Railway GK Test in Hindi भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान पर आधारित रेलवे क्विज के महत्वपूर्ण प्रश्नों का उत्तर देकर अपनी तैयारी को जांचे। आगामी रेलवे विभाग की परीक्षाओं के लिए आप अबतक कितने अपडेट है। इन online Railway gk test in hindi objective के जवाबों के देकर पता चल जायेगा।
1. रेल मंत्रालय ने विलेज ऑन व्हील्स नामक परियोजना शुरू करने की घोषणा किस वर्ष की थी?
1. रेल मंत्रालय ने विलेज ऑन व्हील्स नामक परियोजना शुरू करने की घोषणा किस वर्ष की थी?
- (A) 2004 में
- (B) 2003 में
- (C) 2011 में
- (D) 2012 में
- (A) सातवाँ
- (B) तीसरा
- (C) चौथा
- (D) छटा
- (A) 1889 में
- (B) 1982 में
- (C) 1924 में
- (D) 1912 में
- (A) झारखण्ड में
- (B) बिहार में
- (C) उत्तर प्रदेश में
- (D) छत्तीसगढ़ में
- (A) अब्दुल रहीम
- (B) जॉर्ज स्टीफेंसन
- (C) जॉन मथाई
- (D) अन्य
- (A) फेयरी क्वीन
- (B) ओरिएण्ट एक्सप्रेस
- (C) अन्तिम सितारा
- (D) इनमें से कोई नहीं
- (A) मध्य रेलवे
- (B) उत्तरी रेलवे
- (C) पूर्वी रेलवे
- (D) पश्चिमी रेलवे
- (A) चेन्नई
- (B) कोचीन
- (C) कन्याकुमारी
- (D) त्रिवेन्द्रम
- (A) जंक्शन स्टेशन
- (B) मार्ग-साइड स्टेशन
- (C) ब्लॉक स्टेशन
- (D) टर्मिनल स्टेशन
- (A) 33 किमी
- (B) 36 किमी
- (C) 34 किमी
- (D) 46 किमी
- (A) रेलवे बोर्ड
- (B) रेल मंत्रालय
- (C) रेलवे बोर्ड और रेल मंत्रालय दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
- (A) मुंबई (वी.टी.)
- (B) चेन्नई
- (C) सिकंदराबाद
- (D) मुंबई (मध्य)
- (A) पुणे
- (B) चेन्नई
- (C) ग्वालियर
- (D) सिकंदराबाद
- (A) तीन
- (B) चार
- (C) पांच
- (D) छह
- (A) केरल
- (B) तमिलनाडु
- (C) गुजरात
- (D) आंध्र प्रदेश
- (A) 1988
- (B) 1972
- (C) 1982
- (D) 1965
- (A) कपूरथला
- (B) चित्रंजन
- (C) पेरामबुर
- (D) बैंगलोर
- (A) 17
- (B) 15
- (C) 14
- (D) 16
- (A) रेलवे स्टाफ कॉलेज
- (B) भारतीय रेलवे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग संस्थान
- (C) भारतीय रेलवे सिविल इंजीनियरिंग संस्थान
- (D) भारतीय रेलवे मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग संस्थान
- (A) नेपाल
- (B) म्यांमार
- (C) बांग्लादेश
- (D) पाकिस्तान
0 Comments