भारत की नदियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

questions on rivers of india in hindi
भारत की नदियां से संबंधित प्रश्न (Important Questions related to the Rivers of India): भारत में 35 प्रमुख नदियाँ है। सभी नदियों का अपना ऐतिहासिक महत्व है। जिसमें भारत की सबसे बड़ी एवं प्रसिद्ध नदी गंगा है, इसका क्षेत्रफल लगभग 9 लाख वर्ग किमी में फैला हुआ है। सामान्यत: भारत की नदियों (Rivers of India) को चार समूहों में वर्गीकृत किया जा सकता है – 1. हिमालय की नदियाँ 2. प्रायद्वीपीय नदियाँ 3. तटीय नदियाँ 4. अन्तःस्थलीय प्रवाह क्षेत्र की नदियाँ।

भारत की नदियां से संबंधित महत्वपूर्ण 100 प्रश्न एवं उत्तर यहाँ दिए गए हैं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exam) में एक या दो प्रश्न नदियों पर अवश्य ही पूछे जाते हैं। इसी को ध्यान में रखकर तैयार किये यह प्रश्न आगामी सरकारी परीक्षाओं की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे।

1. भारत की प्रमुख नदियाँ कितनी है?
(A) 35 नदियाँ (B) 38 नदियाँ
(C) 40 नदियाँ (D) 45 नदियाँ

2. भारत की शोक नदी किसे कहते हैं?
(A) सतलज नदी (B) सिन्धु नदी
(C) कर्मनाशा नदी (D) रावी नदी

3. भारत की कौन सी नदी डेल्टा नहीं बनाती है?
(A) नर्मदा और सतलज (B) नर्मदा और ताप्ती
(C) सिन्धु और ताप्ती (D) सिन्धु और रावी

4. भारत की कौन सी नदी उलटी बहती है?
(A) नर्मदा नदी (B) ताप्ती नदी
(C) सिन्धु नदी (D) रावी नदी

5. भारत की राष्ट्रीय नदी कौन सी है?
(A) अलकनंदा नदी (B) यमुना नदी
(C) गंगा नदी (D) गोमती नदी

6. भारत की पवित्र नदी कौन सी है?
(A) गंगा नदी (B) अलकनंदा नदी
(C) गोमती नदी (D) यमुना नदी

7. भारत की प्रमुख नदी कौन सी है?
(A) गंगा नदी (B) अलकनंदा नदी
(C) गोमती नदी (D) यमुना नदी

8. भारत की चौड़ी नदी कौन सी है?
(A) ब्रह्मपुत्र नदी (B) ताप्ती नदी
(C) सिन्धु नदी (D) रावी नदी

9. दक्षिण भारत के पठारी प्रदेश को कौन-सी नदी दो भागों में विभाजित करती है? [RRB]
(A) ताप्ती (B) नर्मदा
(C) माही (D) साबरमती

10. कौन-सी नदी रिफ्ट घाटी (Rift Valley) से होकर बहती है? [Force]
(A) गोदावरी (B) ताप्ती
(C) कावेरी (D) कृष्णा

11. कौन-सी नदी विन्ध्य तथा सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला के मध्य होकर गुजरती है? [PPSC]
(A) नर्मदा (B) ताप्ती
(C) गंडक (D) गोदावरी

12. भारत में तलछट को परिवाहित करने वाली प्रमुख नदी कौन-सी है? [SSC CPO (SI)]
(A) ब्रह्मपुत्र (B) यमुना
(C) गंगा (D) सिन्धु

13. तिब्बत में बहने वाली नदी सांगपो किससे होकर भारत में प्रवेश करती है? [ITI]
(A) असोम (B) सिक्किम
(C) अरुणाचल प्रदेश (D) मणिपुर

14. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन है? [RRB]
(A) गंगा (B) नर्मदा
(C) महानदी (D) गोदावरी

15. कौन-सी नदी यमुना नदी में नहीं मिलती है? [RRB]
(A) केन (B) बेतवा
(C) सोन (D) चम्बल

16. किस नदी को उसकी पवित्रता के कारण ‘दक्षिणी भारत की गंगा’ कहा जाता है? [Constable]
(A) महानदी (B) गोदावरी
(C) कृष्णा (D) कावेरी


17. कौन-सी नदी ज्वारनदमुख का निर्माण करती है? [RRB]
(A) राप्ती (B) महानदी
(C) नर्मदा (D) स्वर्णरेखा

18. कौन-सी नदी, हिमालय से परे की नदी है? [SSC]
(A) गंगा (B) यमुना
(C) सतलज (D) रावी

19. नदियों को जोड़ने की योजना का प्रस्ताव किसके शासन काल में रखा गया था? [IAS (Pre)]
(A) संयुक्त मोर्चा सरकार (B) राजग सरकार
(C) यू.पी.ए. सरकार (D) इनमें से कोई नहीं

20. कौन-सी नदी भेड़ाघाट के समीप कपिलधारा जलप्रपात का निर्माण करती है? [UPPCS]
(A) नर्मदा (B) ताप्ती
(C) गोकक (D) शरवती

21. कौन-सी नदी भ्रंश द्रोणी से होकर बहती है? [SSC]
(A) नर्मदा (B) सोन
(C) गोदावरी (D) कावेरी

22. कौन-सी नदी पश्चिम की ओर से बहते हुए अरब सागर में प्रवेश करती है? [RRB]
(A) गोदावरी (B) कृष्णा
(C) कावेरी (D) नर्मदा

23. कौन-सी नदी प्रारम्भ में अरुण नदी के नाम से जानी जाती है? [SSC]
(A) सोन (B) कोसी
(C) चम्बल (D) यमुना

24. कौन-सी नदी अपना मार्ग बदलने के लिए जानी जाती है? [UP Police]
(A) नर्मदा (B) यमुना
(C) कोसी (D) सोन

25. कौन-सी नदी दक्षिण से उत्तर की ओर प्रवाहित होती है? [RRB]
(A) गोदावरी (B) कावेरी
(C) कृष्णा (D) बेतवा

26. इनमें से किस नदी का उद्गम स्थल भारतीय क्षेत्र में नहीं है?
(A) गोदावरी (B) झेलम
(C) रावी (D) घाघरा

27. वह नदी कौन सी है जिसका उद्गम भारतीय क्षेत्र में नहीं है?
(A) महानदी (B) ब्रह्मपुत्र
(C) रावी (D) चिनाब

28. इन नदियों में से किसका उद्गम भारत में नहीं है?
(A) सतलज (B) रावी
(C) चेनाब (D) व्यास

29. नर्मदा नदी के सम्बन्ध में क्या सही है?
(A) यह अमरकंटक के निकट से निकली है।
(B) इसके किनारे प्रसिद्ध महाकालेश्वर मन्दिर है।
(C) यह मार्बल रॉक्स के समूह के बीच से बहती है।
(D) इस नदी पर प्रसिद्ध सरदार सरोवर बांध बनाया जा रहा है।

30. कौन-सी नदी कृष्णा नदी की सहायक नदी नहीं है?
(A) तुंगभद्रा (B) मालप्रभा
(C) घाटप्रभा (D) अमरावती



31. कच्छ के रण में कौन-सी नदी समाहित होती है?
(A) साबरमती (B) लूनी
(C) बेतवा (D) इनमें से कोई नहीं

32. गंगा की सहायक नदियाँ में कौन उत्तर की ओर प्रवाहित होती है?
(A) कोसी (B) घाघरा
(C) सोन (D) गंडक

33. भारत में डेल्टा बनाने वाली नदियाँ कौनसी है?
(A) गंगा, महानदी, नर्मदा (B) कृष्णा, गंगा, तापी
(C) कावेरी, गंगा, महानदी (D) नर्मदा, तापी, कृष्णा

34. भागीरथी और अलकनंदा गंगा में कहाँ पर मिलती है?
(A) कर्ण प्रयाग (B) रुद्र प्रयाग
(C) गंगोत्री (D) देव प्रयाग

35. सुंदरवन डेल्टा का निर्माण करने वाली नदियाँ कौनसी हैं?
(A) गंगा और ब्रह्मपुत्र (B) गंगा और झेलम
(C) सिन्धु और झेलम (D) गंगा और सिन्धु

36. सिन्धु नदी का उद्गम स्थल ​कहां है?
(A) रोहतांग दर्रा (B) शेषनाग झील
(C) मानसरोवर झील (D) मप्सातुंग हिमानी

37. गोदावरी नदी कहाँ से होकर बहती है?
(A) महाराष्ट्र, तेलंगाना व आन्ध्र प्रदेश
(B) महाराष्ट्र, ओडिशा व आन्ध्र प्रदेश
(C) महाराष्ट्र, कर्नाटक व आन्ध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा व आन्ध्र प्रदेश

38. कौन-सी नदी प्रायद्वीपीय पठार उपांत से नहीं निकली है?
(A) यमुना (B) दामोदर
(C) चम्बल (D) सोन

39. कौन सी नदी दो पर्वत श्रेणियों के बीच बहती है?
(A) शरावती (B) नर्मदा
(C) माही (D) साबरमती

40. भारत में सबसे ऊँची ज्वारीय ज्वारभित्ति वाली नदी कौन-सी है?
(A) कावेरी (B) महानदी
(C) हुगली (D) कृष्णा

41. बेतवा नदी किससे मिलती है?
(A) गंगा से (B) यमुना से
(C) ब्रह्मपुत्र से (D) सोन से

42. अपने मार्ग में परिवर्तन करने के लिए कौनसी नदी प्रसिद्ध है?
(A) गंगा (B) कोसी
(C) दामोदर (D) गोमती

43. भारत में सबसे बड़ा नदी मुख किस नदी के मुख पर है?
(A) गोदावरी (B) कृष्णा
(C) भागीरथी (D) हुगली

44. पंजाब के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण नदी कौन-सी है?
(A) सतलज (B) व्यास
(C) झेलम (D) सिन्धु

45. कौन-सी नदी विन्ध्य तथा सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला के मध्य से होकर गुजरती है?
(A) नर्मदा (B) ताप्ती
(C) गंडक (D) गोदावरी

46. अरब सागर में कौन-सी नदी गिरती है?
(A) कावेरी (B) नर्मदा
(C) गंगा (D) यमुना

47. कौन-सी नदियाँ बंगाल की खाड़ी में गिरती है ?
(A) गंगा, ब्रह्मपुत्र तथा गोदावरी (B) महानदी, कृष्णा तथा कावेरी
(C) लूनी, नर्मदा तथा ताप्ती (D) दोनों A और B

48. भारत की किस नदी को ‘जैविक मरुस्थल’ कहते हैं?
(A) नोयाल (B) दामोदर
(C) भिवानी (D) भदार

49. किस स्थान से भारत की दो नदियों का उद्गम होता है, जिनमें से एक उत्तर की तरफ और दूसरी अरब सागर की तरफ प्रवाहित होती है?
(A) अमरकंटक (B) बद्रीनाथ
(C) महाबलेश्वर (D) नासिक

50. कौन-सी नदी यमुना नदी में नहीं मिलती है?
(A) केन (B) बेतवा
(C) सोन (D) चम्बल

51. केन्द्र सरकार ने किसे राष्ट्रीय नदी का दर्जा दिया है?
(A) गंगा (B) गोदावरी
(C) कृष्णा (D) नर्मदा

52. किस नदी का सर्वाधिक बड़ा जल-ग्रहण क्षेत्र है?
(A) नर्मदा (B) महानदी
(C) गोदावरी (D) कृष्णा

53. ‘हगरी’ किसकी सहायक नदी है?
(A) भीमा की (B) गोदावरी की
(C) कृष्णा की (D) तुंगभद्रा की

54. कोपली किसकी सहायक नदी है?
(A) गंडक (B) कोसी
(C) गंगा (D) ब्रह्मपुत्र

55. खारी नदी किस अपवाह तंत्र का अंग है?
(A) अरब सागरीय (B) आन्तरिक अपवाह
(C) अनिश्चित अपवाह (D) बंगाल की खाड़ी

56. सतलज नदी का कहां से उद्गम होता है?
(A) भारत में (B) चीन में
(C) पाकिस्तान में (D) इनमें से कहीं भी नहीं

57. सिन्धु नदी का उद्गम कहां से होता है?
(A) हिन्दुकुश पर्वतमाला से (B) हिमालय पर्वतमाला से
(C) कराकोरम पर्वतमाला से (D) कैलाश पर्वतमाला से

58. कौन-सी नदी मध्य प्रदेश से निकलती है और खम्भात की खाड़ी में गिरती है?
(A) पार्वती नदी (B) लूनी नदी
(C) माही नदी (D) जवाई नदी

59. भागीरथी नदी कहां से निकलती है?
(A) गंगोत्री से (B) गोमुख से
(C) मानसरोवर से (D) तपोवन से

60. किस नदी को ‘दक्षिण भारत की गंगा’ कहा जाता है?
(A) कावेरी (B) कृष्णा
(C) गोदावरी (D) नर्मदा

61. गंगा नदी की सहायक नदियों का पश्चिम से पूर्व की ओर सही अनुक्रम क्या है?
(A) यमुना, घाघरा, सोन गंडक और कोसी
(B) घाघरा, यमुना, गंडक, कोसी और सोन
(C) यमुना, घाघरा, गंडक, सोन और कोसी
(D) घाघरा, यमुना, कोसी, गंडक और सोन

62. कौन-सी नदी ओडिशा में अपना डेल्टा बनाती है?
(A) गोदावरी (B) महानदी
(C) नर्मदा (D) ताप्ती

63. दूधगंगा नदी किस राज्य में अवस्थित है?
(A) जम्मू एवं कश्मीर (B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तराखंड (D) पश्चिम बंगाल

64. तिब्बत में मानसरोवर झील के पास किस नदी का उद्गम स्रोत स्थित है?
(A) सिन्धु (B) सतलज
(C) ब्रह्मपुत्र (D) इनमें से सभी

65. कौन-सी नदी हिमालय से परे की नदी है ?
(A) गंगा (B) यमुना
(C) सतलज (D) रावी

66. इन्दौर के समीप स्थित जनापाव पहाड़ी स्रोत किस नदी का है?
(A) तापी नदी (B) चम्बल नदी
(C) माही नदी (D) महानदी

67. कौन-सी नदी विन्ध्य-सतपुड़ा पर्वत श्रेणियों के बीच बहती है?
(A) चम्बल (B) केन
(C) बेतवा (D) नर्मदा

68. पश्चिम की ओर बहने वाली नदियों का उनके नदी-बेसिन के घटते आकार के आधार पर सही अनुक्रम क्या है?
(A) नर्मदा-तापी-साबरमती-माही
(B) तापी-नर्मदा-माही-साबरमती
(C) साबरमती-नर्मदा-तापी-माही
(D) नर्मदा-तापी-माही-साबरमती

69. भारत की वृहत्तम नदी कौन है?
(A) गोदावरी (B) कृष्णा
(C) महानदी (D) गंगा

70. किस नदी का उद्गम भारत में नहीं है?
(A) कावेरी (B) नर्मदा
(C) ब्रह्मपुत्र (D) गंगा

71. अंतःस्थलीय अपवहन नदी का उदाहरण कौन है?
(A) माही (B) घग्घर
(C) नर्मदा (D) कृष्णा

72. भारत में कौन-सी सबसे लंबी नदी है?
(A) गोदावरी (B) नर्मदा
(C) कृष्णा (D) यमुना

73. बिहार में बहने वाली नदियों में किसका उद्गम अमरकंटक में है?
(A) कोयल (B) सोन
(C) पुनपुन (D) कारो

74. भारत की कौन सी नदी डेल्टा नहीं बनाती है?
(A) गंगा (B) गोदावरी
(C) महानदी (D) ताप्ती

75. कौन-से नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है?
(A) चम्बल (B) नर्मदा
(C) कावेरी (D) गोदावरी

76. किस नदी के मुहाने पर डेल्टा नहीं बनता है?
(A) कावेरी (B) महानदी
(C) गोदावरी (D) तापी

77. दक्षिण भारत की नदियों में सबसे लम्बी नदी कौनसी है?
(A) गोदावरी (B) कृष्णा
(C) कावेरी (D) नर्मदा

78. कावेरी नदी का उद्गम स्रोत कहां से है?
(A) ब्रह्मगिरि पहाड़ियाँ (B) सहयाद्रि पहाड़ियाँ
(C) गवालीगढ़ पहाड़ियाँ (D) अमरकंटक पहाड़ियाँ

79. कावेरी नदी कहां गिरती है?
(A) बंगाल की खाड़ी में (B) अरब सागर में
(C) पाक जलडमरूमध्य में (D) खम्भात की खाड़ी में

80. कावेरी नदी जल विवाद किन दो राज्यों के मध्य है?
(A) आन्ध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु (B) केरल तथा कर्नाटक
(C) केरल तथा तमिलनाडु (D) कर्नाटक तथा तमिलनाडु

81. कौन-सी दो नदियाँ अमरकंटक से उद्गमित हैं?
(A) तापी व नर्मदा (B) नर्मदा व सोन
(C) सोन व बेतवा (D) चंबल व बेतवा

82. दामोदर नदी कहां से निकलती है?
(A) तिब्बत (B) छोटानागपुर पठार
(C) नैनीताल के पास (D) सोमेश्वर पहाड़ी

83. कौन-सी नदी हिमालय के पार से निकलती है?
(A) यमुना (B) सिन्धु
(C) सरस्वती (D) गंगा

84. सिन्धु नदी की कौनसी सहायक नदी जो हिमाचल प्रदेश से होकर बहती है?
(A) हुंजा (B) सतलज
(C) व्यास (D) रावी

85. विश्व का वृहत्तम डेल्टा किसके द्यारा निर्मित होता है?
(A) गंगा एवं ब्रह्मपुत्र (B) मिसिसीपी-मिसौरी
(C) यांगसी कियांग (D) ह्वांगहो

86. बिहार में बहने वाली नदियों में किसका उद्गम अमरकंटक में है?
(A) कोयल (B) सोन
(C) पुनपुन (D) कारो

87. मानस किस नदी की उपनदी है?
(A) गोदावरी (B) महानदी
(C) कृष्णा (D) ब्रह्मपुत्र

88. कौन-सी नदी भ्रंश द्रोणी से होकर बहती है?
(A) नर्मदा (B) सोन
(C) गोदावरी (D) कावेरी

89. कौनसी नदी सबसे अधिक पथ परिवर्तन करती है?
(A) सोन नदी (B) गंडक नदी
(C) कोसी नदी (D) गंगा नदी

90. हिमालय काटकर एवं बहकर आने वाली नदियाँ कौनसी हैं?
(A) सतलज, सिन्धु, गंगा (B) ब्रह्मपुत्र, सतलज, सिन्धु
(C) ब्रह्मपुत्र, सिन्धु, गंगा (D) सतलज, ब्रह्मपुत्र, यमुना

91. विभ्रंश-घाटी (rift valley) से होकर बहने वाली नदी कौन सी है?
(A) गोदावरी (B) नर्मदा
(C) कृष्णा (D) महानदी

92. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है?
(A) नर्मदा (B) गोदावरी
(C) महानदी (D) कावेरी

93. इनमें से कौन भूमिबन्धित नदी हैं?
(A) तापी (B) कृष्णा
(C) लूनी (D) नर्मदा

94. भारत की सबसे बड़ी वाह नदी कौनसी है?
(A) महानदी (B) गोदावरी
(C) गंगा (D) नर्मदा

95. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन है?
(A) गंगा (B) नर्मदा
(C) महानदी (D) गोदावरी

96. अमरकंटक में कौन-सी नदी का उद्गम होता है?
(A) दामोदर (B) महानदी
(C) नर्मदा (D) ताप्ती

97. भारत में ‘यरलूंग जंगबो नदी’ को किस नाम से जाना जाता है?
(A) गंगा (B) सिन्धु
(C) ब्रह्मपुत्र (D) महानदी

98. अमर कंटक के पठार से कौनसी नदी निकलती है?
(A) गंगा, दामोदर (B) सिन्धु, गंगा, ताप्ती
(C) सोन, नर्मदा, महानदी (D) कृष्णा, गंगा, ताप्ती

99. बद्रीनाथ का प्रसिद्द मंदिर किस नदी के तट पर स्थित है?
(A) दामोदर (B) महानदी
(C) अलकनंदा (D) ताप्ती

100. केदारनाथ का प्रसिद्द मंदिर किस नदी के तट पर स्थित है?
(A) गंगा (B) नर्मदा
(C) महानदी (D) मंदाकिनी

Post a Comment

0 Comments