केबीसी 11 के पहले करोड़पति से पूछे यह 13 सवाल

Kaun Banega Crorepat
Kaun Banega Crorepat 1 Crore Winner 2019: 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीज़न 11 के पहले करोड़पति बिहार के सनोज राज 12 सितंबर 2019 को बन चुके है। सनोज ने शानदार खेल खेलते हुए 15 सवालों के सही जवाब देकर 1 करोड़ की धनराशि जीत ली है। सनोज ने 7 करोड़ के लिए 16वां सवाल नहीं खेला, जिसका ग़लत उत्तर देने पर जीती हुई राशि घटकर 3 लाख 20 हज़ार रह जाती। 15वें सवाल का जवाब देने के लिए सनोज को अपनी आख़िरी लाइफ लाइन आस्क द एक्सपर्ट का सहारा लेना पड़ा था।



बिहार के जहानाबाद के निवासी सनोज राज दिल्ली में रहकर आईएएस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। सनोज से पहले उत्तर प्रदेश के हिमांशु धूरिया ने 50 लाख रुपये की धनराशि जीती थी, हालांकि एक करोड़ के सवाल पर वो चूक गये थे।

प्रश्न- यह कौन सी फिल्म है?
सही जवाब- विक्की डोनर

प्रश्न- इस स्पीकर को पहचानिए?
सही जवाब- अमित शाह

प्रश्न- कारगिल युद्ध के दौरान प्वाइंट 510 पर कब्ज़ा करने के दौरान कोड 'यह दिल मांगे मोर' का इस्तेमाल किसमे किया?
सही जवाब- कैप्टन विक्रम बत्रा

प्रश्न- इनमें से किस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए बोरलॉग अवार्ड दिया जाता है?
सही जवाब- कृषि

प्रश्न- पंचेत, तिलसिया और कोनार डैम किस निकाय के हिस्से हैं?
सही जवाब- दामोदर घाटी निगम

प्रश्न- पहला टीका किस बीमारी के लिए विकसित किया गया था?
सही जवाब- स्मॉल पॉक्स



प्रश्न- इनमें से किस पहल के तहत भारत सरकार किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है?
सही जवाब- पीएम किसान सम्मान निधि

प्रश्न- भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया मूल रूप से किस राज्य से है?
सही जवाब- सिक्किम

प्रश्न- रामायण के अनुसार दशरथ के कौन से मंत्री राम को वनवास के लिए रथ में लेकर गए थे?
सही जवाब- सुमंत्र

प्रश्न- जम्मू और कश्मीर राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 का मसौदा तैयार करने का मुख्य श्रेय किसे जाता है?
सही जवाब- एन गोपाल स्वामी अयंगर

प्रश्न- 1924 में क्वांटम भौतिकी पर सत्येंद्र नाथ बोस के लेख का जर्मन में अनुवाद किसने किया?
सही जवाब- अल्बर्ट आइंस्टीन

प्रश्न- भारत के किस न्यायाधीश के पिता भारत के एक राज्य के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं?
सही जवाब- जस्टिस रंजन गोगोई

प्रश्न- ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने किस भारतीय गेंदबाज की बॉलिंग पर एक रन लेकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट का सौंवा शतक पूरा किया था?
सही जवाब- गोगुमल किशनचंद

Post a Comment

0 Comments