नैसकॉम (NASSCOM) के नए अध्यक्ष बनें केशव मुरुगेश

NASSCOM
सवाल - नैस्कॉम के नए अध्यक्ष (चेयरमैन) कौन है?
(a) सी.पी. गुरनानी
(b) रिशद प्रेमजी
(c) केशव मुरुगेश
(d) राकेश भारती मित्तल
जवाब- केशव मुरुगेश (Keshav Murugesh)

– आईटी उद्योग संगठन नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैस्कॉम) ने 5 अप्रैल 2019 को डब्ल्यूएनएस ग्लोबल सर्विस समूह के सीईओ केशव मुरुगेश को वर्ष 2019-20 के लिए अपना चेयरमैन नियुक्त किया। इससे पहले वह नैसकॉम के उपाध्यक्ष रह चुके हैं।

यह भी पढ़े : भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष बने विक्रम किर्लोस्कर

– इस पद पर इन्होंने रिशद प्रेमजी (विप्रो के मुख्य रणनीति अधिकारी एवं बोर्ड के सदस्य) का स्थान लिया।

– इसके अतिरिक्त कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ उदय कोटक को नामित- अध्यक्ष बनाया गया है जबकि टाटा स्टील के सीईओ और प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन को वर्ष 2019-20 के लिए सीआईआई का उपाध्यक्ष चुना गया है।
– उल्लेखनीय है कि नैस्कॉम भारत के सूचना प्रौद्योगिकी तथा बीपीओ का एक व्यापरिक संघ है।
– इसकी स्थापना 1 मार्च, 1988 को हुई थी।
– इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

Post a Comment

0 Comments