कादंबरी शुकनासोपदेश प्रश्नोत्तरी

kadambari shuknasopadesh

कादंबरी शुकनासोपदेश प्रश्नोत्तरी – बाणभट्ट की उद्दात कल्पना कादम्बरी शुकनासोपदेश (Kadambari Shuknasopadesh) शक्ति और राजसभाओ के जीवन के उनके अनुभव का प्रत्यक्ष प्रमाण है। कादम्बरी शुकनासोपदेश पर आधारित यहां 20 अति महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रश्नोत्तरी दी रही है। जिसके अध्ययन से आप आगामी प्रतियोगी परीक्षा में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकेंगें।

1. 'कदलिका कामकरिण:' यहां 'कदलिका' पद का क्या अर्थ है?
  • (A) एक पुष्प विशेष
  • (B) सरस्वती
  • (C) केले का बगीचा
  • (D) लक्ष्मी
2. 'विदितवेदितव्यस्य अधीतसर्वशास्त्रस्य ते नाल्पमप्युपदेष्टव्यमस्ति' यहां 'अधीतसर्वंशास्त्रस्य' पद किसके लिए प्रयुक्त है?
  • (A) शुकनास
  • (B) चंद्रापीड
  • (C) वैशम्पायन शुक
  • (D) तारापीड
3. 'पुरुषोत्तमर​तापि खलजनप्रिया, रेणुमयीव स्वच्छमपि कलुषीकरोति' पंक्ति में कौन सा अलंकार है?
  • (A) विरोधाभास
  • (B) दीपक
  • (C) निदर्शना
  • (D) उत्प्रेक्षा
4. 'विग्रहवत्यप्यप्रत्यक्षदर्शना' पद में कौन सी संधि है?
  • (A) हलसंधि
  • (B) गुणसंधि
  • (C) वृद्धिसंधि
  • (D) यणसंधि
5. 'अकालप्रावृड्गुणकलहंसकानाम्, प्रस्तावना कपटनाटकस्य, पुर: पताका सर्वाविनयानाम्' इत्यादि पंक्ति में कौन सा अलंकार है?
  • (A) उपमा
  • (B) रूपक
  • (C) उत्प्रेक्षा
  • (D) दीपक
6. समुद्रमंथन से लक्ष्मी सहित कितने रत्न निकले थे?
  • (A) 18
  • (B) 17
  • (C) 14
  • (D) 19
7. कादंबरी की कथा का अंत कहां होता है?
  • (A) तारापीड-पत्रलेखा के मिलन से
  • (B) चाण्डालकन्या-शूद्रक के मिलन से
  • (C) वैशम्पायन-जाबालि के मिलन से
  • (D) चंद्रापीड-कादंबरी के मिलन से
8. कामपीड़ा में कौन दिवड़्गत हो गया था?
  • (A) तारापीड
  • (B) वैशम्पायन
  • (C) पुण्डरीक
  • (D) द्वैपायन
9. बाणभट्ट के पुत्र का नाम क्या है?
  • (A) मुरारिभट्ट
  • (B) मयूरभट्ट
  • (C) भूषणभट्ट (पुलिन्द)
  • (D) नयनभट्ट
10. बाणभट्ट किस गोत्र में उत्पन्न हुए?
  • (A) वत्सगोत्र
  • (B) भृगुगोत्र
  • (C) काश्यपगोत्र
  • (D) गौतमगोत्र
11. महाश्वेता का आश्रम कहां स्थित है?
  • (A) अच्छोदसरोवर में
  • (B) हेमकूट में
  • (C) मानसरोवर में
  • (D) पम्पासरोवर में
12. कादंबरी किसकी पुत्री है?
  • (A) शूद्रक की
  • (B) श्वेतकेतु की
  • (C) गन्धर्वराज चित्ररथ की
  • (D) शुकनास की
13. कादंबरी के कथामुख के प्रारंभ में किस राजा का वर्णन है?
  • (A) तारापीड का
  • (B) चंद्रापीड का
  • (C) शूद्रक का
  • (D) पुण्डरीक का
14. युवा चंद्रापीड को सारगर्भित उपदेश किसने दिया?
  • (A) वैशम्पायन
  • (B) पुण्डरीक
  • (C) शूद्रक
  • (D) शुकनास
15. ''अतिगहनं तमो यौवनप्रभवम्' एषा सूक्ति: कुत: उद्धृता अस्ति–
  • (A) कादम्बरी-कथामुखात्
  • (B) कादम्बरी-शुकनासोपदेशात्
  • (C) कादम्बरी-उत्तरार्द्धभागात्
  • (D) कादम्बार्यां नास्ति
16. चंद्रापीड के चरित्र की कौन सी विशेषता नहीं है?
  • (A) सहृदयप्रेमी
  • (B) विवेकी युवक
  • (C) अस्पष्टवक्ता
  • (D) पराक्रमी राजपुत्र
17. बड़े-बूढ़ों के उपदेश को बकवास समझकर किसकी उपेक्षा कर देते हैं?
  • (A) दृष्ट राजागण
  • (B) सेवकगण
  • (C) सैनिकगण
  • (D) चन्द्रापीड
18. 'न प्रणमन्ति देवताभ्य:, न पूज्यन्ति द्विजातीन् न मान्यन्ति मान्यान्, न अभ्युत्तिष्ठन्ति गुरून्'' इन पंक्तियों में किसका वर्णन है?
  • (A) राजाओं का
  • (B) सेवकों का
  • (C) विद्वानों का
  • (D) देवताओं का
19. लक्ष्मी ने पारिजात के पल्लवों से क्या ग्रहण किया?
  • (A) कुटिलता
  • (B) अस्थिरता
  • (C) सम्मोहन शक्ति
  • (D) राग
20. लक्ष्मी 'कर्कशता' कहां से ग्रहण करती है?
  • (A) कौस्तुभमणि से
  • (B) मदिरा से
  • (C) उच्चै:श्रवा से
  • (D) हालाहल से

Post a Comment

0 Comments