Online Rajasthan GK Mock Test in Hindi MCQs Questions and Answers

Rajasthan GK Test in Hindi : राजस्थान सामान्य ज्ञान पर आधारित राजस्थान जीके टेस्ट इन हिंदी के इन 20 अत्यन्त उपयोगी सवालों का सही जवाब अपने आप को जांचे। राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए यह सवाल रामबाण सिद्ध होगें। आपकी सफलता के लिए इसमें पूछे गये सवालों को भी शामिल किया गया है।

1. “थार महोत्सव” उत्सव का आयोजन राजस्थान के किस जिले में होता हैं?
  • (A) जोधपुर
  • (B) बाड़मेर
  • (C) पाली
  • (D) जैसलमेर
2. “ऊंट समारोह” का आयोजन राजस्थान के किस जिले में होता हैं?
  • (A) बीकानेर
  • (B) बाड़मेर
  • (C) जोधपुर
  • (D) जैसलमेर
3. “हाड़ौती बोली” राजस्थान के किस जिले में नहीं बोली जाती?
  • (A) झालावाड़
  • (B) बारां
  • (C) टोक
  • (D) कोटा
4. राजस्थान में कागज पर जो चित्र उकेरे जाते उसे क्या कहा जाता हैं?
  • (A) मांडणा
  • (B) पाना
  • (C) सांझी
  • (D) फड़
5. राजस्थान का दिलवाड़ा मन्दिर किस धर्म के अनुयायियों का धार्मिक स्थल हैं?
  • (A) हिन्दुओं का
  • (B) बौद्ध धर्म का
  • (C) जैनियों का
  • (D) पारसियों का
6. कुलदेवी बाणमाता की आराधना राजस्थान मे कहा पर होती हैं?
  • (A) जयपुर में
  • (B) मेवाड़ में
  • (C) बीकानेर में
  • (D) हाड़ौती में
7. राजस्थान के रामानुजाचार्य किस धर्म के अनुयायी थे?
  • (A) वैष्णव धर्म के
  • (B) अद्वैतवाद के
  • (C) द्वैतवाद के
  • (D) इनमें से किसी के भी नहीं
8. कौनसा राज्य वह है जो सौर उर्जा परियोजनाओं से जुड़ी ग्रिड शुरू करने वाले राज्यों की सूची में पहले स्थान पर आता है?
  • (A) असम
  • (B) राजस्थान
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) जम्मू कश्मीर
9. हाल ही में जारी की गयी राजस्थान की खनिज निति के अनुसार -2015 में अवैध खनन पर सजा 2 वर्ष से बढ़ाकर कितनी की गयी है?
  • (A) 3 वर्ष तथा जुर्माना 20 हजार रुपए
  • (B) 5 वर्ष तथा जुर्माना 25 हजार रुपए
  • (C) 8 वर्ष तथा जुर्माना 50 हजार रुपए
  • (D) 4 वर्ष तथा जुर्माना 15 हजार रुपए
10. कौन-सा नृत्य राजस्थान मे “फतै-फतै” कहते हुये किया जाता हैं?
  • (A) घूमर
  • (B) अग्नि
  • (C) गीदड़
  • (D) तेरहाताली
11. राजस्थान के लोक संत पीपा के बचपन का नाम क्या था?
  • (A) पीपानन्द
  • (B) प्रतापसिंह
  • (C) उदयसिंह
  • (D) इनमें से कोई नहीं
12. राजस्थान के मरुस्थलीय प्रदेश जालौर में शादी के समय माली, ढ़ोली, सरगड़ा और भील के लोग “थाकना” शैली में कौनसा नृत्य करते हैं?
  • (A) बमनृत्य
  • (B) घूमरनृत्य
  • (C) ढोलनृत्य
  • (D) इनमें से कोई नहीं
13. महाराणा कुम्भा द्वारा रचित कुछ ऐतिहासिक नाटकों में राजस्थान की किस बोली का प्रयोग हुआ?
  • (A) मालवी
  • (B) मेवाड़ी
  • (C) मेवाती
  • (D) हाड़ौती
14. राजस्थान का चरी नृत्य किस समाज की महिलाओं द्वारा किया जाता हैं?
  • (A) भील जाति की महिलाओं द्वारा
  • (B) गुर्जर जाति की महिलाओं द्वारा
  • (C) मीणा जाति की महिलाओं द्वारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
15. राजस्थान के किस जिले में “मरु महोत्सव” का आयोजन होता हैं?
  • (A) बीकानेर
  • (B) जैसलमेर
  • (C) बाड़मेर
  • (D) जोधपुर
16. राजस्थान के किस जिले में “दशहरा मेला” लगता हैं?
  • (A) जयपुर
  • (B) कोटा
  • (C) बूंदी
  • (D) झालावाड़
17. राजस्थान मे “मारवाड़ उत्सव” कहा पर मनाया जाता हैं?
  • (A) पाली
  • (B) बाड़मेर
  • (C) जोधपुर
  • (D) बीकानेर
18. राजस्थान मे नवविवाहिताओं और बालिकाओं के द्वारा मनाया जाने वाला त्यौहार कौन-सा हैं?
  • (A) गणगौर
  • (B) तीज
  • (C) दशहरा
  • (D) उपरोक्त सभी
19. राजस्थान के किस जिले में दिलवाड़ा मन्दिर हैं?
  • (A) उदयपुर में
  • (B) बूंदी में
  • (C) सिरोही में
  • (D) करौली में
20. राजस्थान में शियाओं का पवित्र स्थल हैं?
  • (A) अजमेर शरीफ
  • (B) तारागढ़
  • (C) मेहंदीपुर
  • (D) इनमें से कोई नहीं



Post a Comment

0 Comments