पर्यावरण बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर

environment gk question

पर्यावरण करंट अफेयर्स पर तैयार की गयी पर्यावरण प्रश्नोत्तरी का उद्देश्य पर्यावरण से सम्बंधित परिक्षोपयोगी तथ्यों को प्रश्नों के रूप में प्रस्तुत करना है। इनके अभ्यास के द्वारा प्रतियोगी छात्र परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्वरुप से परिचित हो सकेंगे और उनमें पर्यावरण से सम्बंधित मुद्दों की व्यापक समझ भी विकसित हो सकेगी।



1. प्रकाश संश्लेषण के दौरान ऑक्सीजन का निर्माण किसके द्वारा होता है?
  • (A) कार्बोहाईड्रेट
  • (B) प्रोटीन
  • (C) सूरज की रोशनी
  • (D) पानी
2. निम्न में से कौन-सा व्यक्तित्व चिपको आंदोलन से सम्बन्धित है?
  • (A) मेधा पाटकर
  • (B) सलीम अली
  • (C) सुन्दर लाल बहुगुणा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
3. निम्नलिखित में से ब्लैक पवर्त अवस्थित हैं?
  • (A) कनाड़ा
  • (B) नॉर्वे
  • (C) स्विट्जरलैण्ड
  • (D) यूएसए
4. श्रीलंका को भारत से पृथक करती है?
  • (A) बंगाल की खाड़ी
  • (B) विन्ध्यन पर्वत श्रेणी
  • (C) पामीर ग्रन्थि
  • (D) मन्नार की खाड़ी
5. भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन सा है?
  • (A) हुंडरू
  • (B) जोग
  • (C) ककोलत
  • (D) येना
6. ‘सरदार सरोवर परियोजना’ किस नदी पर बनाई गई है?
  • (A) नर्मदा
  • (B) बेतवा
  • (C) चंबल
  • (D) कोवरी
7. दुलहस्ती पॉवर स्टेशन निम्नलिखित में से किस नदी पर आधारित है?
  • (A) व्यास
  • (B) चिनाब
  • (C) रावी
  • (D) सतलज
8. भारत का सबसे बड़ा ज्वारनद मुख किस नदी के मुहाने पर स्थित है?
  • (A) हुगली
  • (B) भागीरथी
  • (C) गेदावरी
  • (D) कृष्णा
9. भारत में सबसे अधिक कौन-सी मिट्टी पायी जाती है?
  • (A) लैटेराइट
  • (B) काली मिट्टी
  • (C) जलोढ़ मिट्टी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
10. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अरब सागर में गिरती है?
  • (A) गोदावरी
  • (B) महानदी
  • (C) माही
  • (D) कृष्णा
11. निम्न में से किस नदी को बिहार का शोक कहा जाता है?
  • (A) गंडक
  • (B) कोसी
  • (C) सोन
  • (D) गंगा
12. निम्न में से संसार का सबसे व्यस्त और सबसे महत्वपूर्ण समुद्र मार्ग कौन-सा है?
  • (A) उत्तर प्रशान्त समुद्र मार्ग
  • (B) उत्तर अटलांटिक समुद्र मार्ग
  • (C) दक्षिण अटलांटिक समुद्र मार्ग
  • (D) हिन्दी महासागर मार्ग
13. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य साइबेरियन सारस के लिये आदर्श प्राकृतिक निवास है?
  • (A) मध्यप्रदेश
  • (B) राजस्थान
  • (C) आंध्रप्रदेश
  • (D) उत्तराखण्ड
14. भारत में प्रोजेक्ट ‘‘टाइगर’’ कब शुरू किया गया?
  • (A) 1973 में
  • (B) 1986 में
  • (C) 1955 में
  • (D) 1966 में
15. विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?
  • (A) 25 मई
  • (B) 22 अप्रैल
  • (C) 15 जून
  • (D) 16 सितम्बर
16. भारत का राष्ट्रीय जैविक उद्यान कहां पर स्थित है?
  • (A) मुम्बई
  • (B) दिल्ली
  • (C) कोलकाता
  • (D) गोवा
17. निम्न में से कौन-सी गैस हवा को सबसे ज्यादा प्रदूषित करती है?
  • (A) सल्फर डाइऑक्साइड
  • (B) कार्बन मोनो ऑक्साइड
  • (C) हाइड्रोजन
  • (D) कार्बन डाइऑक्साइड
18. कजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान कहां पर स्थित है?
  • (A) ओडिशा
  • (B) असम
  • (C) सिक्किम
  • (D) झारखण्ड
19. निम्नलिखित में से फलों का मीठा स्वाद किसके कारण होता है?
  • (A) राइबोस
  • (B) लेक्टोस
  • (C) फ्रक्टोस
  • (D) माल्टोस
20. भारत में वन संरक्षण दिवस अधिनियम कब बना था?
  • (A) 1972 में
  • (B) 1980 में
  • (C) 1986 में
  • (D) 1974 में

Post a Comment

0 Comments