परिणाम घोषित-यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2018

up police constable recruitment result declared

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस एवं पीएसी में सिपाही (कांस्टेबल) के 41520 पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिए कराई गई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इसके लिए कुल 2,27,6184 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें पुरुष वर्ग में शामली के विनय मलिक और महिला वर्ग में बागपत की प्रिंसी ने टॉप किया है। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि उनका प्रयास है कि मार्च माह के पहले व दूसरे सप्ताह में अभिलेखों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण कराया जाएगा। इसके फौरन बाद दौड़ कराई जाएगी और फिर इसका अंतिम परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

बोर्ड ने पुरुष व महिला वर्ग में तीन-तीन टॉपरों का नाम भी जारी किया है। परीक्षा में पुरुष वर्ग में शामली के विनय मलिक पुत्र सतेन्द्र मलिक पहले, सहारनपुर के राहुल कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह दूसरे व जौनपुर के सौरभ कुमार सरोज पुत्र दिनेश सरोज तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह पुलिस में महिला सिपाहियों के पदों पर भर्ती की परीक्षा में बागपत की प्रिंसी पुत्री देशपाल सिंह पहले, इटावा की प्रीति पुत्री अजय कुमार दूसरे व बागपत की पलक सोलंकी पुत्री विनय कुमार सोलंकी तीसरे स्थान पर रहीं।

उम्मीदवार अपने रोल नंबर के अनुसार यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती 2018  का  रिजल्ट नीचे दिए Link पर देख सकते हैं–

सूची-1: आरक्षी नागरिक पुलिस एंव आरक्षी पीएसी के पद पर कुल-41520 अभ्यर्थियो की संयुक्त सूची रजिस्ट्रेशन नम्बर के बढते हुये क्रम में
सूची-2: आरक्षी नागरिक पुलिस अनारक्षित श्रेणी के अंतर्गत चयनित 11761 अभ्यर्थियो की सूची
सूची-3: आरक्षी नागरिक पुलिस अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अंतर्गत चयनित 6350 अभ्यर्थियो की सूची
सूची-4: आरक्षी नागरिक पुलिस अनुसूचित जाति श्रेणी के अंतर्गत चयनित 4939 अभ्यर्थियो की सूची
सूची-5: आरक्षी नागरिक पुलिस अनुसूचित जन जाति श्रेणी के अंतर्गत चयनित 470 अभ्यर्थियो की सूची


सूची-6: आरक्षी पीएसी अनारक्षित श्रेणी के अंतर्गत चयनित 9000 अभ्यर्थियो की सूची
सूची-7: आरक्षी पीएसी अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अंतर्गत चयनित 4860 अभ्यर्थियो की सूची
सूची-8: आरक्षी पीएसी अनुसूचित जाति श्रेणी के अंतर्गत चयनित 3780 अभ्यर्थियो की सूची
सूची-9: आरक्षी पीएसी अनुसूचित जन जाति श्रेणी के अंतर्गत चयनित 360 अभ्यर्थियो की सूची


उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – http://uppbpb.gov.in/ पर अब (आरक्षी नागरिक पुलिस एंव आरक्षी पीएसी के पद पर सीधी भर्ती -2018 का चयन परिणाम) नाम से रिजल्ट लिंक खुलने लगा है।


Post a Comment

0 Comments