भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2023 : गिरकर 560 अरब डालर हुआ

Foreign exchange reserves 2020

प्रश्न– 2023 में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार कितना है?

(A) 616.83 अरब डालर
(B) 560.00 अरब डालर
(C) 675.53 अरब डॉलर
(D) 695.43 अरब डॉलर
उत्तर– (B)


Foreign Exchange Reserves 2023: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange reserves) 10 मार्च 2023 को खत्म हुए सप्ताह में 2.397 अरब डॉलर घटकर विदेशी मुद्रा 560 अरब डॉलर  हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के 17 मार्च को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves/Forex Reserves) में फिर गिरावट आई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 10 मार्च 2023 को समाप्त सप्ताह में 2.397 अरब डॉलर घटकर 560 अरब डॉलर रह गया। यह विदेशी मुद्रा भंडार का दिसंबर, 2022 के शुरुआती सप्ताह के बाद तीन महीने से अधिक समय का निचला स्तर है। इससे पहले लगातार पांच सप्ताह तक गिरावट के बाद 3 मार्च वाले सप्ताह में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 1.46 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। आरबीआई के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली विदेशी मुद्रा संपत्ति (एफसीए) 10 मार्च वाले सप्ताह में करीब 2.2 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 494.86 अरब डॉलर रह गई। आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि में देश के स्वर्ण भंडार और एसडीआर में भी गिरावट रही। सोने का भंडार 11 करोड़ डॉलर की कमी के साथ 41.92 अरब डॉलर रह गया। वहीं, एसडीआर 5.3 करोड़ डॉलर घटकर 18.12 अरब डॉलर रह गया।

स्वर्ण भंडार भी घटा
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के आंकड़ों के अनुसार, इसके अलावा रिपोर्टिंग वीक में गोल्ड रिजर्व का मूल्य 83 करोड़ डॉलर घटकर 38.356 अरब डॉलर रह गया. रिपोर्टिंग वीक में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी एमआईएफ (IMF) में देश का एसडीआर यानी स्पेशल ड्राइंग राइट (Special Drawing Rights) 15.5 करोड़ डॉलर घटकर 17.857 अरब डॉलर रह गया। आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार भी 2.9 करोड़ डॉलर घटकर 4.937 अरब डॉलर रह गया।

भारत दुनिया का पांचवां बड़ा विदेशी मुद्रा भंडार वाला देश
-चीन के पास 3,101.69 बिलियन डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार है।
-जापान के पास 1,378.23 बिलियन डालर का विदेशी मुद्रा भंडार है।
-स्विट्जरलैंड के पास 848.39 बिलियन डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार है।
-रूस के पास 565.20 बिलियन डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार है।
-भारत के पास 560.00 बिलियन डालर का विदेशी मुद्रा भंडार है।


Post a Comment

0 Comments