अभिज्ञान शाकुन्तलम् प्रश्नोत्तरी | Abhigyan Shakuntalam Prashnottari

अभिज्ञान शाकुन्तलम् प्रश्नोत्तरी – शकुंतला पर लिखा कालिदास रचित प्रसिद्ध नाटक ‘अभिज्ञान शाकुन्तलम्’ कालिदास का अंतिम नाटक था। जिसमें शकुंतला के प्रणय, विवाह, विरह, प्रत्याख्यान तथा पुनर्मिलन की एक सुंदर कहानी है। अभिज्ञान शाकुन्तलम् प्रश्नोत्तरी में 20 महत्वपूर्ण प्रश्नों को क्विज रूप में दिया गया है। जहां आप सही उत्तर देकर अपनी तैयारी को परख सकते है।


1. 'अनन्यमानसा' किसका विशेषण है :
  • (A) प्रियंवदा का
  • (B) शकुंतला का
  • (C) गौतमी का
  • (D) दुर्वासा का
2. अभिज्ञानशाकुन्तलम् के नायक दुष्यंत की प्रकृति है :
  • (A) धीरललित
  • (B) धीरप्रशान्त
  • (C) धीरोदात्त
  • (D) धीरोद्धत
3. अभिज्ञानशाकुन्तलम् में कण्व ऋषि को किस अन्य नाम से वर्णित किया गया है :
  • (A) गौतम
  • (B) काश्यप
  • (C) भारद्वाज
  • (D) मारीच
4. 'शकुंतला के गर्भ में दुष्यंत का तेज पल रहा है' – यह बात कण्व को किसने बतायी :
  • (A) अनसूया एवं प्रियंवदा ने
  • (B) गौतमी ने
  • (C) अशरीरिणी आकाशवाणी ने
  • (D) शिष्यों ने
5. अभिज्ञानशाकुन्तलम् में अशरीरिणी छन्दोमयीवाणी ने शकुंतला विषयक वृत्तान्त किसे सुनाया :
  • (A) कण्व को
  • (B) मेनका को
  • (C) मारीच को
  • (D) दुष्यंत को
6. अभिज्ञानशाकुन्तलम् में शापविषयक वृत्तान्त किस अड़्क में है :
  • (A) पञ्चम अड़्क में
  • (B) चतुर्थ अड़्क में
  • (C) तृतीय अड़्क में
  • (D) षष्ठ अड़्क में
7. 'अर्थो हि कन्या परकीय एव तामद्य सम्प्रेष्य परिग्रहीतु:' यह कथन किसका है :
  • (A) दुर्वासा का
  • (B) काश्यप/कण्व का
  • (C) मारीच का
  • (D) विश्वामित्र का
8. दुष्यंत की राजधानी थी :
  • (A) अयोध्या
  • (B) इन्द्रप्रस्थ
  • (C) कण्वाश्रम
  • (D) हस्तिनापुर
9. 'रक्षितव्या खलु प्रकृतिपेलवा प्रियसखी' यहां 'प्रकृतिपेलवा प्रियसखी' किसके लिए प्रयुक्त किया गया है :
  • (A) शकुंतला के लिए
  • (B) प्रियंवदा के लिए
  • (C) सानुमती के लिए
  • (D) अनसूया के लिए
10. पतिगृह जाती हुई शकुंतला को काश्यप/कण्व ऋषि ने आशीर्वाद दिया था :
  • (A) चक्रवर्ती पुत्र प्राप्त करने का
  • (B) धन प्राप्त करने का
  • (C) महादेवी बनने का
  • (D) पूर्णस्वस्थ रहने का
11. अभिज्ञानशाकुन्तलम् में सूत्रधार और नदी दोनों ने किस ऋतु का वर्णन किया है :
  • (A) ग्रीष्म ऋतु का
  • (B) शिशिर ऋतु का
  • (C) वर्षा ऋतु का
  • (D) हेमन्त ऋतु का
12. 'ग्रीवाभड़्गाभिरामं मुहुरनुपतति स्यन्दने दत्तदृष्टि:' इस श्लोक में छन्द है :
  • (A) शार्दूलवि​क्रीडितम्
  • (B) स्त्रग्धरा
  • (C) हरिणी
  • (D) शिखरिणी
13. हंसपदिका अपने गान के माध्यम से किसे उलाहना देती है :
  • (A) राजा दुष्यंत को
  • (B) माध्व्य को
  • (C) शकुंतला को
  • (D) कण्व को
14. कण्व शिष्यों के आने की सूचना राजा दुष्यंत को किसने दिया :
  • (A) प्रतीहारी ने
  • (B) कञ्चुकी वातायन ने
  • (C) विदूषक माधव्य ने
  • (D) पुरोहित सोमरात ने
15. 'काव्येषु नाटकं रम्यम्' में किस नाटक का निर्देश है :
  • (A) उत्तररामचरितम्
  • (B) मालविकाग्निमित्रम्
  • (C) अभिज्ञानशाकुन्तलम्
  • (D) वेणीसंहारम्
16. 'इयमधिकमनोज्ञा वल्कलेनापि तन्वी' यहां 'तन्वी' पद से किसका सड़्केत किया गया है :
  • (A) प्रियंवदा का
  • (B) चन्द्रमा का
  • (C) कमल का
  • (D) शकुंतला का
17. आश्रममृगोsयं न हन्तव्यो न हन्तव्य:' यह कथन किसने किससे कहा है :
  • (A) वैखानस ने दुष्यंत से
  • (B) कण्व ने शकुंतला से
  • (C) राजा ने सूत से
  • (D) शिष्य ने गुरु से
18. 'सर्वथा चक्रवर्तिनं पुत्रमाप्नुहि' इस वाक्य से क्या निर्दिष्ट है :
  • (A) अभिज्ञानशाकुन्तलम् के कथानक का प्रयोजन
  • (B) कालिदास को पुत्रप्राप्ति
  • (C) कुमार कार्तिकेय का जन्म
  • (D) दुष्यंत का शकुंतला से विवाह होना
19. वह 'औषधिविशेष' जिसे मारीच ऋषि ने सर्वदमन के हाथ में बांधी थी :
  • (A) सञ्जीवनी
  • (B) अमृतवटी
  • (C) अपराजिता
  • (D) विशल्यकरणी
20. 'वत्स, चिरञ्जीव पृथ्वीं पालय' यह आशीर्वाद दुष्यंत को किसने दिया :
  • (A) कण्व ने
  • (B) महर्षि मारीच ने
  • (C) दुर्वासा ने
  • (D) ऋषियों ने

Post a Comment

0 Comments