[Download] 65th BPSC Pre 2019 Solved Question Paper in Hindi

65th BPSC Prelims Solved Question Paper 2019 in Hindi: बिहार लोक सेवा आयोग ने (BPSC) 65वीं बीपीएससी संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा 8 सितम्बर 2019 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे गये थे। आपकी सुविधा के लिए सभी प्रश्नों को क्रम अनुसार यहां हल सहित दिया जा रहा है। साथ ही ऑफलाइन के लिए सबसे आखिर में PDF का लिंक दिया गया है।



1. 'देशेर कथा' पुस्तक किसने लिखी थी?
(A) सखाराम गणेश देवस्कर 
(B) राजेंद्र प्रसाद
(C) निवारण चंद्र
(D) मुरली मोहन प्रसाद
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से

2. बिहार में 'सर्चलाइट' समाचार-पत्र के संपादक कौन थे?
(A) अब्दुल बारी
(B) लंबोदर मुखर्जी
(C) मुरली मोहन प्रसाद 
(D) रामानंद चटर्जी
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

3. वर्ष 1931 में 'बिहार समाजवादी पार्टी' का गठन किसने किया?
(A) फूलन प्रसाद वर्मा
(B) स्वामी योगानंद
(C) नरहरि पारीख
(D) दादाभाई नौरोजी
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

4. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे?
(A) विलियम ऐडम
(B) ए ओ ह्यूम
(C) रासबिहारी बोस
(D) मोतीलाल नेहरू
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

5. 'स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर ही रहूंगा।' किसने कहा था?
(A) विपिनचंद्र पाल
(B) अरविंद घोष
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) सुभाषचंद्र बोस
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

6. रवींद्रनाथ टैगोर ने अपनी 'नाइटहुड' उपाधि किस कारण त्याग दी?
(A) सविनय अवज्ञा आंदोजलन का क्रूर दमन
(B) भगत सिं​ह को फांसी दिया जाना
(C) जलियांवाला बाग हत्याकांड
(D) चौरी चौरा की घटना
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

7. 'भारत सेवक समाज' की स्थापना किसने की थी?
(A) लाला लाजपत राय
(B) विपिनचंद्र पाल
(C) गोपालकृष्ण गोखले
(D) सरदार भगत सिंह
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

8. 'काकोरी ट्रेन डकैती काण्ड' में किन क्रांतिकारियों को फांसी की सजा दी गई थी?
(A) रामप्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्लाह खां 
(B) वीर सावरकर और वासुदेव चापेकर
(C) प्रफुल्लचंद चाकी और खुदीराम बोस
(D) सूर्य सेन और ऊधम सिंह
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

9. 'इंडिया फॉर इंण्डियन्स' किताब किसने लिखी?
(A) सीआर दास 
(B) एमजी रानाडे
(C) वीडी सावरकर
(D) एसएन बनर्जी
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

10. 'सत्यशोधक समाज' की स्थापना किसने की थी?
(A) दयानंद सरस्वती
(B) ज्योतिषा गोविन्दराव फुले 
(C) महात्मा गांधी
(D) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

11. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं?
(A) कस्तूरबा गांधी
(B) ऐनी बेसेण्ट
(C) सरोजिनी नायडू
(D) भक्ति लक्ष्मी देसाई
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

12. व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन की/के प्रथम सत्याग्रही कौन थीं/थे?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) सी राजगोपालाचारी
(C) विनोबा भावे 
(D) सुभाषचंद्र बोस
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

13. लंदन में 'इंडिया हाउस' के संस्थापक कौन थे?
(A) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(B) रासबिहारी बोस
(C) रामचंद्र
(D) तारकनाथ दास
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

14. भागलपुर में नमक सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?
(A) श्रीकृष्ण सिंह
(B) महादेवलाल सराफ
(C) कुमार मिश्रा
(D) सत्यनारायण
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

15. वर्ष 1939 में बिहार में 'अंबारी सत्याग्रह' का नेतृत्व किसने किया था?
(A) राहुल सांकृत्यायन 
(B) यदुनन्द शर्मा
(C) स्वामी सहजानंद
(D) स्वामी योगानन्द
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक



16. गणित का प्रश्न उत्तर (A) 

17. दो रेलगाड़ियां, जिनमें प्रत्येक की लंबाई 150 मीटर और प्रत्येक की गति 90 किमी प्रति घण्टा है, एक दूसरे की विपरीत दिशा में चल रही हैं। रेलगाड़ियों द्वारा एक दूसरे को पार करने में लिया गया समय होगा।
(A) 3 सेकण्ड
(B) 4.5 सेकण्ड
(C) 6 सेकण्ड
(D) 9 सेकण्ड
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

18. दो विद्यार्थियों में 12 एक-जैसी कलम बांटने के कितने तरीके होंगे, यदि प्रत्येक को कम-से-कम दो कलम ​मिलना आवश्यक हो?
(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 11
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

19. यदि वृत्त A और B की त्रिज्याएं 1.5 : 1 के अनुपात में है, तो वृत्त A और B के क्षेत्रफलों का अनुपात होगा।
(A) 1.5 : 1
(B) 2 : 1
(C) 2.25 : 1
(D) 2.5 : 1
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

20. एक नल पानी की किसी टंकी को 3 घण्टे में भर सकता है और दूसरा नल उसी टंकी को 4 घण्टे में खाली कर देता है। यदि टंकी एक तिहाई भरी हो और दोनों नलों को एक साथ खोल दिया जाए, तो टंकी भरने में समय लगेगा।
(A) 8 घण्टे
(B) 9 घण्टे
(C) 10 घण्टे
(D) 11 घण्टे
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

21. श्रेणी 1,3,9,15,25,35,49,.......का अगला पद होगा।
(A) 80
(B) 64
(C) 81
(D) 63
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

22. यदि X2 – y2 =7 तथा x- y = 1 हो तो एक आयत, जिसकी लंबाई और चौड़ाई क्रमश x सेमी एवं y सेमी हो, के विकर्ण की लंबाई होगी।
(A) 5 सेमी 
(B) 6 सेमी
(C) 7 सेमी
(D) 8 सेमी
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

23. 80 विद्यार्थियों की एक कक्षा में 60% विद्यार्थी कैरम खेलते हैं, 45% शतरंज खेलते हैं, और 10% विद्यार्थी न कैरम खेलते हैं और न शतरंज। केवल शतरंज खेलने वाले विद्यार्थियों की संख्या है।
(A) 36
(B) 24
(C) 12
(D) 18
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

24. गणित का प्रश्न उत्तर (C)
25. गणित का प्रश्न उत्तर (D)

26. हड्डियों की पढ़ाई, विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत होती है?
(A) जियोलॉजी
(B) सेरोलॉजी
(C) ओरोलॉजी
(D) ऑस्टियोलॉजी 
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

27. निम्नलिखित में से किसकी कोशिका में कोई एंजाइम नहीं होता है?
(A) लाइकेन
(B) विषाणु (वायरस)
(C) जीवाणु (बैक्टीरिया)
(D) शैवाल
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

28. मनुष्य के शरीर के किस अंग में लिम्फोसाइट का निर्माण होता है?
(A) यकृत
(B) अस्थिमज्जा 
(C) तिल्ली
(D) अग्नाशय
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

29. निम्नलिखित में से किस हॉर्मोन में आयोडीन मिला होता है?
(A) टेस्टोस्टेरॉन
(B) ऐड्रिनलीन
(C) थाइरॉक्सिन
(D) इन्सुलिन
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

30. एड्स किसके कारण होता है?
(A) ​हेलमिन्थ
(B) जीवाणु (बैक्टीरिया)
(C) कवक (फंगस)
(D) विषाणु (वायरस)
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

31. दाब का मात्रक है?
(A) किग्रा/वर्ग सेमी
(B) किग्रा/सेमी
(C) किग्रा/सेमी
(D) किग्रा/घन सेमी
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

32. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर पहुंचता है?
(A) 5 मिनट में
(B) 6 मिनट में
(C) 8 मिनट में
(D) 10 मिनट में
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

33. निम्नलिखित में से कौन सी अदिश राशि है?
(A) बल
(B) दाब 
(C) वेग
(D) त्वरण
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

34. निम्नलिखित में से किस राशि का मात्रक नहीं है?
(A) प्रतिबल
(B) बल
(C) विकृति 
(D) दाब
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

35. वायु में ध्वनि तरंग होती है?
(A) तिरछी
(B) अनुदैर्ध्य
(C) विद्युत-चुंबकीय
(D) ध्रुवीकृत
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

36. 50°C का मान फेरेनहाइट स्केल में है?
(A) 104 °F
(B) 122 °F
(C) 100 °F
(D) 75 °F
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

37. हर्ट्ज में क्या नापा जाता है?
(A) आवृत्ति
(B) ऊर्जा
(C) ऊष्मा
(D) गुणवत्ता
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

38. शरीर का तापमान नियंत्रित करता है?
(A) मेडुला
(B) थैलेमस
(C) हाइपोथैलेमस 
(D) सेरेबेलम
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

39. विद्युत धारा किस उपकरण में नापी जाती है?
(A) वोल्टमीटर
(B) ऐमीटर
(C) वोल्टामीटर
(D) पोटेन्शियोमीटर
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

40. विद्युत शक्ति की इकाई है?
(A) ऐम्पियर
(B) वोल्ट
(C) कूलॉम
(D) वाट
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

41. आधुनिक रसायन शास्त्र का जनक किसे कहा जाता है?
(A) रदरफोर्ड
(B) आइंस्टीन
(C) लेवोजियर 
(D) सीवी रमन
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

42. एक तत्व में इलेक्ट्रॉनों और न्यूट्रॉनों की संख्या क्रमश: 18 तथा 20 है। इस तत्व की द्रव्यमान संख्या है?
(A) 22
(B) 2
(C) 38 
(D) 20
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

43. निम्नलिखित में से किसे 'हंसाने वाली गैस' कहा जाता है?
(A) नाइट्रिक ऑक्साइड
(B) नाइट्रस ऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन पेण्टाऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

44. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तत्व नहीं है?
(A) धातु
(B) अधातु
(C) गैस 
(D) उपधातु
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

45. पानी का pH मान है?
(A) 4
(B) 7
(C) 12
(D) 18
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

46. ग्रीनहाउस गैसों में मुख्य घटक होता है।
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) मीथेन
(C) नाइट्रस ऑक्साइड
(D) ओजोन
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

47. ऑक्सीजन की अनुपस्थित होती है
(A) केरोसीन में
(B) कांच में
(C) मिट्टी में
(D) सीमेंट में
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

48. प्राकृतिक रबर किसका बहुलक है?
(A) आइसोप्रीन 
(B) स्टाइरीन
(C) विनाइल ऐसीटेट
(D) प्रोपीन
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

49. ग्लूकोस का सूत्र है?
(A) C6H22O11
(B) C6H10O5
(C) C6H12O6
(D) C6H6O6
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

50. CO समूह का आबन्ध क्रम क्या है?
(A) 1
(B) 2.5
(C) 3.5
(D) 3
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक



51. पुस्तक 'द ऑरिजिन ऑफ स्पीशीज' किसने लिखी है?
(A) लिनिअस
(B) लैमार्क
(C) मेण्डेल
(D) डार्विन
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

52. शैवाल और कवक के मिलने से लाइकेन बनता है, जिसे कहते हैं।
(A) पैरासाइटिज्म
(B) म्यूचुअलिज्म
(C) कॉमेन्सलिज्म
(D) कॉन्वर्शन
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

53. जहां जीव रहता है, उस सटीक जगह को कहते हैं?
(A) आवास
(B) पारितंत्र
(C) निकेत (निच)
(D) बायोम
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

54. सौर ऊर्जा ATP में बदलती है?
(A) माइट्रोकॉण्ड्रिया में
(B) क्लोरोप्लास्ट में
(C) राइबोसोम में
(D) परऑक्सीसोम में
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

55. प्रकाश-संश्लेषण का उपोत्पाद है?
(A) CO2
(B) O2
(C) ऊर्जा
(D) शर्करा
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

56. पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन थे, जिन्होंने जुलाई, 2019 में बिहार के राज्यपाल के रूप में फागू चौहान को पद की शपथ दिलाई है?
(A) माननीय मुकेश शाह
(B) माननीय ए पी साही
(C) माननीय रेखा मनहरलाल दोशित
(D) माननीय दीपक मिश्र
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

57. 'बिहार दिवस' का क्या महत्व है, जो हर वर्ष 22 मार्च को मनाया जाता है?
(A) इस दिन राज्य पुनर्गठन आयोग ने बिहार का निर्माण किया।
(B) बिहार को 1873 ई. में इसी दिन संयुक्त प्रांत से बाहर किया गया था।
(C) वर्ष 1912 में बंगाल प्रेसीडेन्सी से बिहार के अलग होने को याद करने के लिए।
(D) 12वीं शताब्दी में मुस्लिम शासकों द्वारा बिहार के नामकरण का जश्न मनाने के लिए।
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

58. निम्नलिखित में से किस राज्य को केंद्र सरकार द्वारा विशेष श्रेणी दर्जा (SCS) कभी प्रदान नहीं किया गया?
(A) बिहार
(B) सिक्किम
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) जम्मू और कश्मीर
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

59. कश्मीर घाटी के अंतिम मुस्लिम शासक यूसुफ शाह चक्र, जिन्हें मुगल सम्राट अकबर द्वारा बिहार में निर्वासित किया गया था, दफन हैं?
(A) पाटलिपुत्र में
(B) राजगीर में
(C) मुंगेर में
(D) नालंदा में
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

60. 'बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम' की टैगलाइन क्या है?
(A) ब्राइट बिहार
(B) हम सबका बिहार
(C) ब्लिसफुल बिहार
(D) बिहार इज द बेस्ट
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

61. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने हाल ही में मण्डल बांध परियोजना की नींव किस नदी पर बनाने के लिए रखी थी?
(A) कोसी
(B) बूढ़ी गण्डक
(C) फल्गु
(D) उत्तरी कोयल
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

62. जुलाई, 2019 में बिहार के महापाषणिक स्थान (मेगालिथिक साइट) के पहले प्रलेखन के लिए विशेज्ञनों ने निम्नलिखित में से किस
(A) पटना
(B) कैमूर
(C) मधुबनी
(D) बांका
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

63. हाल ही में आबू धाबी में आयोजित इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के विदेश मंत्रियों की परिषद् के 46वें सत्र में भाग लेने के लिए किस देश को मेजबान UAE ने 'गेस्ट ऑफ ऑनर' के रूप में आमंत्रित किया था।
(A) पाकिस्तान
(B) ओमान
(C) भारत
(D) तुर्की
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

64. हाल ही में, ISRO और CNES ने एक संयुक्त समुद्री निगरानी प्रणाली स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्तक्षार किए। CNES किस देश की अन्तरिक्ष एजेंसी है?
(A) रूस
(B) जर्मनी
(C) फ्रांस
(D) कनाडा
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

65. पराग्वे की राजधानी कौन-सी है, जहां का भारत के उप-राष्ट्रपति ने मार्च, 2019 में दौरा किया था?
(A) असंशियन
(B) जाग्रेब
(C) सन जोसे
(D) मनागुआ
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

66. हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा का चौथा सत्र (UNEA-4) कहां आयोजित किया गया?
(A) पेरिस (फ्रांस)
(B) उलानबातर (मंगोलिया)
(C) बीजिंग (चीन)
(D) नैरोबी (केन्या)
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

67. मार्च, 2019 में सरकार द्वारा भारतीय सांकेतिक भाषा शब्दकोश के किस संस्करण का विमोचन किया गया?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

68. मनोहर परिंकर की जगह, हाल ही में उनकी मृत्यु पर, गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में किसने ली?
(A) सुदीन धवलीकर
(B) नीलेश काबराल
(C) प्रमोद सावन्त
(D) रोहन खौंटे
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

69. वर्ष 2018 के लिए अंतर्राष्ट्रीय गांधी शांति पुरस्कार का विजेता कौन है?
(A) योहेई ससाकावा
(B) अक्षय पात्र फाउण्डेशन
(C) सुलभ इण्टरनेशनल
(D) एकल अभियान ट्रस्ट
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

70. विश्व का पहला ऊंट अस्पताल किस शहर में स्थित है?
(A) तेहरान
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) दुबई
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

71. योनेक्स ऑल इंग्लैण्ड ओपन बैडमिण्टन चैम्पियनशिप 2019 के पुरुष एकल के विजेता कौन थे?
(A) विक्टर ऐक्सल्सन
(B) लिन डैन
(C) केन्तो मोमोता
(D) शि युकी
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

72. पांच राइनो श्रेणी के राष्ट्र, जिन्होंने एक घोषणा-पत्र 'द न्यू डेल्ही डिक्लेरेशन ऑन एशियन राइनोस 2019' पर हस्ताक्षर किए हैं भारत, नेपाल, मलेशिया, इण्डोनेशिया और
(A) वियतनाम
(B) थाइलैण्ड
(C) म्यांमार
(D) भूटान
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

73. सर डॉन ब्रैडमैन के बाद टेस्ट प्रारूप में 25 शतक बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज कौन हैं?
(A) विराट कोहली
(B) माहेला जयवर्धने
(C) केन विलियमसन
(D) स्टीव स्मिथ
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

74. जुलाई, 2019 में अंतरिक्ष यान चंद्रयान 2 को किस भारतीय राज्य से प्रक्षेपित किया गया था?
(A) गुजरात
(B) आंध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

75. थेरेसा मे के बाद, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में कंजर्वेटिव पार्टी में पहले दौर के मतदान के बाद प्रतियोगिता में अंतिम सात में इनमें से कौन शामिल नहीं था?
(A) बोरिस जॉनसन
(B) मैथ्यू हैनकॉक
(C) रोरी स्टुअर्ट
(D) मार्क हार्पर
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

Post a Comment

0 Comments