परीक्षापयोगी करंट अफेयर्स 2019 एक पंक्ति में

current affairs one liner

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में 2019 (Current Affairs in Hindi One Liners) : सभी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में 100% सफलता के लिए करेंट अफेयर्स से सम्बंधित संक्षिप्त जानकारी एक पंक्ति में पढ़े। इसके अध्ययन से आप केन्द्र व राज्य की परीक्षाओं के लिए हमेशा अपडेट रहकर अपनी सफलता पक्की कर सकते है।

1. किस खिलाड़ी ने मियामी ओपन के फाइनल मुकाबले में जॉन इसनर को हराकर खिताब जीता है — रॉजर फेडरर
2. वह देश जिसकी सरकार ने उत्तरपूर्वी तट के पांच शहरों और काउंटी में बड़े पैमाने पर लगी आग को 05 अप्रैल 2019 को राष्ट्रीय आपदा की स्थिति घोषित की — दक्षिण कोरिया
3. सीआरपीएफ शहीद के परिवार के लिए बनाया गया मोबाइल एप्प कौन सा है — CRPF वीर परिवार
4. इज़राइल में हुए आम चुनावों में इस नेता की पार्टी को बहुमत प्राप्त हुआ है — बेंजामिन नेतान्याहू
5. आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय का प्रथम मुख्य न्यायधीश किसे नियुक्त किया गया है — विक्रम नाथ
6. आईमा (AIMA) अवार्ड्स-2019 में एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द इयर का ख़िताब किसे दिया गया है — संजीव बजाज
7. पहले भारतीय सदस्य के रूप में पहली बार फीफा परिषद का सदस्य किसे चुना गया — प्रफुल्ल पटेल
8. विश्व बैंक का अध्यक्ष किसे चुना गया है — डेविड माल्पास
9. सिविल सेवा परीक्षा-2018 में टॉप किसने किया है — कनिष्क कटारिया
10. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के नए अध्यक्ष के रूप में किसने कार्यभार संभाला है — विक्रम किर्लोस्कर
11. ईएसपीएन इंडिया मल्टी-स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2018 में इन्हें सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया — नीरज चोपड़ा
12. ईएसपीएन इंडिया मल्टी-स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2018 में इन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया — पीवी सिंधु
13. एशियाई विकास बैंक ने 2019-20 के लिए जिस देश की जीडीपी विकास दर के अनुमान को घटाकर 7.2 प्रतिशत किया — भारत
14. जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति नियुक्त किया गया है — नज़मा अख्तर
15. जिस देश के ग्रैहम रीड को भारतीय पुरुष हॉकी टीम का प्रमुख कोच नियुक्त किया गया है — ऑस्ट्रेलिया
16. जिस देश में ड्रोन से कुछ सामानों की डिलिवरी सर्विस शुरू करने के लिए आधिकारिक मंजूरी दे दी गई है — ऑस्ट्रेलिया
17. जिस भाषा के कवि के. सिवा रेड्डी को प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान 2018 के लिए चुना गया है — तेलुगु
18. फ़िनलैंड में हुए आम चुनावों में वह पार्टी जिसे बहुमत प्राप्त हुआ है — सोशल डेमोक्रेट्स पार्टी 19. फीफा द्वारा 04 अप्रैल 2019 को जारी विश्व रैंकिंग में जिस देश को 101वां स्थान प्राप्त हुआ है — भारत
20. भारत और वह देश जिसके बीच बीमा संबंधों को बढ़ावा देने हेतु 'फ्रीडम ऑफ सिटी ऑफ लंदन' से एलिस जी वैद्यन को सम्मानित किया गया — यूके


21. भारत का स्टार्टअप जिसने हाल ही में नेक्स्ट बिलियन एडटेक प्राइज 2019 जीता है — दोस्त एजुकेशन
22. भारतीय सेना द्वारा हाल ही में जितने दिनों में जम्मू-कश्मीर के लेह में सिन्धु नदी पर सबसे लम्बे सस्पेंशन पुल का निर्माण किया गया — 40
23. भारतीय सेना ने हाल ही में द्वितीय विश्व युद्ध में इस्तेमाल किए गए अमेरिकी वायुसेना के एक विमान का मलबा जिस राज्य में खोजा है — अरूणाचल प्रदेश
24. वह कम्पनी जिसके द्वारा निजी फंड से लॉन्च किया गया पहला चन्द्र मिशन असफल हो गया है — स्पेस एक्स
25. वह कॉलेज जिसे NIRF रैंकिंग 2019 में पहला स्थान हासिल हुआ है — मिरांडा हाउस

Read Also: Rajasthan GK Notes Hindi PDF Download

26. वह टीम जो आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में लगातार तीसरे साल पहले स्थान पर है— भारत
27. वह देश जहां 5जी नेटवर्क विश्व में सबसे पहले लॉन्च होगा — दक्षिण कोरिया
28. वह देश जहां वैज्ञानिकों को आदि मानव की नई प्रजाति के जीवाश्म मिले हैं — फिलिपींस
29. वह देश जहां हाल ही में सुरक्षित ऑनलाइन कंटेंट के लिए ‘Online harms White Paper’ जारी किया गया है — ब्रिटेन
30. वह देश जिसके लिए अमेरिका के हाउस ऑफ़ रीप्रेजेंटेटिव ने उसके गृह युद्ध से अमेरिका को अलग करने के पक्ष में मतदान किया — यमन
31. वह देश जिसने हाल ही में सुल्तान अज़लान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट जीत लिया है — दक्षिण कोरिया
32. वह देश जिसमें हुए आम चुनावों के दौरान वह विश्व का सबसे अधिक ऑनलाइन वोटिंग करने वाला देश बना — एस्टोनिया
33. वह बैंक जिसमें हाल ही में देना बैंक और विजया बैंक का विलय कर दिया गया है — बैंक ऑफ़ बड़ौदा
34. वह भारतीय महिला मुक्केबाज जिन्होंने हाल ही में 54 किग्रा श्रेणी में मुक्केबाजी विश्व कप-2019 में स्वर्ण पदक जीता — मीना कुमारी
35. वह भारतीय महिला सलामी बल्लेबाज जिसको विजडन लीडिंग महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है — स्मृति मंधाना
36. वह यूनिवर्सिटी जिसके शोध में एक ऐसे तत्व के बारे में पता चला है जो एक ही समय पर कठोर एवं तरल दोनों है — यूनिवर्सिटी ऑफ़ एडिनबर्ग
37. वह राज्य जहां भारतीय सेना के गश्तीब दल को अमेरिकी विमान का द्वितीय विश्व युद्ध के समय का मलबा मिला है — अरुणाचल प्रदेश
38. वह राज्य जहां हाल ही में शोधकर्ताओं ने हैब्रोस्टेम प्रजाति की मकड़ी की खोज की है — केरल
39. वह राज्य जिससे 32 साल बाद आंशिक रूप से अफस्पा हटाया गया — अरुणाचल प्रदेश
40. वह संस्थान जिसने हाल ही में ‘scissors enzyme’ की खोज की है — सेंटर फॉर सेलुलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी

41. वह स्थान जहां आयोजित विश्व जल शिखर सम्मेलन में नमामि गंगे कार्यक्रम को पुरस्कार प्रदान किया गया — लंदन
42. वह स्थान जहां विश्व के सबसे बड़े विमान ने हाल ही में सफल उड़ान भरी — कैलिफ़ोर्निया
43. वह हवाई अड्डा जिसे स्काईट्रैक्स द्वारा विश्व के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का ख़िताब दिया गया — चांगी एयरपोर्ट
44. विश्व ऑटिज्म जागरुकता दिवस जिस दिन को मनाया जाता है — 02 अप्रैल
45. विश्व बैंक के अनुसार, वित्त वर्ष 2019-20 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान है — 7.5 प्रतिशत
46. विश्व होम्योपैथी दिवस जिस दिन को मनाया जाता है — 10 अप्रैल
47. विश्वभर में जिस दिन अंतर्राष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान दिवस मनाया जाता है — 12 अप्रैल
48. वैज्ञानिकों ने हाल ही में स्टीफन हॉकिंग के जिस सिद्धांत को मानने से इनकार किया है — डार्क मैटर
49. स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्राध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है — ज़ुज़ाना कैपुतोवा
50. हंगरी के शोधकर्ताओं के अनुसार जिस ग्रह के उल्कापिंड में खनिजीय जीवाश्म वाले कई जीवाणु मिले हैं — मंगल ग्रह

Post a Comment

0 Comments