शुकनासोपदेश कादम्बरी पर महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

kadambari-shuknasopadesh

बाणभट्ट रचित कादम्बरी शुकनासोपदेश पर आधारित यहां 20 महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रश्नोत्तरी दी रही है। जिसके अध्ययन से आप आगामी प्रतियोगी परीक्षा में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकेंगें।



1. 'दातारम्' पद में प्रकृति-प्रत्यय है–
  • (A) दा + तृच् + द्वितीया, बहु.
  • (B) दा + अम् + प्रथमा, एक.
  • (C) दा + तृच + द्वितीया, एक.
  • (D) दाञ् + घञ् + प्रथमा, बहु.
2. 'वारि' शब्द का तृतीया एक. में रूप होगा–
  • (A) वारेण
  • (B) वारिणा
  • (C) वारिया
  • (D) वारिसा
3. कादम्बरी कथा का नामकरण किसके नाम पर हुआ है?
  • (A) नायक के नाम पर
  • (B) नायिका के नाम पर
  • (C) दासी के नाम पर
  • (D) शुकनास के नाम पर
4. चन्द्रापीड के एक जन्म का नाम क्या था?
  • (A) वैशम्पायन
  • (B) पुण्डरीक
  • (C) कपिञ्जल
  • (D) शूद्रक
5. चाण्डालकन्या किसके समीप आयी?
  • (A) महाश्वेता के
  • (B) कादम्बरी के
  • (C) पुण्डरीक के
  • (D) शूद्रक के
6. ​'त्रिभुवनप्रसवभूमिरिव विस्तीर्णा' विशेषता किसके लिए प्रयुक्त है?
  • (A) विदिशा
  • (B) उज्जयिनी
  • (C) विन्ध्याटवी
  • (D) हेमकूट
7. 'त्रयीमयाय त्रिगुणात्मने नम:' इस सूक्ति वाक्य में 'नम:' के योग में किस विभक्ति का प्रयोग हुआ है?
  • (A) चतुर्थी
  • (B) षष्ठी
  • (C) पञ्चमी
  • (D) प्रथमा
8. राज्याभिषेक के समय किसकी आवश्यकता होती है?
  • (A) सेना की
  • (B) विश्राम की
  • (C) धन की
  • (D) उपदेश की
9. चन्द्रापीड को किसके प्यार है?
  • (A) महाश्वेता से
  • (B) चाण्डालकन्या से
  • (C) कादम्बरी से
  • (D) पत्रलेखा से
10. कादम्बरी कथा का प्रधान नायक कौन है?
  • (A) चन्द्रापीड
  • (B) वैशम्पायन
  • (C) जाबालि
  • (D) कपिञ्जल
11. बाणभट्ट का निवास स्थान कहां है?
  • (A) उज्जयिनी
  • (B) गया बिहार
  • (C) अचलपुर
  • (D) शोणनदी के तट पर प्रीतिकूट ग्राम
12. कादम्बरी की माता का नाम क्या है?
  • (A) विलासवती
  • (B) पत्रलेखा
  • (C) हंसपदिका
  • (D) मदिरा
13. कादम्बरी में वर्णित 'इन्द्रायुध' कौन था?
  • (A) मन्त्री
  • (B) राजा
  • (C) घोड़ा
  • (D) वज्र
14. बाणभट्ट के पिता का नाम क्या है?
  • (A) कुबेर
  • (B) चित्रभानु
  • (C) वत्स
  • (D) अर्थपति
15. शूद्रक पूर्वजन्म में क्या था?
  • (A) तारापीड
  • (B) वैशम्पायन
  • (C) चन्द्रापीड
  • (D) कपिञ्जल
16. बाणभट्ट की कादम्बरी क्या है?
  • (A) कथा
  • (B) आख्यायिका
  • (C) मुक्तक
  • (D) महाकाव्य
17. वैशम्पायन पूर्व जन्म में क्या था?
  • (A) शूद्रक
  • (B) पुण्डरीक
  • (C) कुमारपालित
  • (D) चन्द्रापीड
18. 'तुरड़्गबाण' किसकी उपाधि है?
  • (A) बाणभट्ट की
  • (B) अभिनवबाण की
  • (C) अम्बिकादत्तव्यास की
  • (D) भवभूति की
19. वैशम्पायन किसका पुत्र है?
  • (A) तारापीड का
  • (B) शुकनास का
  • (C) चन्द्रापीड का
  • (D) पुण्डरीक का
20. तारापीड की राजधानी क्या है?
  • (A) उज्जयिनी
  • (B) विदिशा
  • (C) काश्मीर
  • (D) मालवा

Post a Comment

0 Comments