SSC Exam Revised Calendar 2019-20: जानें नयी परीक्षा तिथियां

 SSC Exam Revised Calendar 2019-20:

परीक्षार्थियों के खुशखबरी है कि कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी करने के साथ कुछ लंबित भर्तियों की संभावित तिथि जारी की है।

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सीजीएल, सीएचएसएल, जेएचटी एमटीएस, स्टेनो, कांस्टेबल जीडी और सीपीओ परीक्षा के आवेदन की तिथि घोषित करने के साथ ही परीक्षा तिथि भी जारी की गई है। इसके पहले जनवरी में जारी किए गए कैलेंडर में कुछ बदलाव किए गए हैं। संशोधित कैलेंडर के मुताबिक जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथि 26 मई को ही होगी। SSC की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह कैलेंडर बेहद उपयोगी सिद्ध हो सकता है। आप अपना स्टडी प्लान इस कैलेंडर को देखकर बना सकते हैं। आप सीधे SSC की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर भी सारी सूचनाएं पा सकते हैं।

आयोग की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर
1. केंद्र सरकार के कार्यालयों में जूनियर हिंदी अनुवादक (जेएचटी) और प्राध्यापक पेपर-2 की परीक्षा 26 मई, 2019 को होगी।
2. कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल)-2018 टियर-1 परीक्षा के लिए आवेदक प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सीजीएल टियर-1 परीक्षा चार से 19 जून के बीच होगी।
3. कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2018 की परीक्षा एक से 26 जुलाई, 2019 के बीच होगी।
4. मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ (एमटीएस) परीक्षा-2019 के लिए आवेदन की अंतिम ति​थि 29 मई है। परीक्षा दो अगस्त से छह सितंबर (2019) के बीच होगी।

Read in English: Revised SSC Exam Calendar 2019-20 Released

5. कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल)-2018 टियर-2 परीक्षा 11 से 13 सितंबर (2019) के बीच होगी।

6. जूनियर इंजीनियर (जेई) सिविज, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल-2018 की पेपर-1 परीक्षा 23 से 27 सितंबर (2019) के बीच होगी।
7. सीएपीएफ में एसआई, सीआईएसएफ में एसआई और दिल्ली पुलिस परीक्षा-2017 एसआई पेपर-2 की परीक्षा 27 सितंबर (2019) को होगी।
8. कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल)-2018 टियर-2 की लिखित परीक्षा 29 सितंबर (2019) को होगी।
9. एसएससी की ओर से सेलेक्शन पोस्ट के लिए आवेदन आठ से 27 जुलाई के बीच होगी। परीक्षा 14 से 18 अक्टूबर (2019) के बीच होगी।
10. मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ (एमटीएस) परीक्षा-2019 पेपर-2 की लिखित परीक्षा 17 नवंबर की होगी।

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा ssc.nic.in पर अपलोड परीक्षा कैलेंडर 2019-20 को में PDF Download करने के लिए यहां क्लिक करें

Post a Comment

0 Comments