Rajasthan Geography Online Test in Hindi Question and Answer Quiz MCQ

Rajasthan Geography Online Test in Hindi
Rajasthan Geography Online Test in Hindi : राजस्थान सरकार की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हम आपके लिए राजस्थान Rajasthan Geography GK General Knowledge Question Answer से संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर लेकर आए हैं। जो राजस्थान के अलावा अन्य सभी राज्यों की सरकारी परीक्षाओं में भी उपयोगी सिद्ध होगें। राजस्थान सरकार द्वारा आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे RAS RPSC, RSMSSB ,RSSB ,LDC Patwari SI में यह प्रश्न आपको सफलता की सीढ़ी चढ़ा देगें।



1. जालौर तथा बाड़मेर जिला तक पानी पहुंचाने के लिए किस परियोजना का निर्माण किया जा रहा है?
  • (A) बीसलपुर बांध परियोजना
  • (B) चंबल नहर परियोजना
  • (C) माही बांध परियोजना
  • (D) नर्मदा नहर परियोजना
2. आहड़ नदी का नाम उदय सागर के बाद हो जाता है?
  • (A) बैड़च
  • (B) माही
  • (C) सोम
  • (D) जाखम
3. राज्य में संचालित किस परियोजना में स्काडा सिस्टम स्थापित किया गया है?
  • (A) चंबल परियोजना
  • (B) राजस्थान नहर परियोजना (इंदिरा गांधी नहर परियोजना)
  • (C) माही बजाज सागर परियोजना
  • (D) गंग नहर परियोजना
4. सुदूर बीहड़ क्षेत्रों को आबाद करने और सुव्यवस्थित प्रशासन के लिए उपनिवेशन विभाग का सृजन कब किया गया था?
  • (A) अप्रैल 1954
  • (B) मई 1955
  • (C) मई 1956
  • (D) जुलाई 1957
5. भारत के परमाणु परीक्षणों के कारण यूरोपीय आर्थिक समुदाय के अलग होने से किस नहर का निर्माण राजस्थान में नहीं हो सका?
  • (A) गुड़गांव नहर
  • (B) बीसलपुर परियोजना
  • (C) सिद्धमुख रतनपुरा वितरिका
  • (D) राजीव गांधी सिद्धमुख परियोजना
6. राज्य सरकार द्वारा किस वर्ष राज्य जल नीति स्वीकृत की गई थी?
  • (A) वर्ष 2000
  • (B) वर्ष 2010
  • (C) वर्ष 1995
  • (D) वर्ष 1999
7. राजस्थान के भूजल विभाग का प्रधान कार्यालय स्थित है?
  • (A) बीकानेर
  • (B) जयपुर
  • (C) जोधपुर
  • (D) जैसलमेर
8. राष्ट्रीय पेयजल मिशन की स्थापना कब की गई थी?
  • (A) 1975
  • (B) 1980
  • (C) 1986
  • (D) 1992
9. सांभर लेक अपवाह क्षेत्र मैं से सांभर लेक में कितनी नदियां गिरती है?
  • (A) दो
  • (B) चार
  • (C) पाँच
  • (D) छ:
10. वर्तमान में रूण्डित नदी किसे कहा जाता है?
  • (A) मोरेन
  • (B) खंडेला
  • (C) कांतली
  • (D) बाणगंगा
11. निम्न में से कौन सा जिला अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित नहीं है?
  • (A) भरतपुर
  • (B) बारा
  • (C) बूंदी
  • (D) करौली
12. अरावली पर्वत श्रृंखला किसकी अवशेष है?
  • (A) गोंडवाना लैंड
  • (B) हिमालय
  • (C) अंगारा लैंड
  • (D) उक्त में से कोई नहीं
13. राजस्थान के जिस जिले में अधिकतम जिलों की सीमाएं स्पर्श करती हैं?
  • (A) नागौर
  • (B) भीलवाड़ा
  • (C) अजमेर
  • (D) पाली
14. निम्न में से किस जिले की सीमा रेखा किसी अन्य राज्य की सीमा रेखा को नहीं छूती है?
  • (A) डूंगरपुर
  • (B) भीलवाड़ा
  • (C) झुंझुनू
  • (D) बूंदी
15. राजस्थान की पाकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा की कुल लंबाई है?
  • (A) 1020 km
  • (B) 1070 km
  • (C) 1050 km
  • (D) 1010 km
16. निम्न में से राजस्थान के किस जिले की सीमा मध्यप्रदेश से संयुक्त है?
  • (A) डूंगरपुर
  • (B) झालावाड़
  • (C) भरतपुर
  • (D) सिरोही
17. निबंध मैसेजेस जिले की सीमा गुजरात से स्पष्ट नहीं करती है?
  • (A) डूंगरपुर
  • (B) बाड़मेर
  • (C) जालौर
  • (D) प्रतापगढ़
18 राजस्थान भारत के किस भाग में स्थित है?
  • (A) उत्तर पश्चिम मे
  • (B) पश्चिम में
  • (C) मध्य में
  • (D) उत्तर पूर्व में
19. क्षेत्रफल के आधार पर राजस्थान का सबसे छोटा जिला है?
  • (A) बांरा
  • (B) बूंदी
  • (C) हनुमानगढ़
  • (D) धौलपुर
20. जिस जिले मे 70 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा गुजरती है वह है?
  • (A) जोधपुर
  • (B) जैसलमेर
  • (C) धौलपुर
  • (D) नागौर
21. राजस्थान का धातु नगर कहलाता है?
  • (A) भरतपुर
  • (B) कोटा
  • (C) नागौर
  • (D) बीकानेर
22. राजस्थान के जिले जहां से कर्क रेखा गुजरती है?
  • (A) जैसलमेर, जोधपुर
  • (B) जोधपुर, भरतपुर
  • (C) बांसवाड़ा, डूंगरपुर
  • (D) जालौर, बाड़मेर
23. राजस्थान के किस जिले की अधिकतम जिलों की सीमाएं स्पर्श करती हैं वह है?
  • (A) नागौर
  • (B) भीलवाड़ा
  • (C) अजमेर
  • (D) पाली
24. निम्न में से किस जिले की सीमा रेखा अन्य राज्य के सीमा रेखा को स्पर्श नहीं है?
  • (A) डूंगरपुर
  • (B) भीलवाड़ा
  • (C) बूंदी
  • (D) झुंझुनू
25. राजस्थान भारत के किस भाग में स्थित है?
  • (A) उत्तर पश्चिम में
  • (B) पश्चिम में
  • (C) मध्य में
  • (D) उत्तर पूर्व में



Read More Rajasthan GK Tests
Rajasthan Current GK Mock Test in Hindi
Rajasthan History Test in Hindi

Post a Comment

0 Comments