बीसीसीआई पुरस्कार 2019 के ​विजेताओं की सूची

bcci annual awards 2019

बीसीसीआई वार्षिक पुरस्कार में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2018-19 के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेट का पॉली उमरीगर अवॉर्ड दिया गया। इस ट्रॉफी के साथ उनको 15 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी दी गयी। पुरस्कार के लिए एक अक्टूबर 2018 से 30 सितंबर 2019 के प्रदर्शन को ध्यान में रखा गया। वहीं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित पूनम यादव को सर्वश्रेष्ठ महिला इंटरनेशनल क्रिकेटर चुना गया है। वही, क्रिस श्रीकांत और मिताली राज को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा 15 साल की शेफाली वर्मा, टेस्ट ओपनर मयंक अग्रवाल को सर्वश्रेष्ठ अंतराष्ट्रीय पदार्पण के लिए सम्मानित किया गया। शिवम दुबे को रणजी में बतौर श्रेष्ठ ऑलराउंडर जबकि सीमित ओवरों के लिए यही अवॉर्ड दिल्ली के नीतिश राणा को मिला।



बीसीसीआई वार्षिक पुरस्कार 2019 के ​विजेताओं की सूची
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (पुरुष): क्रिस श्रीकांत
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (महिला): अंजुम चोपड़ा
बीसीसीआई स्पेशल अवॉर्ड: दिलीप दोषी
सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर (पुरुष): जसप्रीत बुमराह
सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर (महिला): पूनम यादव
सर्वाधिक रन (टेस्ट): चेतेश्वर पुजारा
सर्वाधिक विकेट (टेस्ट): जसप्रीत बुमराह;


सर्वाधिक रन महिला (वनडे): स्मृति मंधाना
सर्वाधिक विकेट महिला (वनडे): झूलन गोस्वामी
सर्वश्रेष्ठ डेब्यू (पुरुष): मयंक अग्रवाल
सर्वश्रेष्ठ डेब्यू (महिला): शेफाली वर्मा
रणजी ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर: शिवम दुबे (मुंबई)
रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट: आशुतोष अमन (बिहार)
घरेलू सीमित ओवर का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर: नीतीश राणा (दिल्ली)

Post a Comment

0 Comments