UP Assistant Teacher Solved Paper 2019 | 6 January 2019 PDF Download

UP Assistant Teacher Solved Paper 2019

UP Assistant Teacher Exam Paper 2019 परीक्षा का 6 जनवरी, 2019 को आयोजन हुआ था। जिसमें कुल 150 सवाल पूछे गये थे। हम यहां सामान्य ज्ञान के हल प्रश्न (Answer Key) दे रहे है। शेष सभी प्रश्नों का पढ़ने के लिए नीचे दिये गये बटन से PDF Download करें। चूंकि पिछली परीक्षाओं में पूछे गए अधिकांश प्रश्न अन्य दूसरी परीक्षाओं में भी पूछे लिए जातें हैं। इसलिए इनका अध्ययन करना भी अति आवश्यक हो जाता है।

पोस्ट – सह अध्यापक (Assistant Teacher)
परीक्षा आयोजक – UPSSSC (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission)
परीक्षा तिथि – 06/01/2019
कुल प्रश्न – 150

UP Assistant Teacher Exam Paper 2019

1. भारत के 23वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन हैं?
(A) ओ० पी० रावत (B) अचल कुमार ज्योति
(C) सुनील अरोड़ा ✓ (D) एस. बाई. कुरैशी

2. भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 25 मई (B) 29 जून
(C) 30 जुलाई (D) 29 अगस्त ✓


3. बुद्धचरितम् महाकाव्य किसने लिखा?
(A) अश्वघोष ✓ (B) नागार्जुन
(C) हेमचन्द्र (D) गौतम बुद्ध

4. विश्व पर्यावरण दिवस, 2018 का विषय (थीम) क्या था?
(A) जल प्रदूषण को कम करो (B) वायु प्रदूषण को कम करो
(C) रासायनिक प्रदूषण को कम करो (D) प्लास्टिक प्रदूषण को कम करो ✓

5. ग्लोबल हैप्पीनेस इंडेक्स (जी० एच० आइ), 2018 के अनुसार भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(A) 136वाँ (B) 81वाँ
(C) 133वाँ ✓ (D) 130वाँ

6. ‘नाथपंथ’ नामक संप्रदाय के प्रवर्तक कौन थे?
(A) मत्स्येन्द्रनाथ ✓ (B) गोरखनाथ
(C) श्रीनाथ (D) वासव

7. निम्नलिखित में से कौन-सा कर्नाटक का लोकनृत्य है?
(A) गरबा (B) चरकुली
(C) जवार (D) यक्षगान ✓

8. काँचीपुरम् में कैलाशनाथ मंदिर (शिव मंदिर), जिसकी भीतरी दीवारों में रंगों से मूर्तियों बनाई गई है, किसने बनवाया था?
(A) देववर्मन (B) महेन्द्रवर्मन ✓
(C) नरसिहवर्मन I (D) नरसिहवर्मन II

9. मिर्जापुर प्रसिद्ध है।
(A) कजरी के लिए ✓ (B) चरकुला नृत्य के लिए
(C) पंचारा के लिए (D) नकटा के लिए

10. निम्नलिखित में से किस राज्य में भारत का 100 वाँ एयरपोर्ट मिंधन है।
(A) मणिपुर (B) अरुणाचल प्रदेश
(C) नागालैंड (D) सिक्किम ✓

11. केन्द्रीय ग्लास एवं सिरेमिक अनसंधान संस्थान स्थित है
(A) आगरा में (B) खुर्जा में ✓
(C) कानपुर में (D) फिरोजाबाद में

12. वर्ष 2018 का रमन मैग्सेसे पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है?
(A) भरत बाटवानी ✓ (B) जूस रिटमैन
(C) रॉबर्ट लागलैड्स (D) रिचर्ड एच० थैलर

13. उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा वर्ष 2017 का भारत-भारती पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है?
(A) डॉ० रमेशचंद्र शाह ✓ (B) जयप्रकाश कर्दम
(C) डॉ० रामदेव शुक्ल (D) हॉ० रामगोपाल शर्मा

14. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार, 2018 की घोषणा नहीं की गई।
(A) चिकित्सा (B) साहित्य ✓
(C) भौतिक विज्ञान (D) रसायन विज्ञान

15. यूः एस ओपन टेनिस टूर्नामेंट, 2018 (महिला एकल) को विजेता थी
(A) कैरोलीन वोज्नियाकी (B) सिमोना हालेप
(C) नाओमी ओसाका ✓ (D) सेरेना विलियम्स

16. 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में वर्ष 2017 के लिए सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता
(A) तुम्हारी सुलु ने (B) हिंदी मीडियम ने
(C) विलेज रॉकस्टार्स ने ✓ (D) भयानकम में

17. दिसम्बर 2018 में जलवायु परिवर्तन पर अंतराष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया?
(A) कानकुन (मेक्सिको) (B) डरबन (दक्षिण अफ्रीका)
(C) कटोविस (पोलैण्ड) ✓ (D) दोहा (कतर)

18. निम्नलिखित देशों में से किसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 मई, 2018 को ‘रामायण सर्किट की शुरुआत की है।
(A) नेपाल ✓ (B) इण्डोनेशिया
(C) श्रीलंका (D) म्यांमार

19. भारत का शेक्सपीयर’ किसे कहा जाता है?
(A) विष्णु शर्मा (B) पाणिनि
(C) कालिदास ✓ (D) भारवि

20. ‘कुम्भ मेले’ को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में कब शामिल किया गया?
(A) 2017 ✓ (B) 2018
(C) 2012 (D) 2015

21. ‘कथकली’ किस राज्य का प्रमुख शास्त्रीय नृत्य है?
(A) उत्तर प्रदेश (B) आंध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक (D) केरल ✓

22. सौरभ चौधरी का संबंध किस खेल से है?
(A) मुक्केबाजी (B) क्रिकेट
(C) निशानेबाजी ✓ (D) कुश्ती

23. ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की ऊँचाई है
(A) 175 मीटर (B) 179 मीटर
(C) 180 मीटर (D) 182 मीटर ✓

24. भारत की पहली इंजनरहित रेलगाड़ी तैयार हुई हैं। इसका नाम है।
(A) ट्रैन 11 (B) ट्रैन 14
(C) ट्रेन 16 (D) ट्रेन 18 ✓

25. मार्च 2018 तक भारत का सबसे तेज सुपर कम्प्युटर निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) समिट (B) सिएरा
(C) मिहिर (D) प्रत्युष ✓

26. 90वें ऑस्कर, 2015 को सर्वश्रेष्ठ फिल्म है
(A) ए फैंटास्टिक वुमन (B) गेट आउट
(C) द शेप ऑफ वॉटर ✓ (D) डंकिर्क

27. मानव विकास सूचकांक, 2018 में भारत का स्थान है।
(A) 128 वाँ (B) 129 वाँ
(C) 130 वाँ ✓ (D) 131 वाँ

28. द एक्सीडेन्टल प्राइम मिनिस्टर पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) कुलदीप नायर (B) संजय बारू ✓
(C) एस० बोस (D) करन थापर

29. एग्जाम वॉरियर्स पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है।
(A) प्रणब मुखर्जी (B) अरुण शौरी
(C) अमिताभ घोष (D) नरेन्द्र मोदी ✓

30. मिल्कमेन उपन्यास की लेखिका है।
(A) अरुंधति रॉय (B) एना बर्न्स ✓
(C) किरण देसाई (D) हिलेरी मैटल

31. जीवन कौशल का मुख्य उद्देश्य है।
(A) क्षमता विकसित करना (B) चुनौतियों एवं माँगों के अनुसार योग्यता का विकास करना ✓
(C) प्रत्येक प्रश्न का उत्तर प्राप्त करना (D) अच्छा शिक्षक बनना

32. अभिप्रेरणा के मूल प्रवृत्ति सिद्धान्त के प्रतिपादक है
(A) फ्रायड (B) क्लार्क एल० हल
(C) मैक्डूगल ✓ (D) मॉर्गन

33. सहानुभूति कौशल में व्यक्ति
(A) दूसरों की परेशानियों को समझता है। ✓ (B) दूसरों को पसंद करता है।
(C) दूसरों को इच्छानुसार कार्य करता है। (D) हमेशा भ्रम में रहता है।

34. पुरस्कार किस प्रकार की अभिप्रेरणा है?
(A) धनात्मक एवं प्रत्यक्ष ✓ (B) धनात्मक एवं अप्रत्यक्ष
(C) ऋणात्मक एवं प्रत्यक्ष (D) जगात्मक एवं अप्रत्यक्ष

35. शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE Act) किस वर्ष प्रभावी हुआ।
(A) 2009 (B) 2010 ✓
(C) 2005 (D) 2001

36. “मूल्य वह है जो मानव इच्छाओं की तुष्टि करे।” यह विचार, दिया गया
(A) अरस्तू द्वारा (B) म द्वारा
(C) अर्बन द्वारा ✓ (D) हॉफडिंग द्वारा

37. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सामाजिक प्रेरक है?
(A) आत्मगौरव ✓ (B) प्रेम
(C) भूव (D) प्यास

38. अलग ढंग से कार्य करने तथा नये तरीकों का इस्तेमाल करने की योग्यता कहलाती है।
(A) सृजनात्मकता ✓ (B) व्यक्तित्व विकास
(C) नवीनता (D) जागरूकता

39. व्यावसायिक निर्देशन का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(A) मायर (B) पारसन्स ✓
(C) हॉक (D) ब्रेवर

40. एन० सी० ई. आर० टी० नै शैक्षिक संदर्भ में निम्नलिखित मूल्यों में से किसको स्वीकार किया है।
(A) सफाई एवं सच्चाई (B) श्रम
(C) समानता एवं सहयोग (D) उपर्युक्त सभी ✓

Post a Comment

0 Comments