Haryana Current GK Online Test in Hindi Question Answers MCQ

haryana gk quiz test in hindi

Haryana Current GK Online Test in Hindi हरियाणा करेंट जीके टेस्ट : हरियाणा सामान्य ज्ञान पर आधारित Haryana Current GK Quiz Test आपके लिए हरियाणा सरकार की सभी सरकारी नौकरी के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा। बता दे कि हरियाणा राज्य की राजधानी चण्डीगढ़ है। जिसकी सीमायें उत्तर में पंजाब और हिमाचल प्रदेश, दक्षिण एवं पश्चिम में राजस्थान से जुड़ी हुई हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हरियाणा से तीन ओर से घिरी हुई है। हरियाणा प्रति व्यक्ति आय के आधार पर यह देश का दूसरा सबसे धनी राज्य है।


1. हरियाणा में 2018 के आकलन अनुसार लिंग अनुपात (प्रति 1000 पुरुषों पर स्त्रियाँ) क्या है?
  • (A) 900
  • (B) 875
  • (C) 950
  • (D) 914
2. हरियाणा के किस जिले में माधोगढ़ किले को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है?
  • (A) गुरुग्राम
  • (B) सोनीपत
  • (C) महेन्द्रगढ़
  • (D) रोहतक
3. हरियाणा राज्य में किस चुनाव में पहली बार वीवीपीएटी का उपयोग किया गया था?
  • (A) पंचायत चुनाव – 2015
  • (B) नगर निगम चुनाव – 2018
  • (C) जींद विधान सभा चुनाव – 2019
  • (D) लोक सभा चुनाव – 2014
4. मैकमोहन रेखा किन देशों के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा है?
  • (A) भारत और पाकिस्तान
  • (B) भारत और चीन
  • (C) भारत और बांग्लादेश
  • (D) पाकिस्तान और चीन
5. हरियाणवी भाषा लिखने के लिए किस लिपि का उपयोग किया जाता है?
  • (A) संस्कृत
  • (B) हिन्दी
  • (C) देवनागरी
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
6. कौनसा उपज हाई-यील्डिंग किस्मों के कार्यक्रम का हिस्सा नहीं है?
  • (A) धान
  • (B) गेहूं
  • (C) ज्वार
  • (D) दालें
7. हरियाणा में चुनावों से सम्बन्धित सूचना प्रदान करने के लिये कौन-सा हेल्पलाइन नम्बर प्रारम्भ किया गया है?
  • (A) 1008
  • (B) 1947
  • (C) 1950
  • (D) 1000
8. संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार उच्चायुक्त का कार्यालय कहाँ स्थित है?
  • (A) जेनेवा में
  • (B) न्यूयॉर्क में
  • (C) हेग में
  • (D) स्टॉकहोम में
9. जब भोपाल गैस त्रासदी की घटना घटी तो कौन-सी गैस निर्मुक्त हुई थी?
  • (A) मेथाइल साइनाइड
  • (B) मेथाइल आइसो साइनाइड
  • (C) मेथाइल नाइट्रेट
  • (D) नाइट्रोजन साइनाइड
10. हरियाणा के ऐतिहासिक स्थलों में से किसमें खुदाई से 4500 वर्ष पुरानी सभ्यता के अवशेष मिले?
  • (A) राखीगढ़ी
  • (B) सिसवाल
  • (C) रोहतक
  • (D) करनाल
11. आर्द्रता का माप करने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
  • (A) हाइड्रोमीटर
  • (B) हाइग्रोमीटर
  • (C) पेडोमीटर
  • (D) पाइरोमीटर
12. हरियाणा सरकार ने किस रोग से पीड़ित रोगियों को 2,000 रुपये की जीवन पर्यन्त पेंशन देना आरम्भ किया है?
  • (A) एच.आई.वी./एड्स
  • (B) टी.बी.
  • (C) डेंग्यू
  • (D) चिकनगुनिया
13. पिछले दशक के दौरान भारत में सबसे अधिक विदेशी प्रत्यक्ष निवेश अंतःवाह किस क्षेत्र में हुए हैं?
  • (A) उर्वरकों को छोड़कर रसायन
  • (B) सेवा क्षेत्र
  • (C) खाद्य प्रक्रियण
  • (D) दूर-संचार
14. जनवरी, 2019 की स्थिति के अनुसार हरियाणा राज्य में इस समय कितनी पंचायतें कार्यरत है?
  • (A) 3500 से कम
  • (B) 3500 – 4500
  • (C) 4500 – 6000
  • (D) 6000 से अधिक
15. भारत के मेघालय राज्य में सर्वाधिक आम प्रकार की आपदा कौन-सी है?
  • (A) बाढ़
  • (B) ज्वालामुखी
  • (C) सुनामी
  • (D) भूस्खलन
16. ‘चिट्टागाँग शस्त्रागार छापे’ के पीछे किस महान क्रान्तिकारी का दिमाग था?
  • (A) गणेश घोष
  • (B) चन्द्र शेखर आजाद
  • (C) सूर्य सेन
  • (D) भगत सिंह
17. विश्व का प्रथम मानवाधिकार टीवी चैनल किस नगर में आरम्भ किया गया है?
  • (A) नई दिल्ली
  • (B) लंदन
  • (C) न्यूयॉर्क
  • (D) टोकिया
18. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण कौन-सा मंत्रालय प्रकाशित करता है?
  • (A) वित्त मंत्रालय
  • (B) विदेश मंत्रालय
  • (C) गृह मंत्रालय
  • (D) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
19. जनसंख्या का अशोधित घनत्व किस नाम से भी जाना जाता है?
  • (A) गणितीय घनत्व
  • (B) कृषि घनत्व
  • (C) पोषणिक घनत्व
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
20. कौन-सी बड़ी रक्त वाहिका रक्त को हृदय से फेफड़ों तक ले जाती है?
  • (A) नस (अथवा शिरा)
  • (B) धमनी
  • (C) केशिका
  • (D) तंत्रिका
21. रेडियो कार्बन डेटिंग द्वारा किसका आकलन किया जाता है?
  • (A) मानव की आयु
  • (B) जीवाश्मों की आयु
  • (C) मानव शरीर का रोग
  • (D) धातुओं की शुद्धता
22. किस विद्वान को ‘कृत्रिम बुद्धि का जनक’ समझा जाता है?
  • (A) चार्ल्स बैबेज
  • (B) ली डे फॉरेस्ट
  • (C) जॉन मैकार्थी
  • (D) माइक्रोसॉफ्ट
23. राष्ट्रीय पक्षी शरण्य (या अभयारण्य) सुल्तानपुर, हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
  • (A) गुरुग्राम
  • (B) यमुनानगर
  • (C) पंचकुला
  • (D) अम्बाला
24. विश्व जल दिवस किस दिन मनाया जाता है?
  • (A) 22 मार्च
  • (B) 11 मई
  • (C) 22 मई
  • (D) 5 जून
25. भारत में आपदा प्रबन्धन को ढाँचा किसका परिणाम है?
  • (A) 2005 का संसदीय अध्यादेश
  • (B) आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2005
  • (C) पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986
  • (D) राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण अधिनियम, 2010
Read Also Haryana GK Quiz

Haryana Quiz in Hindi
Haryana GK Mock Test in Hindi
Haryana GK Quiz in Hindi
Haryana Current GK Online Test in Hindi

Post a Comment

0 Comments