वर्तमान में विश्व बैंक के अध्यक्ष कौन है 2019

David Malpass

अमरीका में ट्रंप प्रशासन में वित्त विभाग में अंतर्राष्ट्रीय मामलों में उपमंत्री (Treasury Under Secretary for International Affairs) रहे डेविड मालपास (David Malpass) विश्व बैंक के नए अध्यक्ष अप्रैल 2019 में निर्वाचित हुए हैं, उन्होंने अपना यह कार्यभार 9 अप्रैल, 2019 से संभाला हैं। इस पद पर अमरीका के ही डॉ. जिम योंग किंग (Dr. Jim Yong Kim) का स्थान उन्होंने लिया है। दक्षिण कोरियाई मूल के डॉ. किम 1 जुलाई, 2012 से विश्व बैंक के अध्यक्ष थे। उनका इस पद पर पांच वर्ष का दूसरा कार्यकाल 30 जून, 2022 तक था, किंतु उन्होंने यह पद 1 फरवरी, 2019 को छोड़ दिया था। जिसके पश्चात् बुल्गारिया की क्रिस्टालिना इवानोवा जियोजींवा (Kristalina Ianova Georieva) ने अंतरिम तौर पर यह कार्यभार संभाला हुआ था। 63 वर्षीय डेविड मालपास विश्व बैंक के अध्यक्ष बनने वाले 13वें व्यक्ति हैं।

इस पद पर हेतु वह अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पसंद थे तथा कोई अन्य उम्मीदवार इस पद हेतु उनके मुकाबले में इस बार नहीं था। जिससे बैं​क के कार्यकारी बोर्ड में 6 अप्रैल, 2019 को उनका यह निर्वाचन निर्विरोध हुआ। विश्व बैंक की स्थापना के पश्चात् कोई न कोई अमरीकी ही इस बैंक के अध्यक्ष पद पर रहा है, डेविड मालपास के निर्वाचन से विश्व बैंक के इतिहास की 73 वर्षों से चली आ रही यह पंरपरा कायम रही है। विश्व बैंक अध्यक्ष रहते हुए डेविड मालपास इसकी संबंध संस्थाओं-इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (IBRD), इंटरनेशन डेवलपमेंट एसोसिएशन (IDA), इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IFC) व मल्टीलेटरल इन्वेटरमेंट गारंटी एजेंसी (MIGA) के अध्यक्ष भ होंगे तथा इंटरनेशनल सेंटर फॉर द सेटलमेंट आॅफ इन्वेस्टमेंट डिस्यूट्स (ICSID) के एडमिनिस्ट्रेटिव काउंसिल भी वह रहेंगे।



विश्व बैंक के अध्यक्ष
1. यूजीन मेयेर (अमरीका) – जून 1946 से दिसंबर 1946
2. जॉन जे मैक्लॉय (अमरीका) – मार्च 1947 से जून 1949
3. यूजीन आर ब्लैक (अमरीका) – जुलाई 1949 से दिसंबर 1962
4. जॉर्ज वुड्स (अमरीका) – जनवरी 1963 से मार्च 1968
5. रॉबर्ट मैक्नामारा (अमरीका) – अप्रैल 1968 से जून 1981
6. एल्डन डब्ल्यू क्लाउसेन (अमरीका) v जुलाई 1981 से जून 1986
7. बारबर कॉनेबल (अमरीका) – जुलाई 1986 से अगस्त 1991
8. लेविस टी प्रेस्टन (अमरीका) – सितंबर 1991 से मई 1995
9. जेम्स वोल्फेंसन (अमरीका) – जून 1995 से मई 2005
10. पॉल वोल्फोविट्ज (अमरीका) – जून 2005 से जून 2007
11. रॉबर्ट जोएलिक (अमरीका) – जुलाई 2007 से जून 2012
12. डॉ. जिम योंग किम (अमरीका) – जुलाई 2012 से फरवरी 2019
13. डेविड मालपास (अमरीका) – अप्रैल 2019 से अबतक

Post a Comment

0 Comments