65वीं BPSC प्रा- परीक्षा का सॉल्वड् प्रश्न पत्र PDF

65वीं बीपीएससी संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा 2019: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 65th BPSC Prelims Exam 8 सितम्बर 2019 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे गये थे। चूंकि यह सवाल आगामी परीक्षाओं में पूछे जा सकते है। इसलिए आपकी सुविधा के लिए सभी प्रश्नों को क्रम अनुसार यहां हल सहित दिया जा रहा है। साथ ही ऑफलाइन के लिए सबसे आखिर में PDF का लिंक दिया गया है।



Click Here : Previous Questions No 01 to 75

76. वर्ष 2019 में गुट निरपेक्ष आंदोलन (NAM) के समन्वय ब्यूरो की मंत्री स्तरीय बैठक कहां हुई थी?
(A) वेनेजुएला
(B) अजरबैजान
(C) सर्बिया
(D) इथियोपिया
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

77. सैयद अकबरूद्दीन से पहले संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी प्रतिनिधि कौन था?
(A) हरदीप सिंह पुरी
(B) शशि थरूर
(C) अशोक कुमार मुखर्जी
(D) निरूपम सेन
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

78. डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और अमेरिका कांग्रेस के पहले हिंदू सदस्य कौन हैं, जिन्होंने अपने वर्ष 2020 के चुनाव अभियान के खिलाफ 'भेदभावपूर्ण कार्रवाई' के लिए कम से कम $ 50 मिलियन के लिए गूगल पर मुकदमा दायर किया?
(A) रो खन्ना
(B) बॉबी जिन्दल
(C) राजा कृष्णमूर्ति
(D) तुली गबार्ड
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

79. 'ए गैलरी ऑफ रास्कल्स' पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) अरुन्धति राय
(B) रस्किन बॉण्ड
(C) विक्रम सेठ
(D) टोनी मॉरिसन
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

80. खुदरा फर्नीचर की विशाल कंपनी 'आइकिया' का भारत में पहला शोरूम 2018 में किस शहर में खोला गया?
(A) बेंगलुरु
(B) ​हैदराबाद
(C) नई दिल्ली
(D) मुंबई
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

81. वर्ष 2020 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल कहां आयोजित किए जाएंगे?
(A) बर्लिन
(B) पेरिस
(C) टोक्यो
(D) लॉस एन्जिलीस
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

82. यूनेस्को ने वर्ष 2019 के उत्सव को रासायनिक तत्वों की आवर्त सारणी के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के रूप में इसके कितने वर्ष पूरा होने का जश्न मनाया?
(A) 100
(B) 10
(C) 75
(D) 50
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

83. हाल ही में, भारत की संसद ने 'तीन तलाक कानून' पारित करके भारत के सर्वोच्च न्यायालय के किस वर्ष के विनिर्णय को समर्थन दिया, जिसने तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्वत) को असंवैधानिक बना दिया था?
(A) वर्ष 2011
(B) वर्ष 2013
(C) वर्ष 2015
(D) वर्ष 2017
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

84. ब्रिक्स (BRICS) शिखर सम्मेलन 2019 कहां आायोजित होने वाला है?
(A) ब्राजील
(B) भारत
(C) चीन
(D) रूस
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

85. मुकुन्द पद्ममनाभन के बाद समाचार पत्र द हिंदू के संपादक कौन बने?
(A) एन राम
(B) सिद्धार्थ वरदाजन
(C) सुरेश नाम्बथ
(D) मालिनी पार्थसारथी
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

86. 'आधुनिक बिहार का निर्माता' किसे माना जाता है?
(A) सच्चिदानन्द सिन्हा
(B) कुमार कालिका प्रसाद सिन्हा
(C) सर गणेश सिंह
(D) आचार्य नरेन्द्र देव
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

87. बिहार प्रांतीय किसान सभा का गठन किसने किया?
(A) स्वामी सहजानन्द सरस्वती
(B) राम सुंदर सिंह
(C) गंगा शरण सिन्हा
(D) रामानन्द मिश्रा
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

88. डच ईस्ट इंडिया कंपनी ने किस वर्ष अपनी फैक्टरी पटना में स्थापित की?
(A) 1601 ई.
(B) 1632 ई.
(C) 1774 ई.
(D) 1651 ई.
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

89. बिहार में स्वराज दल का गठन किसने किया?
(A) श्रीकृष्ण सिंह
(B) रामलाल शाह
(C) बंकिम चंद्र मित्र
(D) शचीन्द्रनाथ सान्याल
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

90. अपने शिलालेखों में अशोक सामान्यत: किस नाम से जाने जाते हैं?
(A) चक्रवर्ती
(B) प्रियदर्शी
(C) धर्मदेव
(D) धर्मकीर्ति
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक





91. इनमें से कौन गुप्त काल में औषधि के क्षेत्र में अपने कार्य के लिए जाने जाते हैं?
(A) सुश्रुत
(B) सौमिल्ल
(C) शूद्रक
(D) शौनक
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

92. निम्नलिखित में से प्राचीन भारत की कौन सी लिपि दाहिने से बाई ओर लिखी जाती थी?
(A) ब्राह्री
(B) शारदा
(C) खरोष्ठी
(D) नन्दनागरी
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

93. निम्नलिखित में से कौन-सा बंदरगाह गुप्त काल में उत्तर भारतीय व्यापार के लिए उपयोग किया जाता था?
(A) कल्याण
(B) ताम्रलिप्ति
(C) भड़ौच
(D) कैम्बे
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

94. मुगल चित्रकला किसके नेतृत्व में अपने शीर्ष बिन्दु पर थी?
(A) जहांगीर
(B) हुमायूं
(C) शाहजहां
(D) अकबर
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

95. मध्यकालीन भारत में मनसबदारी व्यवस्था क्यों लागू की गई थी?
(A) राजस्व एकत्रित करने हेतु
(B) सैनिकों की सुगमता से भर्ती हेतु
(C) धार्मिक सद्भभाव की स्थापना हेतु
(D) स्वच्छ प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

96. अष्टप्रधान का गठन किसने किया था?
(A) चंद्रगुप्त
(B) अशोक
(C) हर्षवर्धन
(D) शिवाजी
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

97. दिल्ली के किस सुल्तान ने सबसे अधिक नहरों का निर्माण किया था?
(A) फिरोजशाह तुगलक
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) सिकंदर लोदी
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

98. बंगाल की खाड़ी में समुद्री डकैती हेतु हुगली का उपयोग ​कौन करता था?
(A) डच
(B) फ्रांसीसी
(C) पुर्तगाली
(D) अंग्रेज
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

99. ठगों का उन्मूलन किसके नेतृत्व में हुआ था?
(A) लॉर्ड क्लाइव
(B) कैप्टन स्लीमन
(C) लॉर्ड मिण्टो
(D) अलेक्जेण्डर बर्न्स
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

100. अफगानिस्तान के प्रति आक्रमण नीति किस वायसराय ने अपनाई थी?
(A) लॉर्ड मेयो
(B) लॉर्ड लिट्टन
(C) लॉर्ड डफरिन
(D) लॉर्ड कैनिंग
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

101. वर्ष 1930 में महात्मा गांधी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन कहां से प्रारंभ किया था?
(A) वर्धा
(B) दाण्डी
(C) सेवाग्राम
(D) साबरमती
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

102. साराबंदी आंदोलन, 1922 किसके नेतृत्व में प्रारंभ हुआ?
(A) चित्तरंजन दास
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) राजेद्र प्रसाद
(D) लाला लाजपत राय
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

103. भारत के विभाजन के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था?
(A) जेबी कृपलानी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(D) सी राजगोपालाचारी
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

104. बिहार में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
(A) बाबू अमर सिंह
(B) हरे कृष्ण सिंह
(C) कुंवर सिंह
(D) राजा शहजादा सिंह
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

105. असहयोग आंदोलन के दौरान बिहार में कृषकों का नेतृत्व किसने किया?
(A) स्वामी विद्यानंद
(B) राजकुमार शुक्ल
(C) श्रीकृष्ण सिंह
(D) जेबी सेन
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

106. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला सबसे अधिक घने पतझड़ वाले वनक्षेत्र से घिरा है?
(A) पश्चिम चंपारण
(B) गया
(C) कैमूर
(D) नवादा
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

107. बिहार के किस जिले में गंगा नदी सबसे लंबी है?
(A) भागलपुर
(B) कटिहार
(C) पटना
(D) वेगूसराय
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

108. 2011 की जनगणना के अनुसार, बिहार के किस जिले में सर्वोच्च घनी आबादी (प्रति वर्ग किमी) दर्ज की गयी है?
(A) शिवहर
(B) वैशाली
(C) पटना
(D) दरभंगा
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

109. निम्नलिखित में से कौन सा देश भौगोलिक क्षेत्र की दृष्टि से सीमारहित सबसे बड़ा देश है?
(A) न्यूजीलैण्ड
(B) फिलिपीन्स
(C) जापान
(D) क्यूबा
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

110. सर्वाधिक उत्तरी दक्षिणी (अक्षांशीय) लंबाई वाली सीमा वाला देश है?
(A) रूस
(B) चिली
(C) चीन
(D) ब्राजील
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

111. निम्नलिखित में से किस देश में सबसे अधिक संख्या में द्वीप हैं?
(A) फिलिपीन्स
(B) इण्डोनेशिया
(C) मालदीव
(D) क्यूबा
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

112. निम्नलिखित में से कौन-सा देश विश्व का सबसे अधिक केसर उत्पादन करने वाला देश है?
(A) स्पेन
(B) ग्रीस
(C) न्यूजीलैण्ड
(D) ईरान
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

113. निम्नलिखित में से कौन-सा देश विश्व का सबसे अधिक यूरेनियम उत्पादन करने वाला देश है?
(A) कजाकिस्तान
(B) कनाडा
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) फ्रांस
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

114. कन्याकुमारी से सटी पहाड़ियां है?
(A) अन्नामलाई पहाड़ियां
(B) नीलगिरि पहाड़ियां
(C) काडेंमम पहाड़ियां
(D) शेवारॉय पहाड़ियां
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

115. निम्नलिखित में से गंगा नदी घाटी का भाग कौन-सी उपनदी है?
(A) शंख
(B) उत्तरी कोयल
(C) दक्षिणी कोयल
(D) बराकर
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

116. निम्नलिखित में से किस पहाड़ी पर चाय बागान नहीं है?
(A) कानन देवन
(B) नीलगिरि
(C) दार्जिलिंग
(D) गिरनार
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

117. भारत में किस राज्य का सर्वाधिक क्षेत्र घने पतझड़ वाले जंगल से घिरा है?
(A) ओडिशा
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

118. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में प्रवाल भित्ति नहीं पाई जाती है?
(A) कैम्बे की खाड़ी
(B) मन्नार की खाड़ी
(C) कच्छ की खाड़ी
(D) लक्षद्वीप और मिनिकॉय द्वीप
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

119. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से किस धार्मिक समूह में सर्वाधिक साक्षरता दर प्रतिशत दर्ज की गई है?
(A) ईसाई
(B) हिंदू
(C) सिख
(D) जैन
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

120. निम्नलिखित में से जनजाति और राज्य की कौन-सी जोड़ी सही नहीं है?
(A) भील – गुजरात
(B) गद्दी – हिमाचल प्रदेश
(C) कोटा – तमिलनाडु
(D) टोडा – केरल
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

121. निम्नलिखित में से भारत का कौन-सा औद्योगिक/आर्थिक गलियारा जापान के सहयोग से विकसित किया जा रहा है?
(A) चेन्नई – वाइजाग
(B) मुंबई – बेंलगुरु
(C) दिल्ली – मुंबई
(D) अमृतसर – कोलकाता
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

122. निम्नलिखित मे से कौन-सा जिला धारवाड़ भूस्तरीय रचना वाला नहीं है?
(A) मुंगेर
(B) रोहतास
(C) जमुई
(D) नवादा
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

123. बिहार राज्य में गंगा के किनारे स्थित जिलों की संख्या है?
(A) 21
(B) 17
(C) 12
(D) 6
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

124. निम्नलिखित में से कौन-सा वन्यजीव अभ्यारण्य बिहार के मुंगेर जिले में स्थित है?
(A) वाल्मीकि
(B) राजगीर
(C) भीमबंध
(D) गौतम बुद्ध
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

125. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार ​के किस जिले में सर्वोच्च लिंग अनुपात दर्ज किया गया है?
(A) सीवान
(B) गोपालगंज
(C) सारण
(D) किशनगंज
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक




126. निम्नलिखित में से कौन भूमि रिकॉर्ड अधिकारी है?
(A) पटवारी
(B) लम्बदार
(C) जमींदार
(D) जैलदार
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

127. निम्नलिखित विशेषताओं में से केंद्रीय शासन व्यवस्था के लिए कौन सी सही नहीं है?
(A) त्वरित निर्णय
(B) लचीलापन
(C) बड़े देशों के लिए आदर्श
(D) कानून की एकरूपता
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

128. समुदाय विकास कार्यक्रम का क्या उद्देश्य है?
(A) शैक्षणिक सुविधाएं सुलभ कराना
(B) जीवन स्तर को बेहतर बनाना
(C) राजनीतिक प्रशिक्षण
(D) योजना बनाने में गांवों की सहायता करना
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

129. आम आदमी पार्टी
(A) राज्य पार्टी है
(B) राष्ट्रीय पार्टी है
(C) क्षेत्रीय पार्टी है
(D) पंजीकृत पार्टी है
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

130. निम्नलिखित संवैधानिक उपचारों में से किसे 'पोस्टमॉर्टस' भी कहा जाता है?
(A) प्रतिषेध
(B) परमादेश
(C) उत्प्रेषण
(D) अधिकार पृच्छा
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

131. भारत में मतदान के लिए प्रयोग की जाने वाली मशीन VVPAT का संस्करण क्या है?
(A) M1
(B) Z1
(C) M3
(D) Z3
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

132. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किसकी राज्य विधानसभा में सदस्यों की संख्या अधिक है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) मणिपुर
(D) मेघालय
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

133. भारत के वरीयता क्रम में निम्नलिखित में से कौन पहले आता है?
(A) UPSC का अध्यक्ष
(B) मुख्य चुनाव आयुक्त
(C) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(D) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

134. सरकार की संसदीय व्यवस्था के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा वक्तव्य सही है?
(A) विधायिका, न्यायपालिका के प्रति जवाबदेह है।
(B) विधायिका, कार्यपालिका के प्रति जवाबदेह है।
(C) विधायिका एवं कार्यपालिका दोनों स्वतंत्र है।
(D) राष्ट्रपति, न्यायपालिका के प्रति जवाबदेह
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

135. निम्नलिखित में से किसका निर्माण पंचायती राज व्यवस्था के तहत हुआ था?
(A) खाप पंचायत
(B) जाति पंचायत
(C) ग्राम पंचायत
(D) जन पंचायत
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

136. जनगणना 2011 के अनुसार, बिहार में बाल लिंग अनुपात था?
(A) 935
(B) 934
(C) 933
(D) 932
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

137. वर्ष 2017-18 के दौरान बिहार में तृतीयक क्षेत्र की विकास दर थी?
(A) 14.2%
(B) 14.6%
(C) 15.6%
(D) 15.2%
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

138. वर्ष 2017-18 में मौजूदा कीमतों पर बिहार राज्य का सकल राज्य घरेलू उत्पाद GSDP था।
(A) रु 487628 करोड़
(B) रु 361504 करोड़
(C) रु 150036 करोड़
(D) रु 563424 करोड़
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

139. छठी पंचवर्षीय योजना के दौरान निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम शुरु किया गया था?
(A) एकीकृत ग्रामीण विकास
(B) ग्रामीण साक्षरता विकास
(C) ग्रामीण रेलवे
(D) ग्रामीण लोगों के लिए उन्नत संचार लिंक
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

140. अन्त्योदय कार्यक्रम सर्वप्रथम किस राज्य में शुरु किया गया था?
(A) ​बिहार
(B) तमिलनाडु
(C) आध्र प्रदेश
(D) राजस्थान
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

141. वर्ष 2017 में मांस और मांस से निर्मित वस्तुओं के निर्यात में भारत की हिस्सेदारी थी।
(A) 5%
(B) 6%
(C) 2%
(D) 3%
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

142. वह प्रथा, जिसके तहत किसान स्वयं भूमि का मालिक होता है और सरकार को भू—राजस्व के भुगतान के लिए जिम्मेदार माना जाता है, है
(A) जमींदारी प्रथा
(B) रैयतवाड़ी प्रथा
(C) महालवाड़ी प्रथा
(D) दहसाला प्रथा
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

143. वित्तीय वर्श 2018-19 में कुल विदेशी मुद्रा प्रारक्षित भंडार में है?
(A) रु 3455882 करोड़
(B) रु 3055882 करोड़
(C) रु 3255882 करोड़
(D) रु 2855882 करोड़
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

144. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रत्यक्ष वित्त का स्त्रोत नहीं है?
(A) नाबार्ड
(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैं​क
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) इलाहाबाद बैंक
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

145. EPCG का पूर्ण रूप क्या है?
(A) एक्सपोर्ट प्रोमोशन कंज्यूमर
(B) एक्सचेंज प्रोग्राम फॉर कंज्यूमर गुड्स
(C) एक्सपोर्ट प्रोमोशन कैपिटल गुड्स
(D) एक्सपर्ट प्रोग्राम फॉर क्रेडिट जेनरेशन
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

146. प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना में प्रत्येक ग्राहक को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद न्यूनतम अनुमानित पेंशन.........प्रति माह प्राप्त होगी।
(A) रु 3500
(B) रु 2000
(C) रु 3000
(D) रु 1500
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

147. भारत में न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण कौन करता है?
(A) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
(B) कृषि मंत्रालय
(C) वित्त आयोग
(D) नाबार्ड
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

148. हिंदू वृद्धि दर किससे संबंधित है?
(A) मुद्रा
(B) GDP
(C) जनसंख्या
(D) GNP
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

149. बिहार में 'कृषि कुंभ मेला 2019' कहां आयोजित हुआ?
(A) चंपारण
(B) मोतिहारी
(C) राजगीर
(D) गया
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

150. नीति आयोग के स्वास्थ्य सूचकांक 2019 के अनुसार बिहार राज्य का स्कोर है?
(A) 30.12
(B) 30.12
(C) 32.11
(D) 32.12
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

65th BPSC Prelims Paper 2019 PDF Download 

Post a Comment

0 Comments