उत्तर प्रदेश ग्राम प्रहरी का वेतन 2019 अब 2500 रुपये

उत्तर प्रदेश सरकार ने 8 मार्च 2019 को ग्राम प्रहरियों के मानदेय व अन्य सुविधाएं निर्धारित कर दी हैं। प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार के मुताबिक ग्राम प्रहरियों को 1500 रुपये के स्थान पर अब 2500 रुपये प्रतिमाह का मानदेय मिलेगा। राज्य में पुलिस द्वारा गांवों में ग्राम प्रहरियों की तर्ज पर ग्राम चौकीदारों की तैनाती की जाती है। ग्राम प्रहरी को चार सेल की एक टार्च के लिए (रुपये 320 प्रतिमाह) व चार सेल के लिए 60 प्रतिमाह मिलेगा। उनको दस वर्षों में एक साइकिल (प्रति साइकिल 3000 रुपये) प्रदान की जाएगी। इसके अलावा साइकिल की देखरेख के लिए 600 रुपये का प्रति वर्ष भत्ता मिलेगा। इसके अलावा वर्दी, कोट, जर्सी, धोती, बेल्ट क्लास्प, चमड़े का पेटी और जूता अलग से दिया जाएगा।

मिड डे मील रसोइयों व हेल्पर का मानदेय 1500 करने का फैसला
स्कूलों में मिड डे मील बनाकर बच्चों को खिलाने वाले रसोइयों व कुक कम हेल्प का मानदेय बढ़ाकर 1500 रुपये प्रतिमाह करने को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। बृहस्पतिवार को लोकभवन से मुख्मंत्री योगी आदित्य नाथ ने इसकी घोषणा की थी। अभी रसोइयों को 10 माह केलिए 1000 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाता है। जिसमें भारत सरकार 600 रुपये और राज्य सरकार 400 रुपये देती है। 26 दिसंबर 2009 से निर्धारित इस मानदेय में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। कैबिनेट से मंजूरी के बाद 10 माह तक रसोइयों को 500 रुपये बढ़ाकर 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।



Post a Comment

0 Comments