Political Science Mock Test in Hindi Question and Answers Quiz MCQs

political science mock test in hindi
Political Science Mock Test in Hindi 'राजनितिक विज्ञान' से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर, जिसमें राजनैतिक पार्टी, संसद, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, समितियां, महालेखा नियंत्रक परीक्षक, निर्वाचन आयोग आदि से संबन्धित प्रश्न उत्तर दिये गये है। राजनितिक विज्ञान के इन उपयोगी प्रश्नों के माध्यम से अभ्यार्थी आगामी परीक्षाओं के लिए इससे तैयारी कर सकतें हैं और आसानी से सफलता पा सकते है।


1. इनमें से कौन स्थायी समिति है?

  • (A) प्राक्कलन समिति
  • (B) लोक लेखा समिति
  • (C) नियम समिति
  • (D) ये सभी
2. भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक सम्प्रभुक्त निवास करती है?
  • (A) संसद में
  • (B) प्रधानमंत्री में
  • (C) जनता में
  • (D) राष्ट्रपति में
3. मंत्रिपरिषद में कौन शामिल नहीं रहता है?
  • (A) कैबिनेट मंत्री
  • (B) संसदीय सचिव
  • (C) उपमंत्री
  • (D) राज्य मंत्री
4. भारतीय संविधान में किस पद का उल्लेख नहीं है?
  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) उप-प्रधानमंत्री
  • (C) उपराष्ट्रपति
  • (D) प्रधानमंत्री
5. लोकसभा अध्यक्ष अपना इस्तीफा भेज सकता है?
  • (A) संसदीय कार्यमंत्री को
  • (B) उपाध्यक्ष को
  • (C) प्रधानमंत्री को
  • (D) राष्ट्रपति को
6. जिस समिति की सिफारिश पर भारत में पंचायती राज की स्थापना की गई उसका अध्यक्ष कौन था?
  • (A) अशोक मेहता
  • (B) डॉ. इकबाल नारायण
  • (C) जीव राज मेहता
  • (D) बलवन्त राय मेहता
7. पंचायती चुनाव के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा होनी चाहिए?
  • (A) 18 वर्ष
  • (B) 20 वर्ष
  • (C) 21 वर्ष
  • (D) 30 वर्ष
8. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की स्थापना कब हुई?
  • (A) 1975 ई.
  • (B) 1979 ई.
  • (C) 1990 ई.
  • (D) 1993 ई.
9. भारतीय संविधान के संशोधन में से कौन-सा संशोधन केन्द्रीय मंत्रिमण्डल के आकार को सिमित करता है?
  • (A) 78 वाँ संशोधन
  • (B) 91 वाँ संशोधन
  • (C) 90 वाँ संशोधन
  • (D) 92 वाँ संशोधन
10. संविधान संशोधन कितने प्रकार से किया जा सकता है?
  • (A) 2
  • (B) 3
  • (C) 4
  • (D) 5
11. कौन व्यक्ति अनुसूचित जाती या जनजाति का सदस्य है, इसका निर्धारण करने का अधिकार किसको है?
  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) उपराष्ट्रपति
  • (C) राज्यपाल
  • (D) प्रधानमंत्री
12. पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कौन करता है?
  • (A) प्रधानमंत्री
  • (B) गृहमंत्री
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) उपराष्ट्रपति
13. तेलगु देशम पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या है?
  • (A) शेर
  • (B) साईकिल
  • (C) दो पत्तियाँ
  • (D) हाथी
14. संसद की समितियों में से किसकी सदस्य संख्या सर्वाधिक होती है?
  • (A) याचिका समिति
  • (B) सरकारी उपक्रम समिति
  • (C) प्राक्कलन समिति
  • (D) लोक लेखा समिति
15. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री की कार्य अवधि होती है?
  • (A) चार वर्ष
  • (B) सात वर्ष
  • (C) छह वर्ष
  • (D) पाँच वर्ष
16. जम्मू-कश्मीर का 'सदर-ए-रियासत' पदनाम कब बदलकर 'राज्यपाल' कर दिया गया?
  • (A) 1949 ई.
  • (B) 1950 ई.
  • (C) 1952 ई.
  • (D) 1965 ई.
17. क्षेत्रीय परिषदों का सृजन हुआ है?
  • (A) संविधान द्वारा
  • (B) राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा
  • (C) सरकारी संकल्प द्वारा
  • (D) संसदीय कानून द्वारा
18. क्षेत्रीय परिषदों के गठन के सम्बन्ध में किस वर्ष प्रावधान किया गया?
  • (A) 1950 ई.
  • (B) 1952 ई.
  • (C) 1956 ई.
  • (D) 1990 ई.
19. भारत में नीति आयोग है एक?
  • (A) स्वायत्तशासी भाग
  • (B) स्वायत्तशासी भाग
  • (C) सलाहकारी संस्था
  • (D) शासकीय संस्था
20. राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है?
  • (A) योजना आयोग का सचिव
  • (B) योजना आयोग का उपाध्यक्ष
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) प्रधानमंत्री


Indian Political GK Test Series 1 और Series 2 देखें


Post a Comment

0 Comments