Rajasthan Police GK Online Test in Hindi Question and Answer MCQ

rajasthan police gk test
Rajasthan Police GK Online Test: To get success in the Rajasthan Police Constable and Sub Inspector Exams 2019, besides holding the Rajasthan GK, your hold should be active in General Knowledge and Current Affairs. For this, here are a 20 Rajasthan Police GK questions. By answering right now, you can check your Rajasthan Police Exam preparation now.

1. किस तत्व के अणु में परमाणुओं की संख्या सबसे ज्यादा है?
  • (A) ऑक्सीजन
  • (B) सल्फर (गंधक)
  • (C) नाइट्रोजन
  • (D) क्लोरीन
2. चार विलयनों ए, बी, सी और डी का पी.एच. (pH) मान क्रमशः 2.4, 4, 5 और 5.5 है। इसमें से न्यूनतम कौन है?
  • (A) A
  • (B) B
  • (C) C
  • (D) D
3. मानव शरीर का कौन सा हिस्सा पित्त-रस को संग्रहीत करता है?
  • (A) वृक्क
  • (B) लार ग्रंथियां
  • (C) पित्ताशय
  • (D) वसा ऊतक
4. प्रति इकाई क्षेत्रफल पर लगने वाले बल को क्या कहा जाता है?
  • (A) कार्य
  • (B) दबाव
  • (C) ऊर्जा
  • (D) त्वरण
5. कौन सा किला पहले बोरास्वाड़ा के नाम से जाना जाता था?
  • (A) ताड़गढ़
  • (B) अंबर
  • (C) तारागढ़
  • (D) सोनागढ़
6. इंडियन मोनालिसा के नाम से जाना जाने वाला चित्र राजस्थान की किस चित्र शैली से संबंधित है?
  • (A) जयपुर
  • (B) नाथद्वारा
  • (C) किशनगढ़
  • (D) उदयपुर
7. चुन्नीलाल व अमृतलाल पायक का सम्बन्ध किस प्रजामण्डल आन्दोलन से मुख्यतः जड़ा रहा?
  • (A) बीकानेर प्रजामण्डल आन्दोलन
  • (B) प्रतापगढ़ प्रजामण्डल आन्दोलन
  • (C) शाहपुरा प्रजामण्डल आन्दोलन
  • (D) सिरोही प्रजामण्डल आन्दोलन
8. मत्स्य संघ का उद्घाटन कब हुआ?
  • (A) 18 मार्च 1948
  • (B) 30 जनवरी 1948
  • (C) 20 फरवरी 1948
  • (D) 18 मई 1948
9. राजस्थान की नवीनतम जल नीति किस वर्ष अपनाई गई?
  • (A) 2012
  • (B) 2014
  • (C) 2015
  • (D) 2010
10. कौन सा किला गढ़ बीतली के नाम से भी जाना जाता है?
  • (A) लोहागढ़, भरतपुर
  • (B) तारागढ़, बूटी
  • (C) तारागढ़, अजमेर
  • (D) मेहरानगढ़, जोधपुर
11. ‘प्लाया झीलें' राजस्थान के किस भौगोलिक अंचल में मिलती हैं?
  • (A) अरावली पर्वत
  • (B) थार का मरुस्थल
  • (C) हाडौती का पठार
  • (D) पूर्वी मैदान
12. थार के मरुस्थल में पाए जाने वाले अर्द्ध-चंद्राकार रेत के टीलों को क्या कहा जाता है।
  • (A) बरखान
  • (B) सम
  • (C) रण
  • (D) खड़ीन
13. सतह क्षेत्र की दृष्टि से सामान्यतः किसे सबसे बड़ा समुद्र माना जाता है?
  • (A) हिन्द
  • (B) एटलैंटिक
  • (C) पैसिफिक
  • (D) आर्कटिक
14. “गर्ल विद ए पर्ल इयररिंग’ किस प्रसिद्ध कलाकार की कलाकृति हैं?
  • (A) टिटियन
  • (B) राफेल
  • (C) लियोनार्डो डा विन्सी
  • (D) जोहान्नस वर्मीर
15. किसी पदार्थ के 1 ग्राम का तापमान 1°C बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को क्या कहा जाता है?
  • (A) जलयोजन (हाइड्रेशन) ऊष्मीय धारिता
  • (B) वाष्पीकरण की गुप्त ऊष्मा
  • (C) विशिष्ट ऊष्मा
  • (D) द्रवीकरण की गुप्त ऊष्मा
16. कौन सी इकाई चुंबकीय फ्लक्स को मापने के लिए प्रयोग की जाती है?
  • (A) ओम
  • (B) वेबर
  • (C) एम्पीयर
  • (D) वोल्ट
17. नागौर जिले में स्थित ‘गोटन स्थान किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
  • (A) शक्कर उद्योग
  • (B) सीमेंट उद्योग
  • (C) कांच उद्योग
  • (D) धातु उद्योग
18. पश्चिमी राजस्थान में सिंचाई हेतु किस नहर परियोजना का विकास किया गया है?
  • (A) इंदिरा गांधी नहर परियोजना
  • (B) चंबल नहर परियोजना
  • (C) सोम कमला आंबा नहर परियोजना
  • (D) गुड़गाँव नहर परियोजना
19. करणी शतक, चुंडा शतक और हाडी शतक जैसी पुस्तक किसने लिखी है?
  • (A) नाथू सिंह महियारिया
  • (B) सवाई सिंह धमोला
  • (C) चंदीदान संदू
  • (D) मुरारीदान
20. श्रावण माह के दौरान राजस्थानी महिलाओं द्वारा गाए जाने वाले लोकप्रिय लोक गीत कौन-सा है?
  • (A) तीज
  • (B) लोटिया
  • (C) रसिया गीत
  • (D) करी



Post a Comment

0 Comments