अभिज्ञान शाकुंतलम् प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण सवाल

अभिज्ञान शाकुंतलम् प्रश्नोत्तरी – अभिज्ञानशाकुन्तलम् नाटक के रचयिता महाकवि कालिदास का यह सर्वश्रेष्ठ और अंतिम नाटक था। इसी अभिज्ञान शाकुंतलम् पर आधारित 20 प्रश्नों की महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी दी गयी है। जो आपके लिए TGT, PGT, UGC जैसी परीक्षाओं में काफी मददगार साबित होगी।


1. 'कुशेशयरजोमृदुरेणुरस्या:' यहां 'कुशेशय' पद का अर्थ है :
  • (A) कमल
  • (B) नवमालिका
  • (C) शकुंतला
  • (D) केसरवृक्ष
2. 'अरण्यौकस:' पद का शब्दार्थ है :
  • (A) वनवासी
  • (B) गृहस्थ
  • (C) ब्रह्मचारी
  • (D) तपस्वी
3. 'वामा: कुलस्याधय:' यहां 'वामा:' का अर्थ है :
  • (A) प्रतिकूल आचरण वाली स्त्री
  • (B) सुन्दर स्त्री
  • (C) बायें भाग में स्थित स्त्री
  • (D) तरुणी स्त्री
4. 'भूयिष्ठं भव दक्षिणा परिजने' यहां 'परिजन' पद का अर्थ है :
  • (A) परिवार जन
  • (B) सेवक जन
  • (C) पड़ोसी जन
  • (D) आश्रमीय जन
5. अभिज्ञानशाकुन्तलम् नाटक में वर्णित शार्ड़्गरव है :
  • (A) दुर्वासा का पुत्र
  • (B) कण्व का भ्राता
  • (C) कण्व का शिष्य
  • (D) दुष्यंत का सेवक
6. 'रक्षितव्या खलु प्रकृतिपेलवा प्रियसखी' यह कथन है :
  • (A) अनसूया का प्रियंवदा से
  • (B) अनसूया का गौतमी से
  • (C) प्रियंवदा का अनसूया से
  • (D) शकुंतला का प्रियंवदा से
7. अभिज्ञानशाकुन्तलम् के चतुर्थ अड़्क में कुल कितने श्लोक हैं :
  • (A) बयालीस (42)
  • (B) बाइस (22)
  • (C) छियालीस (46)
  • (D) पच्चीस (25)
8. 'न खलु धीमतां कश्चिदविषयो नाम' सूक्ति है :
  • (A) किरातार्जुनीयम् की
  • (B) अभिज्ञानशाकुन्तलम् की
  • (C) शुकनासोपदेश की
  • (D) शिवराजविजयम् की
9. किस नाट्यकृति में कालिदास की कला मधुरतम फल के रूप में परिणत हुई है :
  • (A) विक्रमोर्वशीयम् में
  • (B) मालविकाग्निमित्रम् में
  • (C) अभिज्ञानशाकुन्तलम् में
  • (D) इनमें से किसी में नहीं
10. अभिज्ञानशाकुन्तलम् का 'भरतवाक्य' है :
  • (A) इमां सागरपर्यन्ताम्....।
  • (B) प्रवर्ततां प्रकृतिहिताय पार्थिव:....।
  • (C) या सृष्टि: स्त्रष्टुराद्या ....।
  • (D) पातुं न प्रथमं व्यव​स्यति जलम् ....।
11. अभिज्ञानशाकुन्तलम् में ययाति के किस पुत्र का उल्लेख किया गया है :
  • (A) यदु का
  • (B) पुरु का
  • (C) तुर्वसु का
  • (D) द्रुह्यु का
12. सानुमती पात्र है :
  • (A) उत्तररामचरितम् की
  • (B) किरातार्जुनीयम् की
  • (C) कादम्बरी की
  • (D) अभिज्ञानशाकुन्तलम् की
13. 'मा स्म प्रतीपं गम:' में 'प्रतीपम्' पद का क्या अर्थ है :
  • (A) प्रतिकूल (विपरीत)
  • (B) अनुकूल
  • (C) आचरण
  • (D) चरित्र
14. 'तात! कदा न भूयस्तपोवनं प्रेक्षिष्ये' यह कथन किसका है :
  • (A) प्रियंवदा का
  • (B) अनसूया का
  • (C) शकुंतला का
  • (D) गौतमी का
15. शकुंतला द्वारा पुत्रवत्पालित मृग का क्या नाम है :
  • (A) दीर्घापाड़्ग
  • (B) मृगानुसारी
  • (C) मृगाड़्क
  • (D) पिनाकी
16. 'शकुंतला सन्तानोत्पत्ति तक मेरे घर में ही रहे।' यह वाक्य किसने कहा :
  • (A) मारीच ने
  • (B) पुरोहित सोमरात ने
  • (C) कण्व ने
  • (D) दुष्यंत ने
17. राजा दुष्यंत ने शकुंतला से क्या पूछा :
  • (A) अपि तपो वर्धते?
  • (B) कुशलिनी अस्ति वा?
  • (C) स्वास्थ्यं कथम् अस्ति?
  • (D) भवत्या: नाम किम्?
18. अधर: किसलयराग: कोमलविटपानुकारिणौ बाहू'' राजा का यह कथन किसके लिए है :
  • (A) शकुंतला के लिए – अड़्क 1
  • (B) प्रियंवदा के लिए – अड़्क 4
  • (C) अनसूया के लिए – अड़्क 4
  • (D) तपोवन के लिए – अड़्क 1
19. अभिज्ञानशाकुन्तलम् में महर्षि कण्व दिखलाई पड़ते है :
  • (A) सभी अड़्कों में
  • (B) केवल चतुर्थ अड़्क में
  • (C) प्रथम अड़्क छोड़कर सभी अड़्कों में
  • (D) केवल चतुर्थ एवं पञ्चम अड़्क में
20. अभिज्ञानशाकुन्तलम् में विदूषक (माधव्य) कर वर्णन प्राप्त होता है :
  • (A) द्वितीय, पञ्चम एवं षष्ठ अड़्क में
  • (B) प्रथम एवं तृतीय अड़्क में
  • (C) द्वितीय एवं तृतीय अड़क में
  • (D) द्वितीय एवं चतुर्थ अड़्क में

Post a Comment

0 Comments