आईपीएल मैच लिस्ट 2019 | Schedule of IPL 2019 Time Table Hindi

IPL Match List 2019
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के आईपीएल 2019 (IPL 2019) यानि इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) सीजन के 12वें संस्करण की शुरूआत हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में आठ फ्रेंचाइजी के 8 घरेलू स्थानों पर 23 मार्च से 5 अप्रैल के बीच कुल 17 मैच खेले जाएंगे। सभी टीमें दो सप्ताह के दौरा न्यूनतम चार मैच खेलेंगी, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इस दौरान मैच पांच मैच खेलेगी। हर टीम दिल्ली कैपिटल्स (DD) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को छोड़कर न्यूनतम दो घरेलू और दो मैच बाहर खेलेगी। जबकि दिल्ली तीन घरेलू मैच खेलेगी, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) घर से बाहर तीन मैच खेलेगी।

सनद रहे कि आईपीएल के अबतक 11 सीजन खेले जा चुके हैं जिसमें मौजूदा आईपीएल खिताब विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) हैं, जिन्होंने 2018 का सीजन जीता था। टूर्नामेंट में सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस हैं जिनमें से प्रत्येक टीम ने तीन-तीन बार यह टूर्नामेंट जीता हैं। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने दो दो बार आईपीएल खिताब जीता वहीं  राजस्थान रॉयल्स ने एक बार इस खिताब को जीता है।

इसे भी पढ़े : IPL 2019 Teams | आईपीएल टीम लिस्ट 2019 - 8 टीमें खेलेंगी

बता दें कि इस साल टूर्नामेंट का पहला मैच 23 मार्च को धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स (CSK vs RCB Match) के बीच खेला जाएगा।



आइये जानते है कि आईपीएल 2019 की 8 टीमें कहां और किस दिन खेलेंगी–

DATE TIME MATCH VENUE
March 23 Evening CSK vs RCB Chennai
March 24 Afternoon KKR vs SRH Kolkata
March 24 Evening MI vs DC Mumbai
March 25 Evening RR vs KXIP Jaipur
March 26 Evening DC vs CSK Delhi
March 27 Evening KKR vs KXIP Kolkata
March 28 Evening RCB vs MI Bengaluru
March 29 Evening SRH vs RR Hyderabad
March 30 Afternoon KXIP vs MI Mohali
March 30 Evening DC vs KKR Delhi
March 31 Afternoon SRH vs RCB Hyderabad
March 31 Evening CSK vs RR Chennai
April 1 Evening KXIP vs DC Mohali
April 2 Evening RR vs RCB Jaipur
April 3 Evening MI vs CSK Mumbai
April 4 Evening DC vs SRH Delhi
April 5 Evening RCB vs KKR Bengaluru

Full Schedule of IPL 2019 Match List Download in Hindi




आईपीएल विजेताओं की लिस्ट अभी तक–
आईपीएल 2019 के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स अधिकार किसके पास? (IPL 2019 Broadcast Channels List)
पिछले साल आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स या प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) ने 16, 347.50 करोड़ रुपए में खरीदे हैं। यह करार पांच साल के लिए किया गया है। इसकी अवधि 2018 से 2022 रहेगी। इसका मतलब ये है कि स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आप आईपीएल 2019 का भी लुत्फ ले पाएंगे। भारत के अलावा भारतीय उपमहाद्वीप के देशों जैसे श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और मालदीव में आईपीएल के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास ही हैं। आईपीएल 2019 की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार ऐप (hotstar) या www.hotstar.com पर देखी जा सकती है। ये प्रसारण 7 भाषाओं हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली में किया जाएगा।

अमेरिका में कैसे देखें आईपीएल 2019?
अमेरिका और कनाडा में IPL 2019 का सीधा प्रसारण यानी लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा। इसके लिए ब्रॉडकास्टिंग राइट्स विलो नेटवर्क (Willow Network) ने हासिल किए हैं। साउथ अफ्रीका में सुपर स्पोर्ट नेटवर्क सीधा प्रसारण करेंगा। ब्रिटेन में स्काय स्पोर्ट्स नेटवर्क ये प्रसारण करेगा।

Post a Comment

0 Comments