SSC Constable GD 2018 Solved Question Paper PDF Hindi & English

SSC GD Constable Question Paper

SSC GD Constable Exam 2018 held on dated 11 February 2019. We are giving 25 questions of General Knowledge of this exam with answers.

Here only the solution of Part-B: General Knowledge is given. For all the rest Parts like Part-A: Logical Ability, Part-C: General Mathematics and Part-D: Hindi download the PDF. Solutions of all the part are included in PDF file. PDF File is absolutely FREE.

SSC Constable GK Question Paper 2019

1. चारमीनार कहां स्थित है?
(A) सिकंदराबाद
(B) हैदराबाद 
(C) मुंबई
(D) पणजी

2. निम्न में से कौन परिसंचरण प्रणाली का हिस्सा नहीं है?
(A) केशिकाएं
(B) धमनियां
(C) विल्ली
(D) शिराएं

3. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए 2018 के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
(A) आलिया भट्ट
(B) श्रीदेवी
(C) दीपिका पादुकोण
(D) कैटरीना कैफ

4. भारत के निम्नलिखित इस्पात संयंत्रों में से कौन-सा सार्वजनिक क्षेत्र के अंतर्गत नही आता है?
(A) भिलाई इस्पात संयंत्र
(B) राउरकेला स्टील संयंत्र
(C) दुर्गापुर स्टील संयंत्र
(D) टिस्को

5. भारत और श्रीलंका को....द्वारा विभाजित किया गया है।
(A) जिब्राल्टर जलडमरूमध्य
(B) होर्मुज जलडमरूमध्य
(C) पाक जलडमरूमध्य
(D) बेरिंग जलडमरूमध्य

6. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर कौन थे, जिन्होंने दिसंबर, 2018 में अपना त्याग—पत्र सौंप दिया?
(A) पी. चिंदबरम
(B) नरेंद्र मोदी
(C) डॉ. मनमोहन सिंह
(D) उर्जित पटेल 

7. किस पाकिस्तानी जनरल ने वर्ष 1999 में अपने देश में सैन्य शासन लागू किया था?
(A) परवेज मुशर्रफ
(B) जिआउद्दीन बट
(C) कमर जावेद
(D) राहील शरीफ

8. ...............ने 2006 में पाकिस्तान के विरुद्ध मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक (तीन विकेट) ली थी और इस प्रकार वे ऐसा करने वाले पहले और आज तक के एकमात्र गेंदबाज बने।
(A) रोहित शर्मा
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) पार्थिव पटेल
(D) इरफान पठान



9. निम्न में से कौन भारतीय शास्त्रीय संगीत की प्रख्यान गायिका हैं?
(A) शुभा मुद्गल
(B) पूर्णिमा शर्मा
(C) नैना देवी
(D) रीता गांगुली

10. 5 मार्च, 1931 को संवैधानिक सुधारों की शर्तों पर बातचीत करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से मोहनदास करमचंद गांधी ने....के साथ उच्च स्तरीय आधिकारिक बैठक में भाग लिया।
(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड क्लाइव
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड इरविन 

11. खरीफ फसलों.........को मौसम की शुरुआत के साथ बोई जाने वाली फसलों के रूप में वर्णित किया जा स​कता है?
(A) शती
(B) वर्षा
(C) वसंत
(D) ग्रीष्म

12. नीली क्रांति........से संबंधित है?
(A) कृषि
(B) नील उत्पादन
(C) जूट उत्पादन
(D) मत्स्य उत्पादन

13. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की?
(A) सर सय्यद मोहम्मद
(B) पंडित मदनमोहन मालवीय 
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) बाल गंगाधर तिलक

14.  Ag एक महंगी, नर्म, सफेद और चमकदार धातु हैं, जिसे आमतौर....पर के रूप में जाना जाता है।
(A) चांदी 
(B) एल्युमीनियम
(C) पारा
(D) निकिल

15. सोडियम हाइड्रॉक्साइड का उपयोग.....के लिए नहीं किया जाता है।
(A) साबुन बनाने
(B) अखबार बनाने
(C) आचार परिलक्षत करने
(D) धातुओं की चिकनाई हटाने

16. यथा फरवरी, 2019 को BCCI के कार्यवाहक अध्यक्ष कौन थे?
(A) अनुराग ठाकुर
(B) सीके खन्ना
(C) शशांक मनोहर
(D) विनोद राय


17. सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली निम्नलिखित में से किस नदी में स्थित है?
(A) गोदावरी
(B) नर्मदा
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) कावेरी

18. 2020 ओलंपिक खेल कहां आयोजित किए जाएंगे?
(A) पेरिस
(B) बीजिंग
(C) टोक्यो
(D) रियो डी जनेरियो

19. ..............मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है।
(A) प्रकोष्ठिका
(B) कुहनी की हड्डी
(C) कलाई की हड्डी
(D) कान की हड्डी

20. किसी विशेष निर्णय या कानून को रोकने के लिए किसी व्यक्ति, पार्टी या राष्ट्र के अधिकार को क्या कहा जाता है?
(A) वीटो
(B) प्राधिकार
(C) पॉवर आॅफ अटॉर्नी
(D) वोट

21. भारत की पहली महिला मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थीं?
(A) मीरा कुमार
(B) प्रतिभा देवी
(C) रमा देवी 
(D) निर्मला सीतारमण

22. पुस्तक 'द आॅरिजिनल आॅफ स्पीशीज' के लेखक कौन थे?
(A) चार्ल्स रॉबर्ट डार्विन 
(B) जेम्स वॉटसन
(C) जेन गुडाल
(D) लुई पाश्चर

23. कथकली की जड़ें किस राज्य में हैं?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल 
(D) त​मिलनाडु

24. अगस्त, 1858 में ब्रिटिश सांसद ने एक अधिनियम पारित किया, जिसने कंपनी के शासन को समाप्त कर दिया, इसे कौन-सा अधिनियम/एक्ट कहा गया?
(A) काजिस अधिनियम
(B) भारत सरकार अधिनियम
(C) फोर्ट विलियम एक्ट
(D) भारतीय न्यास अधिनियम

25. भारतीय रेगिस्तान........पश्चिमी क्षेत्र में स्थित है।
(A) नीलगिरी की पहाड़ियां
(B) हिमाद्री
(C) अरावली की पहाड़ियां
(D) कैमूर की पहाड़ियां

PDF Download Fully Solved 
Hindi : SSC GD Constable Question Paper 2018 (11/02/2019)
English : SSC GD Constable Question Paper 2018 (11/02/2019)

Post a Comment

0 Comments