राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग महत्वपूर्ण तथ्यों के साथ

National Highways in Rajasthan
राजस्थान के राष्ट्रीय राजमार्ग (Rajasthan National Highways) – राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग–39 है तथा राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई (39) – 8168.2 किमी. है। यहां सर्वाधिक जिलों में गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग –NH11 (New No. 21, 52, 11) – राज्य में 7 जिले, NH76 (वर्तमान No. NH 27) (राज्य में 7 जिले – पिंडवारा, सिरोही, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, शिवपुरी) है। बता दें कि राजस्थान का सबसे छोटा राजमार्ग संख्या 71 B (New No. 919) है और राजस्थान का सबसे व्यस्ततम लंबाई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 की है।



NH. राजमार्ग का विवरण राज्य के जिलें जिनमें से राजमार्ग गुजरता है। कुल लंबाई राज्य
11 NH68 जैसलमेर से पोकरण, बीकानेर-डूंगरगढ़-रतनगढ़, फतेहपुर में NJ52 तक जैसलमेर, बीकानेर, चुरु, सीकर 495 किमी. राजस्थान
21 NH48 जयपुर से दौसा-भरतपुर-आगरा NH44 तक जयपुर-दौसा-भरतपुर, 262 किमी. राजस्थान, उत्तरप्रदेश
23 NH52 कौथून से लालसोट-करौली-बाड़ी-धौलपुर NH44 तक जयपुर, दौसा, करौली, धौलपुर 222 किमी. राजस्थान
123. NH23 धौलपुर से सेपउ-घाटोली-रूपवास ऊंचा नगला के पास NH21 धौलपुर, भरतपुर 63.20 किमी. राजस्थान
25. NH68 मुनाबाब रोड से रामसर-बाड़मेर-कवास-बालोतरा-जोधपुर-जैतारण-ब्यावर NH58 तक बाड़मेर, जोधपुर, पाली, अजमेर 353 किमी. राजस्थान
125. NH25 जोधपुर-बालेसर-देचू-पोकरण NH11 तक जोधपुर, जैसलमेर 168 किमी. राजस्थान
325. NH25 बालोतरा से सिवाना-जालौर-सांडेराव NH14 तक बाड़मेर, जालौर, सिरोही 135 किमी. राजस्थान
27. पोरबंदर से पालनपुर-पिंडवाड़-उदयपुर-चित्तौड़-कोटा-बारां-शिवपुरी-झांसी-कानपुर-लखनऊ-गोरखपुर-दरभंगा-पूर्णिया-इस्लामपुर-शिलीगुड़ी-सोनापुर-नालबाड़ी-गुवाहाटी-दिसपुर-सिलचर NH37 तक सिरोही, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ कोटा, बारां 3507 किमी. गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश, बिहार, प.बंगाल असम
44. भारत में सबसे लंबा श्रीनगर से जम्मू-पठानकोट लुधियाना-अंबाला पानीपत-दिल्ली-मथुरा-आगरा-धौलपुर-सागर-नागपुर-निजामाबाद-हैदराबाद-करनूल-बैंगलुरु-सालेम-मदुरई-कन्याकुमारी तक धौलपुर – 3745 किमी. जम्मूकश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु
48. दिल्ली NH44 से कोटपूतली-जयपुर-किशनगढ़, नसीराबादा, चित्तौड़गढ़, -उदयपुर-अहमदाबाद-बड़ोदरा-सूरत-अंकलेश्वर-मुंबई-पुणे-सतारा-बेलगाम—बैंगलुरु-वैल्लौर चेन्नई NH16 तक अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर 2807 किमी दिल्ली, हरियाण, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु
148 NH48 मनोहपुर से दौसा-लालसोट NH23 तक जयपुर, दौसा 105 किमी. राजस्थान
148B NH48 बहरोड़ से नारनौल-भिवानी-भटिण्डा तक अलवर राजस्थान, हरियाणा, पंजाब
148D NH58 भीम से परासोली-गुलाबपुर-जहाजपुर-हिण्डोली-नैणवा-उणियारा- NH552 तक राजसमंद, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक  279.3 किमी. राजस्थान
248 NH48 चंदवाजी-जयपुर NH48 तक जयपुर 53 किमी. राजस्थान
248A NH48 शाहपुरा से अलवर-रामगढ़ नूह-गुड़गांव NH48 तक जयपुर-अलवर 135.8 किमी. राजस्थान, हरियाणा
448 NH48 किशनगढ़ से अजमेर-नसीराबाद NH48 तक अजमेर 57 किमी. राजस्थान
52. NH7 संगरूप से हिसार-चुरु-सीकर-जयपुर-टोंक-कोटा-अकलेरा-राजगढ़-देवास-इंदौर-औरंगाबाद-सोलापुर-बीजापुर-हुबली-अंकोला NH66 तक चुरु, सीकर, जयपुर, टोंक, झालावाड़, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा 2317 किमी. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक
552. NH52 टोंक से उणियारा स. माधोपुर टोंक, सवाईमाधोपुर 76.7 किमी. राजस्थान
752 NH52 अकलेरा-अटरु-बारां NH27 झालावाड़, बारां 93.5 किमी. राजस्थान
54 NH44 पठानकोट से अमृतसर-भटिण्डा-हनुमानगढ़-गोलूवाला-केचरिया तक हनुमानगढ़ 340 किमी. पंजाब, राजस्थान
56 NH27 चित्तौड़गढ़ से प्रतापगढ़-बांसवाड़ा-दाहोद NH47 तक चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा 290 किमी. राजस्थान, गुजरात
156 NH56 निम्बाहेड़ा से मध्यप्रदेश बार्डर, चित्तौड़गढ़ 10 किमी. राजस्थान
58 NH52 फतेहपुर से लाडनूं-नागौर-अजमेर-ब्यावर-देवगढ़-उदयपुर से झाड़ोल-सोम-हिम्मतनगर NH48 तक सीकर, चुरु, नागौर, अजमेर, राजसमंद, उदयपुर 620 किमी. राजस्थान
158 NH58 मेड़ता से रास-ब्यावर-अरविंद-मांडल NH58 तक नागौर, पाली, राजसमंद, 139.8 किमी. राजस्थान
458 NH58 लाडूनूं से खाटू-डेगाना-मेड़ता-जैतारण-बर-रायपुर- भीम NH58 तक नागौर, पाली, राजसमंद 250 किमी. राजस्थान
758 NH58 राजसमंद से भीलवाड़ा — मांडलगढ़ NH48 तक राजसमंद, भीलवाड़ा, 155.20 किमी राजस्थान
62 NH7 अबोहर से गंगानगर सूरतगढ़ लूनकरणसर-बीकानेर-नागौर-जोधपुर-पाली-सिरोही-पिंडवाडा-NH27 तक गंगानगर, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, पाली, सिरोही 748 किमी. पंजाब, राजस्थान
162 NH25 बर से मारवाड़-देसूरी भटेवर (पाली) - NH62 तक पाली राजस्थान
162A NH162 मावली से फतेहनगर-दरीबा-रेलमगरा-NH27 तक उदयपुर, राजसमंद 50.7 किमी. राजस्थान
68 NH11 जैसलमेर से बाड़मेर – सांचोर भाभर राधनपुर NH27 तक जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर 660 किमी. राजस्थान, गुजरात
168 थराड़ से धनेरा-रेवदर-सिरोही तक सिरोही गुजरात राजस्थान
168A सांचौर से धोरा—डीसा तक जालौर राजस्थान, गुजरात



Post a Comment

0 Comments