Railway GK Online Mock Test in Hindi Question and Answers MCQs

railway gk mock test in hindi
Railway GK Online Mock Test in Hindi भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान पर आधारित रेलवे क्विज के महत्वपूर्ण प्रश्नों का उत्तर देकर अपनी तैयारी को जांचे। आगामी रेलवे विभाग की परीक्षाओं के लिए आप अबतक कितने अपडेट है। इन online Railway gk test in hindi objective के जवाबों के देकर पता चल जायेगा।


1. कौन से रेलवे स्टेशनों के सभी तीन मार्ग हैं व्यापक, मीटर और संकीर्ण?

  • (A) लखनऊ
  • (B) चंडीगढ़
  • (C) शिमला
  • (D) सिलीगुड़ी
2. किस स्टेशन को पूर्व में विक्टोरिया टर्मिनस के नाम से जाना था?
  • (A) लोकमान्य तिलक टर्मिनस
  • (B) चर्चगेट रेलवे स्टेशन
  • (C) मुंबई सेंट्रल
  • (D) छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
3. देश में माल परिवहन के लिए कौन सबसे बड़े माध्यम के रूप में प्रयुक्त होता है?
  • (A) नौ परिवहन सेवा
  • (B) वायु सेवा
  • (C) बस
  • (D) रेलवे
4. कौन-सी जगह रेल सामग्री नहीं बनायी जाती है?
  • (A) कर्नाटक
  • (B) मुम्बई
  • (C) गोरखपुर
  • (D) चेन्नई
5. विश्व में प्रथम रेल कब चली?
  • (A) 1822
  • (B) 1825
  • (C) 1855
  • (D) 1865
6. भारत में सबसे तेज़ चलनेवाली गाड़ी कौन सी है?
  • (A) शताब्दी एक्सप्रेस
  • (B) थार एक्सप्रेस
  • (C) समझौता एक्सप्रेस
  • (D) विवेक एक्सप्रेस
7. पूर्व रेलवे के बँटवारे के पश्चात् हाजीपुर के आंचलिक कार्यालय का नाम क्या हुआ?
  • (A) पूर्वी-सीमान्त रेलवे
  • (B) पूर्व-पश्चिम रेलवे
  • (C) पूर्व-उत्तर रेलवे
  • (D) पूर्व-मध्य रेलवे
8. पहिए और एक्सिल बनाने वाली रेलवे यूनिट कहाँ अवस्थित है?
  • (A) बंगलौर
  • (B) चित्तरंजन
  • (C) चेन्नई
  • (D) कानपुर
9. रेलवे स्टाफ कॉलेज कहां स्थित है?
  • (A) मुंबई
  • (B) सिकंदराबाद
  • (C) अहमदाबाद
  • (D) वडोदरा
10. पहली भारतीय ट्रेन कहाँ से कहाँ तक शुरू हुई थी?
  • (A) कलकत्ता से दिल्ली तक
  • (B) मुंबई से ठाणे तक
  • (C) मुंबई से सूरत तक
  • (D) मुंबई से मद्रास तक
11. उत्तर-पूर्वी रेलवे का मुख्यालय कहा स्थित है?
  • (A) मुंबई (वी.टी.)
  • (B) गुवाहाटी
  • (C) गोरखपुर
  • (D) नई दिल्ली
12. नॉर्थ-ईस्टर्न फ्रंटियर रेलवे (एनईएफआर) किस साल स्थापित हुआ?
  • (A) 15 जनवरी 1958
  • (B) 13 जून, 1956
  • (C) 22 जनवरी, 1959
  • (D) 14 अगस्त, 1962
13. एक स्टेशन जहां रेल लाइनें समाप्त होती हैं उसे क्या कहा जाता है?
  • (A) ब्लॉक स्टेशन
  • (B) जंक्शन स्टेशन
  • (C) मार्ग-साइड-स्टेशन
  • (D) टर्मिनल स्टेशन
14. किसने रेलवे इंजन का आविष्कार किया?
  • (A) पास्कल
  • (B) आइजैक न्यूटन
  • (C) जेम्स वाट
  • (D) जॉर्ज स्टीफन्सन
15. रेलवे प्रौद्योगिकी के लिए संस्थान कितने हैं?
  • (A) एक
  • (B) दो
  • (C) तीन
  • (D) चार
16. किस वर्ष में चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स में स्टीम इंजन का निर्माण बंद कर दिया गया था?
  • (A) 1974
  • (B) 1961
  • (C) 1971
  • (D) 1973
17. किस वर्ष में पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन का उद्घाटन हुआ था?
  • (A) 1988
  • (B) 1972
  • (C) 1982
  • (D) 1963
18. 1989 में शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ियों को इनमें से किस व्यक्ति की 100 वीं वर्षगांठ की स्मृति में मनाया गया था?
  • (A) रबींद्रनाथ टैगोर
  • (B) स्वामी विवेकानंद
  • (C) जवाहरलाल नेहरू
  • (D) महात्मा गांधी
19. भारतीय रेलवे वित्तीय प्रबंधन संस्थान (आईआरआईएफएम) किस शहर में है जहां रेलवे बजट 2013 में घोषित किया गया था?
  • (A) सिकंदराबाद
  • (B) गुड़गांव
  • (C) लखनऊ
  • (D) मद्रास
20. भारत में रेलवे के कुल कितने प्रशिक्षण संस्थान हैं?
  • (A) छह
  • (B) तीन
  • (C) पांच
  • (D) चार



Post a Comment

0 Comments