भारत में बैंकों के प्रमुख विलय –अब 12 सरकारी बैंक

major bank mergers in india

भारत में बैंकों का विलय – बैंकों को और अधिक समाजोपयोगी बनाने के उद्देश्य से देश में बैकों का समय समय पर विलय किया गया है। 4 सितंबर 1993 को सरकार ने न्यू बैंक ऑफ इंडिया का पंजाब नेशनल बैंक में विलय कर दिया था। सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों की विलय योजना 1 अप्रैल, 2020 से प्रभावी हो गयी। बैंकिंग क्षेत्र में मजबूती लाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों के आपसी विलय की जिस योजना की घोषणा वित्तमंत्री श्रीमती निर्मली सीतारमण ने 31 अगस्त, 2019 को की थी, उसे केंद्रीय मंत्रिमंडल की 4 मार्च, 2020 की बैठक में अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है। यह विलय 1 अप्रैल, 2020 से प्रभावी होगा तथा इसके तहत्–


(i) ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) व यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक में हो जाएगा। 
(ii) सिंडीकेट बैंक का विलय कनारा बैंक में होगा। 
(iii) आन्ध्रा बैंक व कॉर्पोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में होगा। 
(iv) इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में होगा। 
बैंक के उपर्युक्त महाविलय से एक वर्ष पूर्व सार्वजनिक क्षेत्र के ही दो अन्य बैंकों– देना बैंक व विजया बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा में 1 अप्रैल, 2019 को किया गया था। नए प्रस्तावित महाविलय के पश्चात् देश में 1 अप्रैल, 2020 से सार्वजनिक क्षेत्र में बैंकों की कुल संख्या 12 रह गयी है।



भारत में बैंकों के प्रमुख विलय
बैंक, जिसमें विलय हुआ विलयित बैंक विलय तिथि
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सिक्किम बैंक दिसम्बर 1999
आईसीआईसीआई बैंक बैंक ऑफ मदुरा 1 मार्च, 2001
बैंक ऑफ बड़ौदा बनारस स्टेट बैंक 20 जून, 2002
पंजाब नेशनल बैंक नेदुगनगड़ी बैंक 1 फरवरी, 2003
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ग्लोबल ट्रस्ट बैंक 14 अगस्त, 2004
सेंचुरियन बैंक बैंक ऑफ पंजाब 1 अक्टूबर, 2005
सेंचुरियन बैंक ऑफ पंजाब लॉर्ड कृष्णा बैंक 19 अगस्त, 2006
फेडरल बैंक गनेश बैंक ऑफ कुरुंदवाद 2 सितम्बर, 2006
आईडीबीआई बैंक यूनाइटेड वेस्टर्न बैंक 27 सितम्बर, 2006
आईसीआईसीआई बैंक सांगली बैंक दिसम्बर 2006
भारतीय स्टेट बैंक स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र अगस्त, 2008
आईसीआईसीआई बैंक बैंक ऑफ राजस्थान 13 अगस्त, 2010
भारतीय स्टेट बैंक स्टेट बैंक ऑफ इन्दौर 26 अगस्त, 2010
भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई कॉमर्शियल एण्ड इंटरनेशनल बैंक 21 जुलाई, 2011
कोटक महिंद्रा बैंक आईएनजी वैश्य बैंक 1 अप्रैल, 2015
भारतीय स्टेट बैंक भारतीय ​महिला बैक, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर,
स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला,
स्टेट बैंक ऑफ मैसूर व स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
1 अप्रैल, 2017
बैंक ऑफ बड़ौदा देना बैंक व विजय बैंक 1 अप्रैल, 2019
पंजाब नेशनल बैंक (i) ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, (ii) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया 1 अप्रैल, 2020
कनारा बैंक सिंडीकेट बैंक 1 अप्रैल, 2020
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (i) आन्ध्रा बैंक (ii) कॉर्पोरेशन बैंक 1 अप्रैल, 2020
इंडियन बैंक इलाहाबाद बैंक 1 अप्रैल, 2020



अब भारत में 12 सरकारी बैंक कार्यरत है। जानिये, कौन-कौन है यह सरकारी बैंक–
1. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)
2. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
3. बैंक ऑफ इंडिया
4. बैंक ऑफ महाराष्ट्र
5. यूको बैंक
6. पंजाब एंड सिंध बैंक
7. इंडियन ओवरसीज बैंक
8. बैंक ऑफ बड़ौदा (देना बैंक और विजया बैंक के विलय के बाद)
9. पंजाब नेशनल बैंक (ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक के विलय के बाद)
10. केनरा बैंक (सिंडिकेट बैंक के विलय के बाद)
11. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के विलय के बाद)
12. इलाहाबाद बैंक (इंडियन बैंक के विलय के बाद)

Post a Comment

0 Comments