Political Science Practice Test in Hindi Question with Answers Quiz MCQs

political science practice test in hindi
Political Science Practice Test in Hindi 'राजनितिक विज्ञान' से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर, जिसमें राजनैतिक पार्टी, संसद, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, समितियां, महालेखा नियंत्रक परीक्षक, निर्वाचन आयोग आदि से संबन्धित प्रश्न उत्तर दिये गये है। राजनितिक विज्ञान के इन उपयोगी प्रश्नों के माध्यम से अभ्यार्थी आगामी परीक्षाओं के लिए इससे तैयारी कर सकतें हैं और आसानी से सफलता पा सकते है।

1. मार्ले-मिन्टो सुधार बिल किस वर्ष में पारित किया गया?
  • (A) 1903 में
  • (B) 1906 में
  • (C) 1909 में
  • (D) 1911 में
2. रेगुलेटिंग ऐक्ट कब पारित किया गया?
  • (A) 1778 ई. में
  • (B) 1773 ई. में
  • (C) 1776 ई. में
  • (D) 1793 ई. में
3. 'कानून के समान संरक्षण' वाक्य कहां से लिया गया है?
  • (A) अमेरिका
  • (B) आस्ट्रेलिया
  • (C) कनाडा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
4. राज्य के नीति-निर्देशक तत्व किस देश के संविधान के आधार पर निर्मित किये गए हैं?
  • (A) ब्रिटेन
  • (B) अमेरिका
  • (C) आयरलैंड
  • (D) पूर्व सोवियत संघ
5. मौलिक अधिकारों में संशोधन करने में कौन सक्षम है?
  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) संसद
  • (C) लोकसभा
  • (D) सर्वोच्च न्यायालय
6. भारतीय संविधान कौन-सी नागरिकता प्रदान करता है?
  • (A) दोहरी नागरिकता
  • (B) एकल नागरिकता
  • (C) उपर्युक्त दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
7. भारतीय संविधान के अन्तर्गत सम्पत्ति का अधिकार क्या है?
  • (A) मौलिक अधिकार
  • (B) वैधानिक अधिकार
  • (C) नैतिक अधिकार
  • (D) इनमें से कोई नहीं
8. छह वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के बीच के सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार क्या है?
  • (A) मूल अधिकार
  • (B) नीति निदेशक का अधिकार
  • (C) सांविधिक अधिकार
  • (D) इनमें से कोई नहीं
9. संसद के दोनों सदनों का सत्रावसान कौन करता है?
  • (A) प्रधानमंत्री
  • (B) उपराष्ट्रपति
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) लोकसभा
10. भारत की पार्लियामेन्ट का उद्घाटन कब हुआ था?
  • (A) 1919 में
  • (B) 1921 में
  • (C) 1923 में
  • (D) 1927 में
11. भारत का राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति नहीं करता है?
  • (A) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
  • (B) उपराष्ट्रपति
  • (C) राज्यपाल
  • (D) प्रधानमंत्री
12. राष्ट्रपति का रिक्त स्थान भर लिया जाना चाहिए?
  • (A) 30 माह में
  • (B) 6 माह में
  • (C) 9 माह में
  • (D) 8 माह में
13. भारत के राष्ट्रपति के पास कौन-सी वीटो शक्ति होती है?
  • (A) निलम्बित निषेध
  • (B) पूर्ण निषेध
  • (C) पॉकेट
  • (D) ये सभी
14. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में कौन भाग नहीं लेता?
  • (A) राज्यसभा
  • (B) लोकसभा
  • (C) विधान परिषद
  • (D) विधानसभा
15. लोकसभा के लिए प्रथम आम चुनाव कब हुआ था?
  • (A) 1950
  • (B) 1951
  • (C) 1952
  • (D) 1955
16. कौन-सा राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोकसभा में भेजता है?
  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) बिहार
  • (D) पश्चिम बंगाल
17. राज्यपाल के बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है?
  • (A) प्रधानमंत्री
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) उपराष्ट्रपति
  • (D) इनमें से कोई नहीं
18. किसी धन विधेयक के पारित होने में राज्य सभा अधिक-से-अधिक कितनी देरी कर सकता है?
  • (A) 15 दिन
  • (B) 19 दिन
  • (C) 14 दिन
  • (D) 21 दिन
9. किसी राज्य का क्षेत्र कौन घटा या बढ़ा सकता है?
  • (A) संसद
  • (B) क्षेत्रीय परिषद्
  • (C) राजव्यवस्था
  • (D) राष्ट्रपति
20. नए राज्य के गठन अथवा सीमा में परिवर्तन करने का अधिकार किसको है?
  • (A) मंत्रिमण्डल को
  • (B) संसद को
  • (C) प्रधानमंत्री को
  • (D) राष्ट्रपति को


Indian Political GK Test Series 1 और Series 3 देखें

Post a Comment

0 Comments