उप्र पुलिस सब-इंस्पेक्टर सॉल्वड क्वेश्चन पेपर्स हिंदी PDF

up police sub inspector solved question paper hindi
उत्तर प्रदेश पुलिस उप निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर-SI) परीक्षा के पिछले हल प्रश्न पत्र PDF हिंदी में – जैसा कि आप सभी जानते है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board) इस महीने यानि सितंबर 2019 में हजारों की संख्या में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन निकालने जा रहा है। इसकी परीक्षा का आयोजन नवंबर माह में कराए जाने की संभावना है और अगले वर्ष 2020 तक तैनाती दे दी जायेगी।



लंबे समय से Uttar Pradesh Police Sub Inspector (UPSI) में भर्ती की तैयारियों में जुटे युवाओं के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि सितंबर में नोटिफिकेशन जारी करने के बाद नवंबर के आखिर में या फिर दिसंबर महीने की शुरूआत में लिखित परीक्षा का आयोजन हो सकता है। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। बोर्ड फरवरी में फिजिकल टेस्ट के लिए अभ्‍यर्थियों को बुला सकता है।

बतादें कि बीते महीने जुलाई में यूपी पुलिस के महानिदेशक ओपी सिंह ने भर्तियों को लेकर बयान दिया था। उन्होंने बताया था कि राज्य में 1.30 लाख पद भरे जाने हैं। दिसंबर महीने तक सिपाहियों की भर्ती शुरू हो जाएगी। सितंबर में जारी होने वाले नोटिफिकेशन में संभावना है  कि कुल 5673 नये पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें 19 राजपत्रित अधिकारी, 209 पद इंस्पेक्टर और 573 सब इंस्पेक्टर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा 5091 पदों पर सिपाहियों की भर्तियां होंगी।

इसलिए अगर आप उत्तर प्रदेश पुलिस में अपनी नौकरी पक्की करना चाहते है तो उप्र पुलिस सब-इंस्पेक्टर क्वेश्चन पेपर्स वर्ष 2017 में हुए पेपर का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर लें। ताकि इसका परीक्षा पैटर्न समझा जा सके और आने वाले प्रश्नों को याद किया जा सके। नीचे सभी पालियों में हुए पेपरों के लिंक दिये गये है, जिसपर क्लिक करके आप आसानी से PDF डाउनलोड करके पढ़ सकते है और दोस्तों की मदद के लिए शेयर भी कर सकते है।



UP Police Sub Inspector (SI) 2017 Solved Question Paper in Hindi PDF
उप्र सब-इंस्पेक्टर आॅनलाइन परीक्षा 13-12-2017 (तीसरी पाली) PDF
उप्र सब-इंस्पेक्टर आॅनलाइन परीक्षा 14-12-2017 (दूसरी पाली) PDF
उप्र सब-इंस्पेक्टर आॅनलाइन परीक्षा 15-12-2017 (तीसरी पाली) PDF
उप्र सब-इंस्पेक्टर आॅनलाइन परीक्षा 16-12-2017 (दूसरी पाली) PDF
उप्र सब-इंस्पेक्टर आॅनलाइन परीक्षा 16-12-2017 (तीसरी पाली) PDF
उप्र सब-इंस्पेक्टर आॅनलाइन परीक्षा 19-12-2017 (दूसरी पाली) PDF
उप्र सब-इंस्पेक्टर आॅनलाइन परीक्षा 19-12-2017 (तीसरी पाली) PDF
उप्र सब-इंस्पेक्टर आॅनलाइन परीक्षा 20-12-2017 (दूसरी पाली) PDF
उप्र सब-इंस्पेक्टर आॅनलाइन परीक्षा 20-12-2017 (तीसरी पाली) PDF
उप्र सब-इंस्पेक्टर आॅनलाइन परीक्षा 21-12-2017 (तीसरी पाली) PDF

Post a Comment

0 Comments