हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं पर भेजें मैसेज, फोटो, इमेजेज और वॉलपेपर फ्री में

hanuman jayanti

Happy Hanuman Jayanti Wishes 2020 : हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं हिंदी में, Hanuman Jayanti Quotes, Imagesए SMS Messages, Whatsapp Facebook in Hindi, hanuman jayanti Messages, हनुमान जयंती मेसेज, हनुमान जयंती व्हट्सअप्प स्टेटस, हनुमान जयंती फेसबुक स्टेटस आदि जो आप गूगल पर सर्च कर रहे थे। उनका खुबसूरत संग्रह यहां दिया गया है। आप इनमें से अपना पसंद का हनुमान जयंती शुभकामना संदेश व हनुमान जयंती इमेज अपने दोस्तों व पारिवारिक सदस्यों को फ्री में भेज सकते है। जैसे की सभी जानते है चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को बजरंगबली श्री हनुमानजी Hanuman ji का जन्म दिवस मनाया जाता है। हनुमान को कई नामों के साथ जाना जाता है जैसे वीर हनुमान, बजरंगबली, अंजनी पुत्र, पवन पुत्र आदि। वर्ष 2020 में हनुमान जयंती 8 अप्रैल दिन गुरूवार को है। इसलिए हनुमान जयंती कोट्स, मेसेज, व्हट्सअप्प, फेसबुक स्टेटस आप फ्री में डाउनलोड करें और अभी भेजें।


बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी.

यह भी जानें : हनुमान जयंती क्यों मनायी जाती है?


हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल.

मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार
तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये.

हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेडा पार;
जो जपता है नाम हनुमान, होते सब दिन उसके एक समान।
हनुमान जयंती की शुभ कामनायें!



जन्म दिवस राम भक्त हुनूमान का,
जलाई विशाल लंका जिसने सिर्फ़ अपनी पूंछ से..
जन्म दिवस है उस बलवान का
बधाई हो जन्म दिवस हुनूमान का



दिल चाहे वो सब कुछ देते हैं हनुमान
करते हर भक्त के पुरे दिल के अरमान
रहो सदा शरणागत तुम इनके चरण में
जब भी संकट आये आओ इनकी शरण में.


कोई और देव नहीं हनुमान जैसा दूजा
कर लो मन से तुम हरदम बजरंगी की पूजा
जिस घर होता राम-नाम का जाप है
वहां न रहता कभी जीवनभर संताप है.

अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं.

जनम दिवस है आज राम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का।
हनुमान जयंती की शुभ कामनायें!



सब के राम तपस्वी राजा,
तिनके काज सकल तुम साजा,
और मनोरथ जो कोई लावै,
सोई अमित जीवन फल पावै.

प्रभु मुझ पर दया करना
मैं तो आया हूँ शरण तिहारी
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी.



हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान,
होते सब दिन एक समान.

जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे



मेरे तन मन में राम हैं,
मेरे रोम-रोम में राम हैं,
मेरे मन में भी
राम का ही नाम हैं.

हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान है
चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता है
है भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का
वो करते भजन हनुमान प्यारे का.

डॉउनलोड करे और भेजें : हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 2020


बजरंग जिनका नाम है।
सत्संग जिनका काम है।
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है ।।
हनुमान जी कृपा आप पर निरंतर बनी रहे इसी शुभ कामनाओं के साथ
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभ कामनाए एवम् बधाईया

जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी
करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन
क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन

Post a Comment

0 Comments