बैंकिंग जागरूकता के टॉप 100 प्रश्न और उत्तर

Banking Awareness in Hindi

100+ बैंकिंग जागरूकता सवाल और जवाब : आगामी बैंकिंग परीक्षाओं के साथ ही अन्य क्षेत्रों की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी बैंक और फाइनेंस से सम्बंधित बैंकिंग 100 जीके प्रश्न और उत्तर पढ़े और पहले प्रयास में ही सफलता पाये। SBI, IBPS, RBI PO and Bank Clerk परीक्षाओं के लिए यह प्रश्न उत्तर काफी उपयोगी सिद्ध होगें। इसके साथ ही बैंकिंग लिखित परीक्षा पास करने के बाद यह इंटरव्यू में भी आपके लिए सहायक होंगे।

1. किसे मुद्रा बाजार लिखत नहीं माना जाता है? — शेयर और बांड़
2. बैंक ऑफ हिन्दूस्तान की स्थापना कब की गई थी? — 1770
3. इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग वितरण चैनल नहीं है? — मोबाइल वैन
4. 'ईसीबी' का पूरा नाम क्या है? — बाह्य वाणिज्यिक उधार
5. कब तक एक चेक जारी होने की तिथि से भुगतान मान्य रहता है? — 3 महीने
6. काले धन क्या है? — मनी रूपांतरण जो अवैध रूप से प्राप्त की है
7. कौन सा राज्य देश वाणिज्यिक कर दाताओं के लिए भारतीय रिजर्व बैंक का ई-भुगतान प्रणाली लांच करने का सबसे पहला राज्य बना है? — कर्नाटक
8. कौन सा साधन को एक व्यक्ति से दूसरे को बेचान से स्थानांतरित नहीं कर सकते है? — सावधि जमा रसीद
9. राष्ट्रीय कृषक आयोग का गठन वर्ष 2004 में किसकी अध्यक्षता में किया गया था? — डॉ. एमएस स्वामीनाथन
10. राष्ट्रीय कृषि तथा ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना कब हुई? — 12 जुलाई, 1982
11. जब सीडीआर के बारे में एक बैंकर बात करती है, वह बात किस के ऋण बारे में है? — कॉरपोरेट ऋण पुनर्गठन
12. जमा CASA क्या कर रहे हैं? — डिमांड जमा
13. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा यदि नगद कोष अनुपात में कमी की जाती है, तो इसका साख सृजन पर क्या प्रभाव होगा? — वृद्धि
14. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा सूक्ष्म वित्त संस्थान के कामकाज के सन्दर्भ में गठित की गयी समिति थी। — मालेगांव समिति
15. बंधक से आर क्या समझते है? — सुरक्षा के लिए एक ऋण एक बैंक द्वारा दिए गए के लिए अचल संपत्ति पर
16. बचत के बैंक खाते किसके लिए खोले जाते हैं? — बचत प्रयोजनों के लिए व्यक्तियों
17. भारत में व्यापारिक दृष्टि से व्यस्त समय मन जाता है। — अक्टूबर-नवम्बर से अप्रैल-मई तक
18. भारत में व्यापारिक बैंकों की देनदारियों में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। — सावधि जमाएँ
19. बैंक दर को कम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक दवारा क्या किया जाता है? — बाजार में और अधिक तरलता
20. बैंक द्वारा माइक्रो फाइनेंस संस्थाओं को ऋण जो क्षेत्र के लिए वित्त के रूप में माना जाता है? — प्राथमिकता क्षेत्र
21. आधुनिक बैंकिंग का विकास सर्वप्रथम किस देश में हुआ? — नीदरलैंड
22. आर्थिक नीति की एक शाखा के रूप में मौद्रिक नीति कौन सा बैंक करता है? — भारतीय रिजर्व बैंक
23. 'एल' शब्द 'एलएएफ' मे क्या करता है? — तरलता
24. भारत का वह कौन-सा बैंक है जिसने सबसे पहले क्रेडिट कार्ड सिस्टम का परिचय कराया? — सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
25. मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज को कब मान्यता प्राप्त हुई थी? — 1957

26. कई बार हम वित्तीय समाचार पत्र में स्वयं सहायता समूहों के बारे में पढ़ा। अवधि का पूरा नाम क्या है? — स्वयं सहायता समूह
27. केंद्र सरकार द्वारा देश के ग्रामीण क्षेत्रों में किसके माध्यम से रूरल नालेज सेंट्स (आरकेसी) की स्थापना की गयी? — नाबार्ड
28. केन्द्रीय बैंकों का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य होता है। — देश में पत्र-मुद्रा का निर्गमन करना
29. वह कौन सा ऋण है जिसे भारत में खुदरा ऋण का सबसे बड़ा प्रतिशत का गठन किया? — होम लोन
30. वह बैंक, जो देश की आवास वित्त कम्पनियों का नियामक एवं पर्यवेक्षक का कार्य करता है? — राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी)
31. ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि का संचालन किसके द्वारा किया जाता है? — नाबार्ड
32. ग्रामीण क्षेत्रों में जन-जन तक बैंकिंग सुविधाएँ पहुँचाने के लिए भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के सहयोग से केंद्र सरकार द्वारा चलाया जाने वाला अभियान है। — स्वाभिमान अभिमान
33. भारतीय रिजर्व बैंक ने कौन से उपाय किए हमारे देश में मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए है? — रेपो / रिवर्स रेपो दर की स्थापना
34. भारतीय रिजर्व बैंक में 1% से बैंक दर कम कर देने के परिणाम क्या होगा? — बाजार में और अधिक तरलता
35. 'पार' कौन से साधन के लिए लागू होता है? — चेक्स
36. पैन विवरण प्रदान न करने पर टीडीएस मे किस दर से कटौती की जाती है? — 20%
37. भारत में शेयर बाजार में चलने वाले कारोबार के विनियमन व नियंत्रण हेतु गठित भारतीय प्रतिभूति व विनियामक बोर्ड (सेबी) को कब वैधानिक दर्जा प्रदान किया गया? — 30 जनवरी, 1992
38. भारत में सहकारी बैंकों की स्थापना का ढांचा है। — त्रिस्तरीय (राज्य, जिला, प्राथमिक ऋण समिति)
39. बैंकों की प्रगति के क्षेत्रीय पहुँच के लक्ष्यों को मजबूती प्रदान करने के लिए वर्ष 1969 में किस योजना की शुरुआत की गयी थी? — अग्रणी (लीड) बैंक योजना
40. बैंकों को हमारे देश में सामान्य रूप से प्रचार है कि अतिरिक्त ब्याज दर है जो नागरिकों की खुदरा घरेलू सावधि जमा पर अनुमति दी है? — वरिष्ठ नागरिकों
41. अतिलघु एवं मझोले उद्यमों को व्यापारिक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों व राज्य औद्योगिक वित्त निगमों को सहकारी माध्यम से वित्त सहायता प्रदान करता है। — भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी)
42. आईएफआरएस में 'एफ' शब्द क्या दर्शाता है? — वित्तीय
43. एनईएफटी क्या है? — नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर प्रणाली
44. एनएवी का अर्थ क्या है? — नेट एसेट वैल्यू
45. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया का पहला भारतीय गवर्नर कौन था? — सी.डी देशमुभ
46. किस बैंक ने सर्वप्रथम भारत में पहला क्रेडिट कार्ड जारी किया था? — आंध्र बैंक
47. किस समिति की सिफारिस पर भारतीय रिज़र्व बैंक ने हर दो माह पर मौद्रिक नीति की घोषणा करना आरम्भ किया? — उर्जित पटेल समिति
48. किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की वैधता एवं प्रत्येक आहरण के भुगतान की समय-सीमा होती है। — 3 वर्ष, 12 माह
49. वह बैंक, जो भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक के रूप में जाना जाता है। — भारतीय स्टेट बैंक
50. वित्तीय समावेश क्या है? — एक सस्ती कीमत पर उपलब्ध बैंकिंग सेवाओं बनाना

51. कौन से खातों की जाँच संचालित किया जाना अनुमति मे है? — बचत बैंक खातों और चालू खाते
52. क्रेडिट कार्ड किस नाम से है? — प्लास्टिक मनी
53. भारतीय रिज़र्व बैंक साख का नियंत्रण एवं नियमन का कार्य करती है। — परिणात्मक साख एवं गुणात्मक साख नियंत्रण द्वारा
54. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक की स्थापना से पहले लघु क्षेत्र के उद्योगों के विकास के लिए कार्य करता था। — आईडीबीआई बैंक
55. देश में कृषि एवं ग्रामीण विकास हेतु वित्त उपलब्ध कराने वाली संस्था के रूप में जानी है। — नाबार्ड
56. परक्राम्य लिखत की 'सामग्री परिवर्तन' है? — परिवर्तित एक आदेश की जांच वाहक को जाँच करें
57. भारत सरकार ने भारत किस बैंकों में से एक में रिजर्व बैंक की हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। — भारतीय स्टेट बैंक
58. भारतीय आयात-निर्यात बैंक (एक्जिम बैंक) की स्थापना किस वर्ष हुई थी? — 1982
59. ब्याज बचत बैंक खातों पर देय किस बैंक ने विनियमित किया है? — भारतीय रिजर्व बैंक
60. भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना कब की गयी थी? — 2 अक्टूबर, 1975
61. FLCC का पूरा नाम क्या है? — वित्तीय साक्षरता और ऋण परामर्श
62. एक क्रेडिट कार्ड एसोसिएशन कौन सा है? — मास्टर कार्ड
63. एक वित्तीय वर्ष में पीडीएफ खाते में निवेश के लिए अधिकतम अनुमेय सीमा कितनी तय की गई है? — रु. 70,000
64. किस बैंक ने बचत खाते पर ब्याज की दर निर्धारित की है? — भारतीय रिजर्व बैंक
65. किस समिति की संतुस्ती पर भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना हुई? — एडी गोरा वाला समिति
66. विदेशी बैंकों द्वारा प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को कितने प्रतिशत ऋण उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य भारतीय रिज़र्व बैंक ने निर्धारित किया है? — 32%
67. भारत में मनीऑर्डर प्रणाली की शुरूआत कब हुई थी? — 1980
68. भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव किस समिति ने दिया था? — विजय केलकर समिति
69. विश्व में किस बैंक को केन्द्रीय बैंक की जननी की उपमा प्राप्त है? — बैंक ऑफ़ इंग्लैंड
70. कौन सी संस्था आवास ऋण देने में मुख्य है? — एचडीएफसी
71. कौन से आय वर्ग के लिए दिया गया बहुत थोड़ी मात्रा मे ऋण है? — माइक्रो क्रेडिट
72. भूमि विकास बैंक किसानो को वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उधार देती है। — दीर्घकाल के लिए
73. मुद्रा की दशमलव प्रणाली के साथ प्रचलित 'नया पैसा' कब पैसा हो गया? — 1 जून, 1964
74. डिपॉजिट और आवर्ती जमा क्या तय करते हैं? — मांग पर प्रतिदेय
75. देश का पहला सूक्ष्म वित्त संस्थान है, तथा इसकी स्थापना हुई थी। — बेसिक्स, वर्ष 1966 में

76. भारतीय मुद्रा प्रणाली में दशमलव पद्धति किस वर्ष से लागू की गयी? — 1957
77. भारतीय यूनिट ट्रस्ट (यूटीआई) की स्थापना कब और किस क्षेत्र के निगम के रूप में की गयी थी? — 1964, सार्वजनिक क्षेत्र
78. भारत में ट्रेजरी बिल्स सर्वप्रथम किस वर्ष निर्गत किया गया था? — 1917
79. भारत में मुद्रा बैंक योजना के अंतर्गत छोटे उद्यमियों को कम व्याज दर ऋण उपलब्ध कराया जाता है, दिए जाने वाली ऋण राशि की क्या सीमा है? — 50 हजार रूपये से 10 लाख रूपये तक
80. बचत बैंक खाते पर ब्याज के आधार पर बैंकों किस आधार पर गणना की करता है? — दैनिक उत्पाद आधार
81. 50 रुपये में करेंसी नोट पर हस्ताक्षर कौन करता है? — राज्यपाल, भारतीय रिजर्व बैंक के
82. 'FINO'का पूरा नाम क्या है? — वित्तीय समावेशन नेटवर्क और संचालन
83. भारत का पहला प्राइवेट बैंक कौन-सा है? — इंडसइंड बैंक
84. वह कौन-सा बैंक है जिसने सबसे पहले एटीएम मशीन लांच की थी? — एच.एस.बी.सी बैंक
85. ऋण की अदायगी के लिए बैंकों एनबीएफसी से लाभ उठाया हम ईएमआई के रूप में जाना एक शब्द भर में आते हैं, क्या इसके लिए खड़े करता है? — मासिक किस्त
86. एएलएम की अवधि विस्तार क्या है? — आस्ति देयता प्रबंधन
87. कितने अधिक समय के लिए घरेलू सावधि जमा सामान्य रूप से हमारे देश में बैंकों द्वारा स्वीकार कर रहे हैं क्या है? — 10 साल
88. किस तरह सफेद वस्तुओं की खरीद के लिए बैंक ऋण देता है? — उपभोक्ता टिकाऊ ऋण
89. सभी बैंकों ने किसानों के लिए फसल ऋण देने के लिए कौन सी सुविधा शुरू की है? — किसान क्रेडिट कार्ड
90. हमारे देश में बैंक में जमा राशि के लिए बीमा कवर कौन प्रदान करता है? — डीआईसीजीसी
91. कौन सी जांच के नाम पर एक बैंक अवैतनिक देता है? — जांच के अनादर
92. कौन सी विदेशी बैंक कार्यालयो भारत में शाखाओंए चला रहा है? — स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
93. 'यूलिप' शब्द पूरा नाम क्या है? — यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान
94. राज्यों में औद्योगिक क्षेत्रों का विकास, बाजार सुविधा की व्यवस्था तथा नये विकास केन्द्रों की स्थापना करने का कार्य करता है। — राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड
95. जिस पर घरेलू मुद्रा में विदेशी मुद्रा और उपाध्यक्ष प्रतिकूल के रूप में जाना जाता है वह दर किसमे परिवर्तित कि जा सकती है? — विनिमय दर
96. जिस संपत्ति को गिरवी रखा जा सकता है? — भूमि और भवन
97. भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) द्वारा छोटे किसानों और कुटीर उद्योगों को बैंकिंग सुविधाएँ उपलब्ध करने के लिए सितम्बर, 2015 में 10 कम्पनियों को किनकी स्थापना के लिए मंजूरी दी गयी? — लाघुवित्त बैंक
98. भारत में राजकोषीय नीति कौन से मंत्रालय द्वारा तैयार की जाती है? — वित्त मंत्रालय
99. बुरा ऋण क्या है? — एक कंपनी है कि भुगतान करने के लिए नहीं जा रहे हैं करने के लिए बकाया राशि
100. बेसल- II मानदंडों बैंकिंग उद्योग का किस पहलू के साथ जुड़े हुए हैं? — जोखिम प्रबंधन

Post a Comment

0 Comments