Oscars 2020: ऑस्कर पुरस्कार विजेताओं की सूची

oscar awards 2020 winners

ऑस्कर पुस्कार 2020 के विजेता : 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स (Academy Award) 9 फरवरी 2020 को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में आयोजित हुआ।जिसमें दक्षिण कोरियन फिल्म ‘पैरासाइट’ ने बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रचा। इस तरह ‘पैरासाइट’ ऑस्कर जीतने वाली पहली गैर-अंग्रेजी फिल्म बन गई है। इस फिल्म को कुल चार अवॉर्ड - बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटिगरी में मिले हैं। बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड ‘जोकर’ के लिए वॉकिन फीनिक्स को मिला। वहीं, फिल्म ‘जूडी’ के लिए रिनी जैलवेगर बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गईं।



वहीं, बता दें, भारत की तरफ़ से इस बार ज़ोया अख़्तर के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फ़िल्म गली बॉय को भारत की तरफ़ से आधिकारिक एंट्री के तौर पर भेजा गया था लेकिन वो पहले ही दौड़ से बाहर हो गई थी।

Read in English: Oscar Awards 2020 Winners List

92वें एकेडमी अवॉर्ड्स के विजेताओं में, जानिये कौन कौन रहा विजेता
बेस्ट एक्टर- सपोर्टिंग रोल: ब्रेड पिट (Brad Pitt)
बेस्ट एनिमेटिड फिल्म: टॉय स्टोरी 4
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म: हेयर लव
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले: पैरासाइट (Parasite)
बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीनप्ले: जोजो रैबिट
बेस्ट फिल्म: पैरासाइट
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म: द नेबर्स विंडो
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर: अमेरिकन फैक्ट्री
बेस्ट डाक्यूमेंट्री - शॉर्ट सब्जेक्ट: लर्निंग टू स्केटबोर्ड इन ए वॉरजोन(इम यू आर ए गर्ल)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: लॉरा डर्न
बेस्ट साउंड एडिटिंग: डोनाल्ड सिल्वेस्टर (फोर्ड v फरारी)
बेस्ट एक्ट्रेस: रीनि जेलवेगर
बेस्ट साउंड मिक्सिंग: 1917
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: 1917 (रॉजर डीकिंस)
बेस्ट फिल्म एडिटिंग: फोर्ड v फरारी (माइकल मैकस्कर और एंड्रयू बकलैंड) नमाओ)
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स: 1917
बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल: बॉम्बशैल (काजू हिरो, एने मॉर्गन, विवियन बेकर)
बेस्ट एक्टर: वॉकिन फीनिक्स (जोकर)
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म: पैरासाइट
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर: जोकर
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग: 'आय एम गोना लव मी अगेन (रॉकेटमैन)'
बेस्ट डायरेक्टर: बॉन्ग जून हो



सनद रहे कि भारत को आख़िरी ऑस्कर पुरस्कार साल 2009 में फ़िल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' ने दिलवाया था। फ़िल्म के गाने 'जय हो' के 'बेस्ट ओरिजनल म्यूज़िक' के लिए एआर रहमान, गीत के बोलके लिए गुलज़ार और बेस्ट साउंड मिक्सिंग के लिए रसूल पुकुट्टी को ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वहीं, भारत के लिए पहला ऑस्कर भानु अथैया ने जीता था। वर्ष 1983 में आई फ़िल्म 'गांधी' के लिए उन्हें 'बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन' कैटेगरी में ऑस्कर मिला था।

Post a Comment

0 Comments