समुद्री जल
(D) गालित सोडियम

89. उत्तर प्रदेश में दो परमाणु ऊर्जा इकाइयां कहां स्थापित है?
(A) हरिद्वार में
(B) मसूरी में
(C) नरोरा में
(D) नरेंद्र नगर में

90. सी.टी.बी.टी. (CTBT) का सीधा संबंध किस विषय से है?
(A) परमाणु शस्त्र के परीक्षण निषेध सम्बन्धी समझौता
(B) अंतर्राष्ट्रीय खेलकूद
(C) पशुओं का व्यापार
(D) बाल मजदूरी पर रोक

Post a Comment

0 Comments