Rajasthan Police GK Test Paper 2019 in Hindi Question and Answer

rajasthan police gk test paper
Rajasthan Police GK Test: To get success in the Rajasthan Police Constable and Sub Inspector Exams 2019, besides holding the Rajasthan GK, your hold should be strong in General Knowledge and Current Affairs. For this, here is a 20 Rajasthan Police GK questions. By answering right now, you can check your Rajasthan Police Exam preparation now.

1. ‘ग्रेट एक्स्पैक्टेशन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
  • (A) मेरी शेल्ली
  • (B) लियो टॉल्स्टॉय
  • (C) एरिक मेरी रिमार्क
  • (D) चार्लस डिकेन्स
2. प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी ध्यान चंद किस खेल से जुड़े हुए है?
  • (A) फील्ड हॉकी
  • (B) फुटबॉल
  • (C) क्रिकेट
  • (D) कुश्ती
3. अलाउद्दीन खिलजी और मेवाड़ वासियों के बीच चित्तौड़गढ़ की घेराबंदी किस वर्ष हुई थी?
  • (A) 1567
  • (B) 1303
  • (C) 1534
  • (D) 1467
4. किस चाहमान (चौहान) शासक ने 12वीं शताब्दी ईस्वी में बीसलपुर की स्थापना की थी?
  • (A) उदय सिंह द्वितीय
  • (B) राणा सांगा
  • (C) विग्रहराज चतुर्थ
  • (D) राणा हम्मीर सिंह
5. राजस्थान में लोकायुक्त संस्थान का गठन किस अधिनियम के अंतर्गत किया गया?
  • (A) राजस्थान लोकायुक्त और उप–लोकायुक्त अधिनियम, 1970
  • (B) राजस्थान लोकायुक्त और उप–लोकायुक्त अधिनियम, 1973
  • (C) राजस्थान लोकायुक्त और उप–लोकायुक्त अधिनियम, 1976
  • (D) राजस्थान लोकायुक्त और उप–लोकायुक्त अधिनियम, 1980
6. राजस्थान में राज्य चुनाव आयोग का गठन किस वर्ष हुआ?
  • (A) 1994
  • (B) 1996
  • (C) 1998
  • (D) 1997
7. मेवाड़ के किस शासक के समय जावर में चॉदी की खान से खनन प्रारम्भ हुआ?
  • (A) क्षेत्रसिंह
  • (B) रतनसिंह
  • (C) लक्षसिंह (लाखा)
  • (D) कुम्भा (कुम्भकर्ण)
8. महाराणा प्रताप का जन्म किस वर्ष हुआ?
  • (A) 1540
  • (B) 1535
  • (C) 1530
  • (D) 1525
9. राजस्थान में मुख्यमंत्री राजश्री योजना किस वर्ष आरंभ की गई थी?
  • (A) 2016
  • (B) 2013
  • (C) 2011
  • (D) 2010
10. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है?
  • (A) छह वर्ष या 62 वर्ष की आयु तक
  • (B) पाँच वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक
  • (C) छह वर्ष या 66 मई की आयु तक
  • (D) चार वर्ष या 60 वर्ष की आयु तक
11. 1938 में जयपुर प्रजा मंडल के अध्यक्ष कौन थे?
  • (A) भंवरलाल सर्राफ
  • (B) बलवंत सिंह मेहता
  • (C) जमुनालाल बजाज
  • (D) जी.डी. बिड़ला
12. 1916 में किसने बिजोलिया किसान पंचायत का आयोजन किया था?
  • (A) नानजी पटेल
  • (B) विजय सिंह पथिक
  • (C) माणिक लाल वर्मा
  • (D) मदन मोहन मालवीय
13. किसी वस्तु पर गुरुत्वाकर्षण के बल का माप क्या होता है?
  • (A) गति
  • (B) घनत्व
  • (C) भार
  • (D) वेग
14. सतवाहनास को पुराण में क्या कहा गया है?
  • (A) अनामिकास
  • (B) आनंदास
  • (C) अन्धेरीस
  • (D) आन्ध्रास
15. किस राजस्थानी परंपरा में विवाह से पहले दुल्हन और दूल्हे को धागे से बाँधा जाता है और विवाह के बाद धागा हटा दिया जाता है?
  • (A) समेला
  • (B) पहरावणी
  • (C) बडी पाडला
  • (D) कंगन
16. कृत्रिम रेशम बनाने के लिए किस कृत्रिम रेशे का उपयोग किया जाता है?
  • (A) ओरलोन
  • (B) पी.वी.सी.
  • (C) रेयान
  • (D) ऐक्रेलिक
17. शीत ऋतु में पश्चिमी राजस्थान में अधिक ठंड पड़ने का प्रमुख कारण क्या है?
  • (A) रेतीला धरातल होना
  • (B) वन क्षेत्र का अधिक होना
  • (C) बर्फबारी होना
  • (D) अधिक वर्षा होना
18. कौन सा कार्य वन्य जीव एवं जैव-विविधता संरक्षण में बाधक है?
  • (A) वनोन्मूलन करना
  • (B) वनरोपण करना
  • (C) अभयारण्यों की स्थापना करना
  • (D) राष्ट्रीय उद्यानों की स्थापना करना
19. किस लोक वाद्य यंत्र में बांस का लंबा तना होता है जिसमें बकरी के चमड़े की परत से ढका आधे नारियल का खौल जुड़ा होता है?
  • (A) रावणहत्था
  • (B) धाप
  • (C) अलगोजा
  • (D) भपंग
20. ‘श्रद्धा पक्ष’ जिसके दौरान पूर्वजों की पूजा की जाती है, कब मनाया जाता है?
  • (A) भाद्रपद शुक्ल एकम से आश्विन कृष्ण एकम तक
  • (B) भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा से आश्विन कृष्ण अमावस्या तक
  • (C) माघ शुक्ल पूर्णिमा से माघ कृष्ण अमावस्या तक
  • (D) कार्तिक शुक्ल एकम से माघ कृष्ण अमावस्या तक


Post a Comment

0 Comments