पर्यावरण प्रश्नोत्तरी पर महत्वपूर्ण सवाल और जवाब

environment gk question

पर्यावरण प्रश्नोत्तरी के उपयोगी सवाल और जवाब पर्यावरण करंट अफेयर्स के आधार पर तैयार की गई है। जो भी छात्र IAS/PCS/SSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। उम्मीद है कि यह क्विज उनकी सफलता में मदद करेगा और परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्वरुप से परिचित हो सकेंगे।



1. इनमें से फूलों की घाटी किस राज्य में स्थित है?
  • (A) मध्यप्रदेश
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) उत्तराखण्ड
  • (D) गोवा
2. नन्दा देवी पर्वत शिखर किस राज्य में स्थित है?
  • (A) गुजरात
  • (B) मध्यप्रदेश
  • (C) उत्तराखण्ड
  • (D) झारखण्ड
3. भारत के किस राज्य को टाइगर स्टेट कहा जाता है?
  • (A) राजस्थान
  • (B) मध्यप्रदेश
  • (C) गोवा
  • (D) झारखण्ड
4. अरावली की पहाड़ियाँ किस राज्य में हैं?
  • (A) गोवा
  • (B) झारखण्ड
  • (C) राजस्थान
  • (D) मध्य प्रदेश
5. ग्रेट हिमालय राष्ट्रीय पार्क जिसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है किस प्रदेश में है?
  • (A) हिमाचल प्रदेश
  • (B) उत्तराखण्ड
  • (C) जम्मू कश्मीर
  • (D) मेघालय
6. निम्नलिखित महाद्वीपों में से किसमें देशों की संख्या सबसे अधिकतम हैं?
  • (A) अफ्रीका
  • (B) यूरोप
  • (C) एशिया
  • (D) दक्षिणी अमेरिका
7. निम्नलिखित में से पारिस्थितिकी विज्ञान केन्द्र कहां स्थित है?
  • (A) दिल्ली
  • (B) देहरादून
  • (C) बेंगलूरू
  • (D) मुम्बई
8. निम्नलिखित में से पृथ्वी किस गैलेक्सी का भाग है?
  • (A) उर्सा माइनर
  • (B) स्कल्पचर
  • (C) ड्रेको
  • (D) मिल्की वे
9. पारिस्थितिक संतुलन बनाये रखने के लिये भारत में वन क्षेत्र कितने अनुपात में होना चाहिए?
  • (A) 11.1 प्रतिशत
  • (B) 22.2 प्रतिशत
  • (C) 33.3 प्रतिशत
  • (D) 44.4 प्रतिशत
10. निम्नलिखित में से कौन-सा परम्परागत ऊर्जा का स्रोत है?
  • (A) बायोगैस
  • (B) ज्वारीय ऊर्जा
  • (C) सौर ऊर्जा
  • (D) कोयला
11. निम्न में से कौन-सी ऊर्जा जैविक मात्रा में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है?
  • (A) परमाणु ऊर्जा
  • (B) सौर ऊर्जा
  • (C) भू ऊष्मा
  • (D) ज्वारीय ऊर्जा
12. भारत में ‘सूती वस्त्रों की राजधानी’ किसे कहा जाता है?
  • (A) सूरत
  • (B) मुम्बई
  • (C) अहमदाबाद
  • (D) कोलकाता
13. निम्न में से अवशिष्ट पर्वत का उदाहरण है?
  • (A) अरावली
  • (B) सतपुड़ा
  • (C) विन्ध्य
  • (D) अनाईमुदी
14. निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश में अफीम की खेती किस जिले में होती है?
  • (A) देवास
  • (B) रतलाम
  • (C) मन्दसौर
  • (D) झाबुआ
15. निम्नलिखित में से विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी कौन-सी है?
  • (A) हडसन
  • (B) डेन्यूब
  • (C) टेनिसी
  • (D) राईन
16. निम्नलिखित में से एफटीपी का पूरा नाम क्या है?
  • (A) फाइल टेक्नोलॉजी प्रोसेस
  • (B) फाइल ट्रांसफर प्रोसेस
  • (C) फाइल ट्रांसफर प्रोटोकाल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
17. निम्नलिखित में से ‘संसार की छत’ किसे कहा जाता है?
  • (A) पामीर का पठार
  • (B) माउण्ट एवरेस्ट
  • (C) के-2
  • (D) एम्पायर स्टेट बिल्डिंग
18. निम्नलिखित में से हम कुनैन किस पेड़ से प्राप्त करते हैं?
  • (A) यूकेलिप्टस पेड़
  • (B) सिनकोना पेड़
  • (C) नीम पेड़
  • (D) सीक्योइया
19. निम्नलिखित में से सबसे ठण्डा रेगिस्तान कौन-सा है?
  • (A) अटाकामा
  • (B) सहारा
  • (C) गोबी
  • (D) टकला माकन
20. भारत का क्षेत्रफल सम्पूर्ण विश्व के क्षेत्रफल कितना प्रतिशत है?
  • (A) 2.9 प्रतिशत
  • (B) 2.4 प्रतिशत
  • (C) 5.5 प्रतिशत
  • (D) 6.2 प्रतिशत

Post a Comment

0 Comments