अप्रैल 2020 के व्रत, पर्व और त्यौहार

hindu festival calendar april 2020
अप्रैल 2020 में होने वाले व्रत, पर्व और त्यौहार का सम्पूर्ण विवरण समय सहित नीचे दिए गये हैं, जो की दिन और तारीख के हिसाब से हैं, अप्रैल महीने में होने वाले सभी पर्व और त्यौहार हिन्दू पंचाग के अनुसार है।

1 अप्रैल (बुधवार) – बैंक अवकाश, मूर्ख दिवस, दुर्गाष्टमी, महाष्टमी व्रत, अत्रपूर्णा परि. रात 9:51 तक, चैत्राष्टमी, अशोकाष्टमी, ताराष्टमी, महागौरी देवी दर्शन, मेला बहुफोर्ट, ओली आरंभ-जैन, सूर्ख दिवस।
2 अप्रैल (गुरुवार) – महातारा जयन्ती, महानवमी व्रत, दुर्गानवमी, श्री राम नवमी व्रत, सिद्धिदात्री देवी दर्शन, अयोध्या परिक्रमा, श्रीरामचरित मानस जयंती, साई बाबा उत्सव प्रारंभ, स्वामी नारायण जयंती, मेला मनसा देवी, श्रीराज-राजेश्वरी मेला-तालतोली गुप्तकाशी।
3 अप्रैल (शुक्रवार) – नवरात्र व्रत पराण, जवारे विसर्जन।
4 अप्रैल (शनिवार) – कामदा एकादशी व्रत सबका।
5 अप्रैल (रविवार) – प्रदोष व्रत, मदन द्वादशी, वामन द्वादशी, अनड् त्रयोदर्शी।
6 अप्रैल (सोमवार) – महावीर जयंती जैन।
7 अप्रैल (मंगलवार) – व्रत की पूर्णिमा।
8 अप्रैल (बुधवार) – हनुमान जयंती, स्नान दान की चैत्र पूर्णिमा, वैशाख स्नान दान व्रत नियम आरंभ, हनुमान प्रा​क्टयोत्सव, अग्रोहा मेला, ओली समापन (जैन), धरती पूजा, खद्दी पर्व छत्तीसगढ़, मेला-सालासर बालाजी राजस्थान।
9 अप्रैल (गुरुवार) – मु. पर्व शब ए बारात।
10 अप्रैल (शुक्रवार) – गुड फ्राइडे, डॉ. हनीमेन जयंती।
11 अप्रैल (शनिवार) – संकष्टी चतुर्थी, व्रत चन्द्रोशय रा. 10:0, सती अनसुईया जयंती, ईस्टर सटरडे।
12 अप्रैल (रविवार) – ईस्टर संडे।
13 अप्रैल (सोमवार) – अश्विनी-मेष संक्रांति रात 10:28, पुण्य काल अगले दिन, वैशाखी पर्व-पंजाब, जलिया वाला बाग दिवस।
14 अप्रैल (मंगलवार) – कालाष्टमी, पहेला वैशाख, मेष संक्रांति, सतुआ संक्रांत पुण्यकाल, खरमास समाप्त, डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती, अग्नि-शमन दिवस।
15 अप्रैल (बुधवार) – श्रीशीतलाष्टमी व्रत, बुधाष्टमी, विश्व धरा दिवस, श्रीवल्लभाचार्य जयंती।
18 अप्रैल (शनिवार) – वरूथिनी, एकादशी व्रत सबका।
20 अप्रैल (सोमवार) – सोम प्रदोष व्रत।
21 अप्रैल (मंगलवार) – मास शिवरात्रि व्रत, शिवचतुर्दशी व्रत।
22 अप्रैल (बुधवार) – वैशाख अमावस्या, दर्श अमावस्या, श्राद्ध की अमावस्या।
23 अप्रैल (गुरुवार) – स्नान दान की अमावस्या।
24 अप्रैल (शुक्रवार) – चन्द्रदर्शन।
25 अप्रैल (शनिवार) – मु.म. रमजान हि. 1441, रोजा शुरु, परशुराम जयंती, छत्रपति शिवाजी जयंती प्रा. मत।
26 अप्रैल (अप्रैल) – अक्षय तृतीया, आखा तीज, वैनायकी गणेश चतर्थी व्रत, चन्दनयात्रा, चार धाम यात्रा आरंभ।
27 अप्रैल (सोमवार) – विनायक चतुर्थी, भरणी के सूर्य दिन 2:43।
28 अप्रैल (मंगलवार) – संत सूरतदास जयंती।
29 अप्रैल (बुधवार) – चन्दन षष्ठी बंगाल, गंगा सप्तमी, कमला सप्तमी, श्रीराम जयंती।


अन्य महीनों के त्यौहार भी जानें–
जनवरी 2020 के व्रत, पर्व और त्यौहार
फरवरी 2020 के व्रत, पर्व और त्यौहार
मार्च 2020 के व्रत, पर्व और त्यौहार
मई 2020 के व्रत, पर्व और त्यौहार
जून 2020 के व्रत, पर्व और त्यौहार
जुलाई 2020 के व्रत, पर्व और त्यौहार
अगस्त 2020 के व्रत, पर्व और त्यौहार
सितंबर 2020 के व्रत, पर्व और त्यौहार
अक्टूबर 2020 के व्रत, पर्व और त्यौहार
नवंबर 2020 के व्रत, पर्व और त्यौहार
दिसंबर 2020 के व्रत, पर्व और त्यौहार

Post a Comment

0 Comments