सीडीएस परीक्षा 2021 का हल पेपर | UPSC CDS 1 Exam 2021 Solved Paper in Hindi

UPSC CDS 1 Exam 2021 Solved Paper in Hindi

UPSC CDS 1 Exam 2021 Question Paper:
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 7 फरवरी 2021 को संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा 2021 (UPSC CDS 1 2020) का आयोजन विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया। इसमें सामान्य ज्ञान के पेपर में कुल 120 प्रश्न पूछे गये थे। इसके सभी प्रश्नों की व्याख्या सहित देखने के लिए आप नीचे दी गई PDF को डाउनलोड करें। आगामी सीडीएस परीक्षा के पैटर्न का समझने में आपको मदद मिलेगी।

सीडीएस (CDS) परीक्षा 2021 (1) के 120 प्रश्नों का हल यहां नीचे दिया गया है। अगर आप प्रत्येक प्रश्न की व्याख्या सहित हल चाहते है। तो प्रश्न के आखिर में PDF डाउनलोड का लिंक दिया गया है। जहां से आप इसे डाउनलोड करके सभी प्रश्नों की व्याख्या देख सकते है।
 
सामान्य ज्ञान
1. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?
(A) वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद की गणना सामान्य कीमतों पर विभिन्न वर्षों के उत्पादन के मूल्यांकन के आधार पर की जाती है।
(B) सम्भाव्य सकल घरेलू उत्पाद वह वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद है, जिसका उत्पादन, अर्थव्यवस्था अपने संसाधनों का पूर्ण उपयोग करने की स्थिति में करती है।
(C) सांकेतिक सकल घरेलू उत्पाद की गणना स्थिर कीमतों पर विभिन्न वर्षों के उत्पादन के मूल्यांकन के आधार पर की जाती है। ✔
(D) प्रति व्यक्ति वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद, वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद को जनसंख्या से विभाजित करने पर प्राप्त अनुपात है।

2. नौकरी संबंधी रिक्तियों के क्षेत्रीय अथवा व्यावसायिक पैटर्न और कामगारों की उपलब्धता के पैटर्न में मेल न होने पर निम्नलिखित में से क्या परिणाम होता है?
(A) संरचनात्मक बेरोजगारी ✔
(B) प्रच्छन्न बेरोजगारी
(C) परिवर्तित बेरोजगारी
(D) चक्रीय बेरोजगारी

3. किसी अर्थव्यवस्था में ऐसी स्थिति को क्या कहते हैं, जहाँ त्वरित मुद्रास्फीति (कीमतों का बढ़ता स्तर) के साथ वृद्धि धीमी गति से हो?
(A) गतिरोध
(B) अपस्फीति
(C) स्फीति संबद्ध गतिरोध  ✔
(D) मंदी

4. सरकारी व्यय में वृद्धि से प्रेरित निजी निवेश व्यय में वृद्धि को क्या कहते हैं?
(A) (निजी निवेश का) अंतर्गमन (क्राउडिंग इन) ✔
(B) घाटे की वित्त व्यवस्था (डेफिसिट फाइनेन्सिंग)
(C) (निजी निवेश का) बहिर्गमन (क्राउडिंग आउट)
(D) (निजी निवेश का) भरमार से बाहर निकलना (पंपिंग आउट)

5. ऐसी परिसम्पत्ति या परिसम्पत्तियों को क्या कहते हैं, जिन्हें कोई उधारकर्ता किसी कर्ज की चुकौती की गारंटी स्वरूप गिरवी रखे?
(A) चेक
(B) समर्थक ऋणाधार ✔
(C) गारंटी कार्ड
(D) बांड

6. उस प्रतिशतता को क्या कहते हैं, जिसके द्वारा उधारकर्ता उधार ली गई राशि से अधिक राशि चुकाता है?
(A) बैंक दर
(B) सांकेतिक ब्याज दर ✔
(C) वास्तविक ब्याज दर
(D) ऋण की शर्ते

7. वर्ष 1931 के गांधी-इरविन समझौते से संबंधित निम्नलिखित कथनों में कौन-सा सही है?
(A) सरकार उन कैदियों को नहीं छोड़ेगी, जो अहिंसक रहे।
(B) सरकार उन कैदियों को नहीं छोड़ेगी, जो शराब और विदेशी-वस्त्र की दुकानों पर शांतिपूर्ण धरने पर बैठे थे।
(C) कांग्रेस 'सविनय अवज्ञा आंदोलन' के स्थगन के लिए सहमत नहीं हुई।
(D) कांग्रेस दूसरे गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए सहमत थी। ✔

8. वर्ष 1922 में 'भील सेवा मंडल' की स्थापना किसने की थी?
(A) दयाराम गिडुमल
(B) गुरुसदय दत्त
(C) धोंडो केशव कर्वे
(D) अमृतलाल विट्ठलदास ठक्कर ✔

9. वर्ष 1911 में, निम्नलिखित में से किसने भारत में अनिवार्य और नि:शुल्क प्राथमिक शिक्षा आरम्भ करने के लिए इम्पीरियल लेजिस्लेटिव काउन्सिल में विधेयक प्रस्तुत किया था?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) सर हारकोर्ट बटलर
(D) गोपाल कृष्ण गोखले ✔

10. 'भारत में दासत्व' से संबंधित 1843 ई. के अधिनियम-V के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है?
(A) इसके द्वारा स्वामियों को यह अधिकार दिया गया कि वे अपने दासों को स्वेच्छा से अपनी भूसम्पदा के लिए बँधुआ की तरह रख सकें।
(B) इसके द्वारा स्वामियों को अपने दासों पर दावा करने के लिए न्यायालय जाने से वंचित किया गया। ✔
(C) परित्याग के मामलों को सुलझाने के लिए न्यायालयों और स्वामियों ने संयुक्त रूप से कार्य किया।
(D) दास भूमि के स्वामी बन गए।

11. किस मराठा राजनेता ने 31 दिसंबर, 1802 को 'बसई (बसीन) संधि' पर हस्ताक्षर किए थे?
(A) बाजीराव द्वितीय ✔
(B) विठुजी होल्कर
(C) दौलत राव सिंधिया
(D) माधव राव नारायण

12. अमर-नायक प्रणाली किन भारतीय साम्राज्यिक शासकों की प्रमुख नवीन राजनीतिक खोज थी?
(A) चोल
(B) चालुक्य
(C) गुप्त
(D) विजयनगर ✔

13. किरन (प्रोत्साहन के माध्यम से अनुसंधान प्रगति में ज्ञान समावेश) किन महिला वैज्ञानिकों को अवसर प्रदान करने की एक पहल है?'
(A) जिन्होंने पारिवारिक कारणों से अपने करियर (पेशे) को बीच में छोड़ दिया। ✔
(B) जो जीव विज्ञान (लाइफ साइन्स) के क्षेत्र में नवीन अनुसन्धान कर रही हैं।
(C) जिनके पास विदेशों में स्थित प्रयोगशालाओं के साथ सहयोगी परियोजनाएँ हैं।
(D) जिनके पास नैनो-विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी नवीन परियोजनाएँ हैं।

14. निधि (NIDHI) निम्नलिखित में से किनके प्रोत्साहन के लिए सर्वसमावेशी योजना (अम्ब्रेला स्कीम) है?
(A) युवा एवं उच्चाकांक्षी नवप्रवर्तकों के लिए ✔
(B) वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए
(C) प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के लिए
(D) ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक शिक्षा के लिए

15. सौभाग्य स्कीम का उद्देश्य सर्वव्यापी रूप से क्या प्रदान करना है?
(A) LPG कनेक्शन
(B) घरों (हाउसहोल्ड) का विद्युतीकरण ✔
(C) प्राथमिक स्कूली शिक्षा
(D) जन-स्वास्थ्य बीमा

16. मिशन इंद्रधनुष का उद्देश्य है
(A) न्यूमोनिया के कारण होने वाली शिशु मृत्यु को कम करना।
(B) रोटावायरस के प्रभाव को कम करना।
(C) मातृक टिटेनस रोग को समाप्त करना।
(D) शिशुओं का पूर्ण प्रतिरक्षण। ✔

17. दीन दयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?
(A) यह एक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम है।
(B) यह गरीब परिवारों के ग्रामीण युवाओं के लिए है।
(C) इसका उद्देश्य मजदूरी रोजगार देना है।
(D) यह सरकारी एजेन्सियों द्वारा दिए जाने वाले कौशल प्रशिक्षण पर पूर्णरूप से निर्भर है। ✔

18. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना के बारे में सही है?
1. यह भारत सरकार की गरीबी कम करने सम्बन्धी कार्यनीति का हिस्सा है।
2. यह ग्रामीण विकास के लिए केन्द्र द्वारा प्रायोजित योजना है।
3. यह ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सम्पर्क प्रदान करती है।
कूट
(A) 1, 2 और 3 ✔
(B) 1 और 3
(C) 2 और 3
(D) 1 और 2

19. समुद्र में भारत की प्रादेशिक सीमा का विस्तार कहां तक है?
(A) 10 समुद्री मील
(B) 12 समुद्री मील ✔
(C) 14 समुद्री मील
(D) 15 समुद्री मील

20. निम्नलिखित में से कौन-सी शीत महासागरीय जलधारा है?
(A) ब्राजील जलधारा
(B) गल्फ स्ट्रीम
(C) उत्तरी विषुवतीय जलधारा
(D) कैलिफोर्निया जलधारा ✔

21. दी गई विशेषताओं के आधार पर मृदा के प्रकार की पहचान कीजिए
1. इनमें सूचना, लौह, मैग्नीशियम और ऐलुमिना प्रचुर मात्रा में होती हैं।
2. ये सामान्यतः मृत्तिकामय, गम्भीर और अपारगम्य होती हैं।
3. ये मुख्यत: महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात में पाई जाती हैं।
निम्न विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए 
(A) लैटेराइट मृदा
(B) लाल एवं पीत मृदा
(C) लवण मृदा
(D) काली मृदा ✔

22. अरेबिका, रोबस्टा और लाइबेरिका किसकी किस्में हैं?
(A) कॉफी ✔
(B) चाय
(C) गन्ना
(D) कपास

23. एल्युमिनियम का निर्माण किससे होता है?
(A) ताम्र अयस्क से
(B) बॉक्साइट अयस्क से ✔
(C) अभ्रक अयस्क से
(D) मैंगनीज अयस्क से

24. जापान को लौह-अयस्क के निर्यात के लिए निम्नलिखित समुद्री पत्तनों में से किसे महत्त्व मिला?
(A) काँडला
(B) एन्नोर
(C) कोच्चि
(D) मोरमुनाओं ✔

25. निम्नलिखित में से कौन-सा मुद्रा का कार्य नहीं है?
(A) विनिमय प्रक्रिया में मध्यस्थ के रूप में कार्य करना
(B) मूल्य-संचय के रूप में कार्य करना
(C) लेखा इकाई के रूप में प्रयुक्त
(D) उपभोग विनियमित करने के लिए प्रयुक्त ✔

26. वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद का सन्तुलन स्तर, सम्भाव्य सकल घरेलू उत्पाद से कम हो, तो उस स्थिति को क्या कहते हैं?
(A) मंदी अंतराल
(B) मुद्रास्फीति अंतराल ✔
(C) माँग-प्रेरित मुद्रास्फीति
(D) आपूर्ति-प्रेरित मुद्रास्फीति

27. सरकार की कुल प्राप्तियों से अधिक अतिरिक्त कुल व्यय, जिसमें ऋण शामिल नहीं है, क्या कहलाता है?
(A) प्राथमिक घाटा
(B) राजकोषीय घाटा ✔
(C) चालू घाटा
(D) पूँजीगत घाटा व पूजा

28. विनिमय दर एक मुद्रा के मूल्य को अन्य मुद्राओं के सापेक्ष दर्शाती है। मुद्रा की विनिमय-दर के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है?
(A) अस्थायी विनिमय दरें ऐसी दरें होती हैं, जिसमें सरकारें अपनी मुद्रा को खरीद कर या बेच कर हस्तक्षेप करती हैं।
(B) नियत विनिमय दरें ऐसी दरें होती हैं, जिन्हें सरकारी निर्णयों द्वारा नियत किया जाता है और जो सरकारी कार्यवाही द्वारा कायम रखी जाती हैं। ✔
(C) 'ब्रेटन वुड्स प्रणाली' के अंतर्गत विनिमय दरें सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के अनुसार जारी (फ्लोट) की जाती हैं।
(D) क्लासिकी स्वर्ण मानक के अंतर्गत विनिमय दरें, डॉलर की कीमत के अनुसार नियत की जाती हैं।

29. फ्रांस्वा बर्नियर किसके चिकित्सक थे?
(A) राजकुमार मुराद
(B) राजकुमारी जहाँआरा
(C) सम्राट शाहजहाँ
(D) राजकुमार दारा शिकोह ✔

30. निम्नलिखित में से कौन-सी ब्रिटिश फर्म सूरजमल-नागरमल ग्रुप ने ले ली थी?
(A) मैक्लियोड ✔
(B) ऑक्टेवियस स्टील
(C) डेवनपोर्ट
(D) एंड्रयू यूल

31. रैयतवाड़ी बंदोबस्त के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?
(A) रैयतवाड़ी बंदोबस्त दक्षिण और पश्चिमी भारत में अपनाया गया।
(B) सैद्धान्तिक रूप में रैयतवाड़ी रैयत और राज्य के बीच एक प्रत्यक्ष संविदा थी।
(C) यह एक कर-संविदा थी, जो सामान्यत: 30 वर्ष के लिए वैध थी।
(D) सैद्धान्तिक रूप में, इससे पूर्ववर्ती अभिजात-वर्ग अर्थात् जमींदार और अधिक मजबूत हुए तथा किसान वर्ग और अधिक कमजोर। ✔

32. ब्रिटिश भारतीय चिकित्सा सेवा (IMS) के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?
(A) IMS 1764 ई. में आरम्भ हुई।
(B) इसमें प्रतियोगी परीक्षा द्वारा स्वास्थ्य व्यवसायिकों की भर्ती की जाती थी। ✔
(C) IMS में भारतीयों को कभी प्रवेश नहीं दिया जाता था।
(D) प्रारम्भ में IMS सेना की देखभाल के लिए थी।

33. ईस्ट इंडिया कंपनी ने चीनी व्यापार का एकाधिकार कब खो दिया?
(A) 1813 ई.
(B) 1833 ई. ✔
(C) 1838 ई.
(D) 1860 ई.

34. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) प्रधानमंत्री ✔
(B) गृहमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) स्वास्थ्य मंत्री

35. संसद में 'निर्णायक मत' के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. अध्यक्ष अथवा उस रूप में कार्य करने वाला व्यक्ति यह मत देता है।
2. प्रथम बार मतदान के अतिरिक्त यह मत दिया जाता है।
3. मत बराबर होने की दशा में यह मत दिया जाता है।
4. यथास्थिति बनाए रखने के लिए हमेशा यह मत दिया जाता है।
कूट
(A) 1, 2 और 3
(B) 1 और 3 ✔
(C) 2 और 4
(D) केवल 3

36. भारत के राज्यक्षेत्र में विधि के समक्ष समता अथवा विधियों के समान संरक्षण की गारण्टी, भारत के संविधान के निम्नलिखित में किस अनुच्छेद के अन्तर्गत दी गई है?
(A) अनुच्छेद-14 ✔
(B) अनुच्छेद-15
(C) अनुच्छेद-16
(D) अनुच्देद-22

37. 'विविध प्रत्यक्षवाद' का सिद्धांत किसके द्वारा विकसित किया गया?
(A) टी एच ग्रीन
(B) थॉमस हॉब्स
(C) जॉन ऑस्टिन ✔
(D) पैट्रिक डेवलिन

38. निम्नलिखित में से किसने कहा कि लोकतन्त्र का अर्थ 'सम्मति से शासन' की प्रणाली है?
(A) जॉन लॉक ✔
(B) जे एस मिल
(C) जेरेमी बेन्थम
(D) जे जे रूसो

39. मिल्पा और लदांग निम्नलिखित में से किसके अन्य नाम हैं?
(A) झूम खेती ✔
(B) मिश्रित कृषि
(C) ट्रक कृषि
(D) बागान खेती

40. मानव विकास के निम्नलिखित में से किस दृष्टिकोण का प्रस्ताव प्रारम्भ में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) द्वारा किया गया और स्वास्थ्य, शिक्षा, भोजन, जलापूर्ति, स्वच्छता और आवासन पर बल दिया गया?
(A) कल्याण दृष्टिकोण ✔
(B) मूलभूत आवश्यकता दृष्टिकोण
(C) आय दृष्टिकोण
(D) सामर्थ्य दृष्टिकोण



41. सिन्धु नदी की निम्नलिखित में से कौन-सी सहायक नदी भाखड़ा नांगल परियोजना की नहर-प्रणाली को पानी की आपूर्ति करती है?
(A) चेनाब
(B) सतलज ✔
(C) रावी
(D) झेलम

42. जब नदियाँ सभी दिशाओं से अपना पानी किसी झील अथवा गर्त में प्रवाहित करती हैं, तो उस पैटर्न को क्या कहा जाता है?
(A) जालायित (ट्रेलिस)
(B) द्रुमाकृतिक (डेण्ड्रिटिक)
(C) अरीय (रेडियल)
(D) अभिकेन्द्री (सेण्ट्रीपीटल) ✔

43. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कोरिऑलिस बल के संबंध में सही नहीं है?
(A) यह बल ध्रुवों पर अधिकतम होता है।
(B) यह बल भूमध्यरेखा पर नहीं होता है।
(C) यह बल दक्षिणी गोलार्द्ध में वायु को दाईं दिशा में विक्षेपित करता है।
(D) यह बल उत्तरी गोलार्द्ध में वायु को दाईं दिशा में विक्षेपित करता है। ✔

44. मराठाओं और ब्रिटिश के बीच निम्नलिखित सन्धि/कन्वेंशनों को कालक्रमानुसार (सबसे पहले से शुरुआत करते हुए) व्यवस्थित कीजिए
1. सालबाई की संधि
2. पुरन्दर की संधि
3. बडगाँव का कन्वेंशन
4. सूरत की संधि कूट
(A) 4, 2, 3, 1 ✔
(B) 4, 3, 2, 1
(C) 1, 3, 2, 4
(D) 1, 2, 3, 4

45. संन्यासी और फकीर अशांति/विद्रोह के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-से सही हैं?
1. गवर्नर-जनरल वारेन हेस्टिंग्स ने बंगाल और बिहार में निरंतर सन्यासी और फकीर अशान्तियों का सामना किया।
2. अनेक शैवपन्थी नागा संन्यासियों ने सशस्त्र दल बनाया।
3. मजनू शाह, जिसने 1771 ई. से बंगाल की ओर दलों को नेतृत्व किया, उनका प्रमुख नेता था।
कूट
(A) 1 और 2
(B) 1, 2 और 3 ✔
(C) 2 और 3
(D) 1 और 3

46. वर्ष 1943 में, महाराष्ट्र के निम्नलिखित किस जिले में युवा नेताओं ने स्वयंसेवक कोर (सेवा दलों) और ग्राम इकाइयों (तूफान दलों) के साथ मिलकर समान्तर सरकार (प्रति सरकार) बनाई थी?
(A) पुणे
(B) नासिक ✔
(C) नागपुर
(D) सतारा

47. किसने बनारस में सेंट्रल हिंदू स्कूल की स्थापना की, जो बाद में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय बना?
(A) मदन मोहन मालवीय
(B) ऐनी बेसेण्ट ✔
(C) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(D) मैडम एचपी ब्लावटस्की

48. निम्नलिखित में से कौन-सा केंद्रीकरण की विशेषता नहीं है?
(A) राष्ट्रीय एकता
(B) एकरूपता ✔
(C) समृद्धि
(D) स्वाधीनता

49. निम्नलिखित में स्त्रे से कौन-सा नीति (NITI) आयोग का उद्देश्य नहीं है?
(A) यह विकास प्रक्रिया के लिए महत्त्वपूर्ण दिशा और कार्यनीतिगत सूचना (इनपुट) उपलब्ध करता है।
(B) यह नीति के प्रमुख तत्त्व उपलब्ध करने में 'चिन्तक मण्डल' के रूप में कार्य करता है।
(C) यह कार्यक्रमों के कार्यान्वयन पर निगरानी रखता है और उसका मूल्यांकन करता है।
(D) यह अन्तर-राज्य विवादों के समाधान के लिए 'समग्र उपाय प्रदाता' (प्रोवाइडर ऑफ फर्स्ट एण्ड लास्ट रिसोर्ट) के रूप में एक मंच प्रदान करता है। ✔

50. भारत के संविधान का अनुच्छेद-231 निम्नलिखित में से किसे दो या अधिक राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय की स्थापना करने की शक्ति प्रदान करता है?
(A) संसद ✔
(B) उच्चतम न्यायालय
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल

51. संसद में किसी सामान्य विधेयक को प्रस्तुत करते समय निम्नलिखित में से कौन-सा प्रस्ताव नहीं किया जा सकता है?
(A) यह कि विधेयक पर विचार किया जाए
(B) यह कि जनता की राय प्राप्त करने के प्रयोजन से विधेयक को परिचालित किया जाए
(C) यह कि विधेयक को किसी प्रवर समिति को भेजा जाए
(D) विधेयक को दूसरे सदन की सहमति के बिना सदन की किसी संयुक्त समिति को भेजा जाए ✔

52. संसद के 44वें संशोधन अधिनियम द्वारा निम्नलिखित में से किसे विलोपित किया गया?
(A) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(B) सांविधानिक उपचारों का अधिकार
(C) सम्पत्ति का अधिकार ✔
(D) शिक्षा का अधिकार

53. निम्नलिखित विशेषताओं के आधार पर फसल की पहचान कीजिए।
1. यह खरीफ की फसल है।
2. एक कृषि वर्ष में इसकी तीन विभिन्न वर्धन अवधियाँ आउस, अमन और बोरो
3. भारत की कुल एक-चौथाई कृषि भूमि में इसकी खेती होती है।
निम्न कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए
(A) गेहूँ
(B) चावल ✔
(C) दाल
(D) कपास

54. निम्नलिखित में कौन-सा आग्नेय चट्टान का एक प्रकार है?
(A) मार्बल
(B) हैलाइट
(C) ग्रेनाइट ✔
(D) शैल

55. ओजोन परत, जो पराबैंगनी विकिरण को अवशोषित करती है, वायुमंडल की निम्नलिखित में से किस परत में पाई जाती है?
(A) आयनमंडल
(B) क्षोभमंडल
(C) मध्यमंडल
(D) समतापमंडल ✔

56. भूकंपों की प्राथमिक तरंगों के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?
(A) ये ध्वनि तरंगों जैसी होती हैं।
(B) ये केवल ठोस पदार्थों में से होकर गमन कर सकती हैं। ✔
(C) ये गैसीय, तरल और ठोस पदार्थों में से होकर गमन करती हैं।
(D) ये तेजी से गति करती हैं और सतह पर सबसे पहले पहुँचती हैं।

57. जलोढ़ मृदा की प्रकृति बलुई दोमट मिट्टी से लेकर चिकनी मिट्टी तक भिन्न-भिन्न होती है। इसमें सामान्यतः
(A) पोटाश कम और फॉस्फोरस प्रचुर मात्रा में होता है।
(B) पोटाश और फॉस्फोरस दोनों ही कम मात्रा में होते हैं।
(C) पोटाश और फॉस्फोरस दोनों ही प्रचुर मात्रा में होते हैं। ✔
(D) पोटाश प्रचुर और फॉस्फोरस कम मात्रा में होता है।

58. निम्नलिखित में से कौन ‘लोकहितवादी' के रूप में लोकप्रिय थे?
(A) गोपाल हरि देशमुख ✔
(B) महादेव गोविंद रानाडे
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) ज्योतिबा फुले

59. निम्नलिखित में से किस समाजवादी कार्यकर्ता ने गाँधीजी को नमक सत्याग्रह आन्दोलन को केवल पुरुषों तक सीमित नहीं रखने के लिए मनाया?
(A) कमलादेवी चट्टोपाध्याय ✔
(B) सरोजिनी नायडू
(C) मातंगिनी हाजरा
(D) मिठुबेन पेटिट

60. निम्नलिखित में से कौन-सा चित्रकार हुमायूँ से सम्बद्ध नहीं था?
(A) मीर सईद अली ✔
(B) मौलाना दोस्त मुसाविर
(C) मौलाना यूसुफ
(D) बिहजाद

61. सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची I (लेखक)
(A) वृंदावन दास
(B) कृष्णदास कविराज
(C) मुकुन्दराम चक्रवर्ती
(D) रामेश्वर भट्टाचार्य
सूची II (काव्य कृति)
1. शिवसंकीर्तन
2. चंडीमंगल
3. चैतन्यचरितामृत
4. चैतन्यमंगल
कूट
A B C D
(A) 4 2 3 1 ✔
(B) 4 3 2 1
(C) 1 3 2 4
(D) 1 2 3 4

62. अकबर के दरबार में किस विद्वान् ने भास्काराचार्य की 'लीलावती' का फारसी में अनुवाद किया?
(A) अबुल फजल
(B) फैजी ✔
(C) फथुल्ला शिराजी
(D) अताउल्लाह रशीदी

63. निम्नलिखित में से राष्ट्रीय संविधान प्रकार्य समीक्षा आयोग (नेशनल कमीशन फॉर रिव्यू ऑफ द वर्किंग ऑफ द कॉन्स्टीट्यूशन वर्ष 2000 के अध्यक्ष कौन थे?
(A) न्यायमूर्ति एम.एन. वेंकटचेलैया ✔
(B) न्यायमूर्ति जे.एस. वर्मा
(C) न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्र
(D) न्यायमूर्ति वाई के सभरवाल

64. केन्द्र-राज्य संबंधों पर एम एम पुंछी आयोग ने संघ कार्यपालिका के विचारार्थ । आरक्षित विधेयक को कितनी समयावधि के भीतर निपटान की सिफारिश की है?
(A) चार माह
(B) छहः माह ✔
(C) आठ माह
(D) पाँच माह

65. मराठी समाचार-पत्र 'केसरी' की स्थापना किसने की थी?
(A) लोकमान्य तिलक ✔
(B) वल्लभभाई पटेल
(C) लाला लाजपत राय
(D) महात्मा गाँधी

66. किस बृहत् सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम को 'नवरत्न' का दर्जा दिया गया?
(A) इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(B) गैस अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड
(C) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(D) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ✔

67. किसी नए राज्य के निर्माण या राज्य की सीमाओं में परिवर्तन के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. भारत के संविधान के अनुच्छेद-368 के अधीन संसद में संशोधन प्रस्ताव लाना होगा।
2. संसद द्वारा संशोधन करने के बाद आधे राज्यों द्वारा उसका अनुसमर्थन आवश्यक होता है।
3. विधान को संसद के दोनों सदनों द्वारा साधारण बहुमत से पारित किया जा सकता है।
कूट
(A) 1 और 3
(B) केवल 2
(C) केवल 3 ✔
(D) 2 और 3

68. भारत का सबसे बड़ा भाषायी समूह कौन-सा है?
(A) चीनी-तिब्बती
(B) ऑस्ट्रिक
(C) भारतीय-आर्य ✔
(D) द्रविड़

69. कौन-सा जलाशय अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह को अलग करता है?
(A) मन्नार की खाड़ी
(B) दस डिग्री चैनल ✔
(C) ग्यारह डिग्री चैनल
(D) पाक जलडमरूमध्य (पाक स्ट्रेट)

70. कौन-सा देशांतर रेखांश भारत का मानक याम्योत्तर है?
(A) 83°30' E
(B) 82°30'E ✔
(C) 82°30' W
(D) 83°30' W

71. सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची I
(A) चक्रवात
(B) हरिकेन
(C) टाइफून
(D) विलि-विलि
सूची II
1. पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया (साइक्लोन)
2. दक्षिण चीन सागर
3. हिन्द महासागर
4. अटलाण्टिक महासागर
कूट
A B C D
(A) 3 2 4 1
(B) 3 4 2 1 ✔
(C) 1 4 2 3
(D) 1 2 4 3

72. निम्नलिखित में से कौन-सी सामाजिक सुरक्षा योजना/योजनाएँ है/हैं?
1. अटल पेंशन योजना
2. प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति बीमा योजना
3. प्रधानमन्त्री सुरक्षा बीमा योजना
कूट
(A) केवल 1
(B) 2 और 3
(C) 1, 2 और 3 ✔
(D) 1 और 3

73. निम्नलिखित में से कौन-सी यूनिट आकाशवाणी की लिप्यंकन एवं कार्यक्रम विनिमय सेवा (ट्रांसक्रिप्शन एण्ड प्रोग्राम एक्सचेंज सर्विस) का भाग नहीं है?
(A) केन्द्रीय अभिलेखागार
(B) ध्वनि अभिलेखागार
(C) उन्नत अनुसन्धान यूनिट ✔
(D) लिप्यंकन यूनिट

74. पंचायती राजव्यवस्था के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-से सही हैं?
1. पंचायत की सभी सीटें प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा चयनित व्यक्तियों द्वारा भरी जाती हैं।
2. 'ग्राम सभा' में ग्रामीण निर्वाचक नामावली में पंजीकृत व्यक्ति शामिल होते हैं।
3. पंचायत के अध्यक्ष का निर्वाचन प्रत्येक राज्य द्वारा पारित विधि के अनुसार किया जाता है।
4. भारत के सभी राज्यों में पंचायतों की त्रि-स्तरीय व्यवस्था है।
कूट
(A) 1 और 4
(B) 1, 2 और 3 ✔
(C) 2 और 3
(D) 2, 3 और 4

75. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. पंचायत के निर्वाचन राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित किए जाते हैं।
2. राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा की जाती है।
3. राज्य विधानमण्डलों को पंचायत के निर्वाचन से सम्बन्धित सभी विषयों पर विधि बनाने की शक्ति होती है।
कूट
(A) केवल 2
(B) 1 और 2
(C) 1, 2 और 3
(D) 1 और 3 ✔

76. निम्नलिखित में को कौन-सा केंद्रीय मन्त्रिमंडल का सही विवरण नहीं है?
(A) यह संसद का एक भाग है।
(B) यह संसद के प्रति उत्तरदायी है।
(C) यह उस समय तक सत्ता में रहता है, जब तक उसे संसद का विश्वास प्राप्त हो।
(D) संसद से बाहर के किसी व्यक्ति को कभी भी मन्त्रिमण्डल का सदस्य नियुक्त नहीं किया जा सकता है। ✔

77. संसद की संरचना के सम्बन्ध में, निम्न कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?
(A) राज्यसभा में राज्यों के प्रतिनिधियों का निर्वाचन सीधे जनता द्वारा किया जाता है। ✔
(B) लोकसभा में संघ राज्यक्षेत्रों से प्रतिनिधियों का चुनाव प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा किया जाता
(C) राज्यसभा में 12 नामित सदस्य होते हैं।
(D) लोकसभा में अनुसूचित जातियों और १अनुसूचित जनजातियों के लिए स्थान आरक्षित होते हैं।

78. निम्नलिखित में कौन-सा/से मूल अधिकार गैर-नागरिकों के लिए उपलब्ध है/हैं?
1. वाक स्वातंत्रय
2. आत्म-दोषारोपण से संरक्षण
3. अन्त:करण की स्वतंत्रता
4. रोजगार के मामलों में विभेद न करना
कूट
(A) 1, 2 और 3
(B) 1, 3 और 4
(C) 2 और 3 ✔
(D) केवल 2

79. भारत के उप-राष्ट्रपति के संबंध में निम्न कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?
(A) वह पुनर्निर्वाचन के लिए पात्र नहीं है। ✔
(B) उसकी आयु 35 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
(C) उसका निर्वाचन संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से मिलकर बनने वाले निर्वाचक मण्डल के सदस्यों द्वारा किया जाता है।
(D) उसकी पदावधि पाँच वर्ष होती है।

80. अविश्वास प्रस्ताव निम्नलिखित में से किसके विरुद्ध प्रस्तावित किया जाता है?
(A) किसी मन्त्री
(B) मन्त्रिपरिषद् ✔
(C) प्रधान मन्त्री
(D) किसी राजनीतिक दल



81. 'पिनाका' के संबंध में निम्नलिखित में कौन-सा सही है?
(A) यह एक बहु-बैरल रॉकेट प्रणाली है। ✔
(B) यह एक प्रकार का युद्ध टैंक है।
(C) यह एक उन्नत पनडुब्बी है।
(D) यह एक स्वदेश में विकसित ड्रोन प्रणाली है।

82. निम्नलिखित में से कौन-सा देश राष्ट्रों के क्वाड समूह का सदस्य नहीं है?
(A) फ्रांस ✔
(B) USA
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) जापान

83. मालाबार अभ्यास, 2020 का प्रथम चरण निम्नलिखित में से कहाँ संचालित किया गया?
(A) पोर्ट ब्लयेर
(B) मुंबई ✔
(C) विशाखापट्टनम
(D) कोच्चि

84. हॉलीवुड अभिनेता सर शॉन कॉनरी, जिनका हाल ही में देहांत हुआ है, किसकी भूमिका अदा करने के लिए विख्यात थे?
(A) रॉकी
(B) कैप्टन जैक स्पैरो
(C) टर्मिनेटर
(D) जेम्स बॉण्ड ✔

85. लूहरी जल-विद्युत शक्ति परियोजना का निर्माण किस नदी पर किया जा रहा है?
(A) सतलुज ✔
(B) ब्यास
(C) रावी
(D) चेनाब

86. CARAT Bangladesh 2020' बांग्लादेश और किस देश के संयुक्त नौसेना अभ्यास था?
(A) भारत
(B) USA ✔
(C) जापान
(D) थाईलैण्ड

87. पेनिनसुला शील्ड फोर्स निम्नलिखित में से किसका सैन्य बल है?
(A) इस्लामी सहयोग संगठन (ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉर्पोरेशन)
(B) पेट्रोलियम निर्यात देशों का संगठन (ऑर्गेनाइजेशन ऑफ द पेट्रोलियम)
(C) खाड़ी सहयोग परिषद (कॉर्पोरेशन काउन्सिल पोर्टिंग कण्ट्रीज) ✔
(D) अरब लीग

88. निम्न में 'मिशन सागर-II' में कौन-सा पोत सम्मिलित था?
(A) INS शक्ति
(B) INS विक्रमादित्य
(C) INS केसरी
(D) INS ऐरावत ✔

89. वर्ष 2020 में भारत का कौन-सा टाइगर रिजर्व यूनेस्को द्वारा संरक्षित जैवमण्डल घोषित किया गया?
(A) पन्ना टाइगर रिजर्व ✔
(B) नामदफा टाइगर रिजर्व
(C) दुधवा टाइगर रिजर्व
(D) पेंच टाइगर रिजर्व

90. कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई सिस्टम, जो हाल ही में समाचारों में था, कहाँ निर्मित किया जा रहा है?
(A) केरल
(B) गुजरात
(C) तेलंगाना ✔
(D) महाराष्ट्र

91. किसकी कोशिकाओं में कोशिका-भित्ति नहीं होती है?
(A) जीवाणु
(B) पौधे
(C) कवक
(D) मानव ✔

92. एक बच्ची को जन्म-दिवस पर अपने पिता से एक लम्बा, सुन्दर पौधा उपहार में मिला, किन्तु साथ में एक प्रश्न भी था। पिता ने पूछा कि वह कैसे सत्यापित करेगी कि इस सन्तति लम्बे पौधे के दोनों जनक पौधे जैसे लम्बे थे या एक जनक पौधा लम्बा और दूसरा छोटा था। वह निम्नलिखित में से किस विधि से इसका सत्यापन कर सकती है?
(A) पर-परागण
(B) स्व-परागण ✔
(C) ऊतक संवन
(D) ऋणात्मक प्रवर्धन

93. एक छात्रा पौधों में कोशिका-विभाजन की वृद्धि के सम्बन्ध में एक प्रयोग कर रही थी। उसने इसके लिए अपने पर्यवेक्षक से विशिष्ट पादप हॉर्मोन का सुझाव देने को कहा। यदि आप उसके पर्यवेक्षक होते, तो आप कौन-से पादप हॉर्मोन का सुझाव देते?
(A) ऐब्सिसिक ऐसिड
(B) जिबरेलिन्स
(C) साइटोकाइनिन ✔
(D) ऑक्सिन

94. कौन-से कोशिकांगों के अपने ही DNA और राइबोसोम होते हैं?
(A) गॉल्जी बॉडी और एण्डोप्लाज्मिक रेटिकुलम
(B) सूत्रकणिका और लवक ✔
(C) लयनकाय गॉल्जी बॉडी
(D) रसधानी और लवक

95. परासरण (ऑस्मोसिस) निम्नलिखित में से किस माध्यम से होकर जल अणुओं के गुजरने की प्रक्रिया है?
(A) कोशिका-भित्ति से होकर उच्च सान्द्रता से निम्न सान्द्रता की ओर
(B) पूर्णत: पारगम्य झिल्ली से होकर निम्न सान्द्रता से उच्च सान्द्रता की ओर
(C) पूर्णतः पारगम्य झिल्ली से होकर उच्च सान्द्रता की ओर
(D) अर्ध-पारगम्य झिल्ली से होकर उच्च सान्द्रता से निम्न सान्द्रता की ओर ✔

96. एक ही खेत में, एक निश्चित पैटर्न में एक साथ दो या अधिक फसलें उगाने को .. क्या कहते हैं?
(A) मिश्रित फसल
(B) अन्तर फसल ✔
(C) मिश्रित कृषि
(D) संकर कृषि

97. किसी बॉयलिंग ट्यूब में जब हम लेड नाइट्रेट [Pb(NO.),] को गर्म करते हैं, तो हमें भूरे रंग का धुआँ उत्सर्जित होते दिखाई देता है। यह भूरी गैस निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(A) NO
(B) N2O2
(C) NO3
(D) NO2 ✔

98. निम्नलिखित में से किस पदार्थ से चाँदी की वस्तुओं की अभिक्रिया होती है, जिससे वे काले पड़ जाते हैं?
(A) सल्फर ✔
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) फॉस्फोरस

99. निम्नलिखित में से किस धातु को मिट्टी के तेल (किरोसिन) में डुबो कर रखा जाता है ताकि वह सुरक्षित रहे और उसमें आकस्मिक रूप से आग लगने से रोका जा सके?
(A) कैल्सियम
(B) सोडियम ✔
(C) वैनेडियम
(D) मैग्नीशियम

100. किसी विलयन के 180 ग्राम विलायक में 20 ग्राम विलेय घुला है। यदि विलायक जल हो, तो द्रव्यमान बटा द्रव्यमान प्रतिशत के पदों में विलयन की सान्द्रता क्या है?
(A) 11.1%
(B) 22.2%
(C) 10% ✔
(D) 20%

101. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व अधातु है, किन्तु चमकीला है?
(A) कार्बन
(B) सिलिकॉन
(C) जर्मेनियम
(D) आयोडीन ✔

102. निम्नलिखित में से किस धातु में आघातवर्धनीयता और तन्यता दोनों गुण होते हैं?
(A) Na
(B) Au ✔
(C) Ce
(D) Hg

103. हमें विभिन्न लम्बाई और अनुप्रस्थ-काट के विभिन्न क्षेत्रफल के तीन ताँबे के तार दिए गए हैं। निम्नलिखित में से किसकी अधिकतम प्रतिरोधकता होगी?
(A) 50 सेमी लम्बाई और 1 मीमी व्यास वाला ताँबे का तार
(B) 25 सेमी लम्बाई और 0.5 मीमी व्यास वाला ताँबे का तार ✔
(C) 10 सेमी लम्बाई और 2.0 मीमी व्यास वाला ताँबे का तार
(D) सभी तारों की प्रतिरोधकता समान होगी

104. 'विखण्डन' के संबंध में निम्नलिखित कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?
1. यह एककोशिक जीव के कोशिका-विभाजन द्वारा नए जीवों के सृजन से सम्बन्धित है।
2. इसका सम्बन्ध गुरुतर नाभिक का लघुतर नाभिक में रूपान्तरण से है।
3. यह दो उच्चतर नाभिक के संयोग से एक गुरुतर नाभिक के सृजन से सम्बन्धित है।
कूट
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 ✔
(D) 1 और 3

105. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्युत चालक है?
(A) प्लास्टिक की चादर
(B) आसुत जल
(C) मानव शरीर ✔
(D) लकड़ी की पतली चादर

106. किसी अगोलाकार चमकदार चम्मच को सामान्यत: क्या माना जा सकता है?
(A) गोलाकार दर्पण
(B) परवलयिक दर्पण ✔
(C) समतल दर्पण
(D) लेन्स

107. निम्नलिखित में से विद्युत धारा के तापन प्रभाव की खोज करने वाला अग्रणी कौन है?
(A) आइसाक न्यूटन
(B) गैलीलिओ गैलीली
(C) जेम्स पी. जूल ✔
(D) जे जे थॉमसन

108. निम्नलिखित में कौन-सा विद्युत-चुम्बकत्व नियम चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा निर्देशित नहीं करता है?
(A) दक्षिण-हस्त अंगुष्ठ नियम
(B) फ्लेमिंग का वाम-हस्त नियम
(C) फ्लेमिंग का दक्षिण-हस्त नियम
(D) फैराडे का विद्युत-चुम्बकीय प्रेरण का नियम ✔

109. कोई प्रतिजैविक, विषाणु के विरुद्ध प्रभावी नहीं है, जबकि टीका प्रभावी है। इसका निम्नलिखित में से सबसे उपयुक्त कारण क्या है?
(A) प्रतिजैविक केवल RNA को भंग कर सकता है, जबकि विषाणु में DNA होता है।
(B) रासायनिक प्रकृति में प्रतिजैविक एक कार्बोहाइड्रेट है, जबकि टीका प्रोटीन है, जो सहज ही विषाणु को मार देता है।
(C) केवल टीका ही विषाणु के आनुवंशिक पदार्थ को भंग कर सकता है।
(D) विषाणु किसी जैव-रसायनी पथ का उपयोग नहीं करता है, जो किसी प्रतिजैविक द्वारा अवरुद्ध हो सके, किन्तु टीके से विषाणु से लड़ने के लिए रोग प्रतिरक्षा तन्त्र की क्षमता बढ़ सकती है।

110. 'निद्रालु व्याधि' निम्नलिखित में से किसके कारण होती है?
(A) ट्रिपैनोसोमा ✔
(B) लीशमैनिया
(C) प्लैज्मोडियम
(D) पैरामीशियम

111. निम्नलिखित में से कौन-सा स्वजीवी प्राणी है?
(A) यकृत पर्णाभ
(B) वूचेरेरिया
(C) प्लैज्मोडियम
(D) प्लैनेरिया ✔

112. निम्नलिखित में से कौन-सी हृदय पेशी कोशिका की संरचना है?
(A) बेलनाकार, अशाखित और बहुकेन्द्रकी
(B) मरुदण्डाकार, अशाखित और एककेन्द्रकी
(C) मेरुदण्डाकार, शाखित और एककेन्द्रकी
(D) बेलनाकार, शाखित और एककेन्द्रकी ✔

113. प्राकृतिक रूप से प्राप्त होने वाले निम्नलिखित अम्लों में कौन-सा अम्ल टमाटर में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?
(A) ऐसीटिक अम्ल
(B) सिट्रिक अम्ल ✔
(C) ऑक्सैलिक अम्ल
(D) टार्टरिक अम्ल

114. सोडा-ऐसिड अग्निशामकों में किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट ✔
(C) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड
(D) ऐसीटिक ऐसिड

115. कठोर जल को मृदु बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस सोडियम यौगिक का प्रयोग किया जाता है?
(A) Na2CO3 ✔
(B) NaHCO3
(C) NaOH
(D) Na2SO4

116. बुझा चूना तैयार करने के लिए कैल्सियम ऑक्साइड की जल के साथ प्रबल अभिक्रिया होती है, जिसके घोल का प्रयोग दीवारों पर सफेदी (पुताई) के लिए किया जाता है। यह बुझा चूना घटक (B) की पतली परत बनाने के लिए वाय में घटक (A) के साथ अभिक्रिया करता है, ताकि एक चमकदार फिनिश दी जा सके। घटक (A) और (B) क्या-क्या हैं?
(A) A-O2; B-CaCO3
(B) A-CO2; B-Ca(OH)2
(C) A-O2; B-Ca(OH)2
(D) A-CO2; B-CaCO3 ✔

117. प्राथमिक इंद्रधनुष बनने में प्रकाश के कितने आंतरिक परावर्तन होते हैं?
(A) 0
(B) 1 ✔
(C) 2
(D) 2 से अधिक

118. एकसमान वृत्तीय गति में त्वरण की दिशा किस ओर होती है?
(A) गति की दिशा में
(B) प्रेक्षण बिन्दु पर वृत्त की स्पर्श-रेखा की ओर
(C) वेग की दिशा में
(D) वेग की दिशा के लम्बवत् ✔

119. किसी वस्तु का भार निम्नलिखित में से किसके परिणामस्वरूप होता है?
(A) वस्तु पर लगने वाला नेट बल
(B) वस्तु पर किन्हीं भी दिशाओं से लगने वाले सभी बलों का योग
(C) वस्तु द्वारा जमीन पर आरोपित बल ✔
(D) इसका अक्रिय गुणधर्म

120. 'नैनो-प्रौद्योगिकी' में अध्ययन किए जाने वाले कणों का आकार लगभग किंतना होता है?
(A) 1A - 10 nm
(B) 1 - 100 nm ✔
(C) 1 - 50
(D) 1 mm - 10 mm

Post a Comment

0 Comments