100+ फिजिक्स क्वेश्चन इन हिंदी | Physics Question in Hindi

Physics Question in Hindi

फिजिक्स क्वेश्चन इन हिंदी (Physics Question in Hindi) : Physics Objective Question में आज हम आपके लिए Physics के अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों का संग्रह लेकर आये है। यह सवाल बार बार सीधे आते है या थोड़ा धुमा​ फिराकर, लेकिन उसका उत्तर वही होता है। इसलिए इस सभी उपयोगी फिजिक्स क्वेश्चन इन हिंदी को पढ़े और समझे। ताकि आपकी सफलता पक्की हो सके। Physics Question in Hindi के यह सभी सवाल संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग तथा रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं, नेतरहाट, राष्ट्रीय प्रतिभा खोज सहित अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काफी उपयोगी है।
|

1. विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव सर्वप्रथम अवलोकित किसने किया था? (RRB 2005)
(A) हेनरी द्वारा (B) ओरस्टेड द्वारा 
(C) फैराडे द्वारा (D) वोल्टा द्वारा

2. ट्रॉसफॉमर क्या है? (SSC 2000, CDS 2011)
(A) DC को AC में परिवर्तित करता है।
(B) AC वोल्टता को घटाने और बढ़ाने में प्रयुक्त होता है। 
(C) AC वोल्टता को DC वोल्टता में परिवर्तित करता है।
(D) वैद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है।

3. लेंज का नियय किसके लिए आवश्यक हैं?
(A) ऊर्जा का संरक्षण (B) द्रव्यमान का संरक्षण
(C) रेखीय संवेग संरक्षण (D) कोणीय संवेग संरक्षण

4. परमाणु के नाभिक में क्या होते हैं? (UPPCS 1996)
(A) प्रोटॉन व न्यूट्रॉन (B) प्रोटॉन व इलेक्ट्रॉन
(C) न्यूट्रॉन व इलेक्ट्रॉन (D) सिर्फ इलेक्ट्रॉन

5. कार्य का मात्रक क्या है? (RRB 2005)
(A) जूल (B) न्यूटन
(C) वाट (D) डाइन

6. ऐम्पियर किसका मात्रक हैं?
(A) प्रकाश तीव्रता (B) विद्युत आवेश
(C) विद्युत धारा (D) चुंबकीय क्षेत्र

7. ल्यूमेन (Lumen) किसका मात्रक है?
(A) ज्योति तीव्रता का (B) ज्योति फ्लक्स का
(C) a एवं b दोनों का (D) इनमें से कोई नहीं

8. रॉकेट किसके सिद्धांत पर कार्य करता है? (RRB 2003)
(A) ऊर्जा संरक्षण (B) बर्नोली प्रमेय
(C) एनेगाड्रो परिकल्पना (D) संवेग संरक्षण

9. शरीर का वजन कितना होता है? (RRB 2006)
(A) पृथ्वी की सतह पर सभी जगह एक समान होता है।
(B) ध्रुवों पर अधिकतम होता है।
(C) विषुवत् रेखा पर अधिकतम होता है।
(D) मैदानों की तुलना में पहाड़ियों पर अधिक होता है।

10. पृथ्वी की सतह पर किसी का भार 29.4 न्यूटन है, उसका द्रव्यमान कितना है? (RRB 2004)
(A) 2 किग्रा (B) 3 किग्रा
(C) 4 किग्रा (D) 29.4 किग्रा

11. जड़त्व आघूर्ण व कोणीय त्वरण का गुणनफल क्या होता है? (RRB 2002)
(A) बल (B) टॉर्क
(C) कार्य (D) कोणीय संवेग

12. पानी का घनत्व अधिकतम कितना होता है? (BPSC 1998)
(A) 100°C (B) 4°C
(C) 0°C (D) -4°C

13. हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन से स्याही क्यों निकलने लगती है? (UPPCS 1992)
(A) वायुदाब में कमी के कारण 
(B) वायुदाब में वृद्धि के कारण
(C) स्याही के आयतन में वृद्धि के कारण
(D) अत्यधिक भार के कारण

14. साबुन के बुलबुले के अंदर का दाब कितना होता है? (UPPCS 1995)
(A) वायुमंडलीय दाब से अधिक होता है। 
(B) वायुमंडलीय दाब से कम होता है।
(C) वायुमंडलीय दाब के बराबर होता है।
(D) वायुमंडजलीय दाब का आधा होता है।

15. हाइड्रोजन से भरा रबड़ का गुब्बारा वायु में ऊपर जाकर क्यों फट जाता है?
(A) हाइड्रोजन का भार बढ़ जाता है।
(B) वायुदाब बढ़ जाता है।
(C) हाइड्रोजन का दाब घट जाता है।
(D) वायुदाब घट जाता है। 

16. चाभी भरी घड़ी में कौन-सी ऊर्जा होती हैं?
(A) गतिज ऊर्जा (B) स्थितिज ऊर्जा
(C) यांत्रिक ऊर्जा (D) संचित ऊर्जा

17. दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है? (RRB 2005)
(A) अपकेन्द्री बल (B) अभिकेन्द्री बल
(C) उपकेन्द्री बल (D) बाह्रय बल

18. पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है? (RRB 2005)
(A) 1/5 (B) 1/4
(C) 1/6 (D) 1/8

19. पार्श्व​ विकृति तथा अनुदैर्घ्य विकृति के अनुपात को क्या कहते हैं? (RRB 2003)
(A) प्वासो अनुपात (B) आयतन प्रत्यास्थता गुणांक
(C) दृढ़ता गुणांक (D) यंग प्रत्यास्थता गुणांक

20. तेल दीप की बत्ती में तेल किसके कारण ऊपर उठता है? (RRB 2005)
(A) दाब अंतर (B) कोशिका क्रिया 
(C) तेल की निम्न श्यानता (D) गुरुत्वीय बल

21. उत्प्लावकता का नियम का प्रतिपादन किसने किया था? (RRB 2005)
(A) आर्किमिडीज (B) न्यूटन
(C) लुई पाश्चर (D) इनमें से सभी

22. ध्वनि तरंगे कैसी होती हैं? (RRB 2001)
(A) लंबवत (B) तिर्यक (तिरछी)
(C) आंशिक लंबवत्, आंशिक तिर्यक (D) कभी-कभी लंबवत्, कभी-कभी तिर्यक

23. ध्वनि की चाल अधिकतम क्या होती है? (RRB 2005)
(A) वायु में (B) निर्वात् में
(C) जल में (D) इस्पात में

24. डेसिबल (Decibel) इकाई का प्रयोग किसके लिए किया जाता हैं? (SSC 2005)
(A) प्रकाश की गति (B) ऊष्मा की तीव्रता
(C) ध्वनि की तीव्रता (D) रेडियो तरंग की तीव्रता

25. सोनार (SONAR) किसके द्यारा प्रयोग में लाया जाता है? (UPPCS 2004, CgPSC 2012)
(A) अंतरिक्ष यात्री (B) डॉक्टर
(C) इंजीनियर (D) नौसंचालक



26. कितना तापमान होने पर पाठ्यांक सेल्सियस और फारेनहाइट तापमापियों में एक ही होंगे? (IAS 1993)
(A) -40° (B) -212°
(C) 40° (D) 100°

27. एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर का ताप क्या होता है? (PCS 2005)
(A) 37°C (B) 37°F
(C) 98.4°C (D) 98.4°K

28. आण्विक संचलन के द्वारा ऊष्मा का संचरण क्या कहलाता है? (UPPCS 2005)
(A) चालन (B) संवहन 
(C) विकिरण (D) प्रकीर्णन

29. ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को​ क्या ​कहते हैं? (BPSC 2001)
(A) वाष्पीकरण (B) संघनन
(C) हिमीकरण (D) इनमें से कोई नहीं

30. पहाड़ों पर पानी किस तापमान पर उबलने लगता है? (Mtero Rail 2002)
(A) 100°C से कम (B) 100°C से अधिक
(C) 100°C (D) इनमें से कोई नहीं

31. ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है? (RRB 2006)
(A) ऊर्जा संरक्षण (B) ताप संरक्षण
(C) कार्य संरक्षण (D) इनमें से कोई नहीं

32. प्रकाश विकिरण की प्रकृति क्या होती है? (BPSC 1998)
(A) तरंग के समान (B) कण के समान
(C) तरंग एवं कण दोनों के समान (D) तरंग एवं कण के समान नहीं

33. सूर्यग्रहण कब होता है? (UPPCS 1990)
(A) चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है। 
(B) सूर्य चंद्रमा और पृथ्वी के बीच आ जाता है।
(C) पृथ्वी चंद्रमा और सूर्य के बीच आ जाता है।
(D) सूर्य, चंद्रमा व पृथ्वी एक सीध मे नहीं होते हैं।

34. किस गुण धर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई घड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है? (RRB 2005)
(A) परावर्तन (B) न्यूटन का गति नियम
(C) अपवर्तन (D) उत्प्लावन

35. आकाश का रंग नीला क्यों प्रतीत होता है? (RRB 2004)
(A) विवर्तन के कारण (B) अपवर्तन के कारण
(C) प्रकीर्णन के कारण (D) परावर्तन के कारण

36. खतरे के संकेतों के लिए लाल प्रकाश का प्रयोग क्यों किया जाता है? (UPPCS 1995, 2007)
(A) इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है। 
(B) यह आंखो के लिये आरामदायक होता है।
(C) इसका सबसे कम रासायनिक प्रभाव होता हे।
(D) हवा द्वारा इसका अवशोषण सबसे कम होता है।

37. अस्त होते समय सूर्य लाल क्यों दिखायी देता है? (UPPCS 1992)
(A) परवर्तन के कारण (B) प्रकीर्णन के कारण
(C) अपवर्तन के कारण (D) विवर्तन के कारण

38. मोटरकार में पश्चदृश्य के लिये कौन-सा दर्पण प्रयुक्त होता है? (RRB 2005)
(A) समतल दर्पण (B) समतल उत्तल दर्पण
(C) अवतल दर्पण (D) उत्तल दर्पण

39. मानव आंख की रेटिना पर कैसा प्रतिबिंब बनता है? (RRB 2005)
(A) वास्तविक तथा उल्टा (B) वास्तविक तथा सीधा
(C) आभासी तथा उल्टा (D) आभासी तथा सीधा

40. पोजिट्रॉन ((Positron) की खोज किसने की थी? (RRB 2004)
(A) रदरफोर्ड (B) जे जे थॉमसन
(C) चैडविक (D) एंडरसन

41. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी? (RRB 2003)
(A) थॉमसन (B) जेम्स वाट
(C) गैलीलियो (D) रदरफोर्ड

42. परमाणु पाइल (Atomic Pile) का प्रयोग ​कहां होता है? (SSC 2000)
(A) एक्स किरणों के उत्पादन में (B) नाभिकीय विखंडन के प्रचालन में 
(C) ताप नाभिकीय संलयन के प्रचालन में (D) परमाणु त्वरण में

43. नाभिकीय रिएक्टरों में ऊर्जा किसके द्यारा उत्पन्न होती है?
(A) नियंत्रित संलयन (B) अनियंत्रित संलयन
(C) नियंत्रित विखंडन (D) अनियंत्रित विखंडन

44. द्रव्यमान-ऊर्जा संबंध किसका निष्कर्ष है?
(A) क्वान्टम सिद्धांत (B) सापेक्षता का सामान्य सिद्धांत
(C) ऊर्जा का क्षेत्र सिद्धांत (D) सापेक्षाता का विशिष्ट सिद्धांत

45. त्रिविमीय चित्र किसके द्वारा लिया जाता है? (UPPCS 1990)
(A) होलोग्राफी (B) फोटोग्राफी
(C) फोटोक्रोमेटिक (D) रेडियोग्राफी

46. ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया?
(A) न्यूटन ने (B) केप्लर ने 
(C) गैलीलियो ने (D) कॉपरनिकस ने

47. ब्रह्मांड में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है?
(A) हाइड्रोजन (B) नाइट्रोजन
(C) हीलियम (D) आॅक्सीजन

48. तारों व आकाशगंगा का व्यास मापने के लिए प्रमुख उपकरण क्या है?
(A) फोटोमीटर (B) बैरोमीटर
(C) विस्कोमीटर (D) इंटरफेरोमीटर

49. किस ग्र​ह के सबसे अधिक उपग्रह हैं? (UP Subordinate 2016)
(A) बृहस्पति (B) मंगल
(C) शनि (D) शुक्र

50. कौन-सा ग्रह सूर्य के चारों ओर 88 दिन में एक चक्कर लगाता है?
(A) बुध (B) शुक्र
(C) मंगल (D) शनि

51. सूर्य के सबसे निकट तारा कौन सा है?
(A) बीटा सेन्टोरी (B) एल्फा सेन्टोरी
(C) गामा सेन्टोरी (D) प्रोक्सिमा सेन्टोरी 

52. सूर्य के निकटतम स्थित ग्रह कौन सा है?
(A) बुध (B) शुक्र
(C) पृथ्वी (D) मंगल

53. सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा हैं? (Bihar Polytechnic 2007. MP (JEE) 2014)
(A) शनि (B) बृहस्पति
(C) मंगल (D) प्लूटो

54. मनुष्य ने पहली बार किस वर्ष चांद पर कदम रखा?
(A) 1963 ई. (B) 1965 ई.
(C) 1969 ई. (D) 1972 ई.

55. लाल ग्रह (Red Planet) के नाम से कौन सा ग्रह जाना जाता है? (Utt B.ED 2013)
(A) बुध (B) शुक्र
(C) मंगल (D) शनि

यह भी पढ़े :
जनरल नॉलेज: करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर
भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े करेंट अफेयर्स
स्पोर्ट्स करंट अफेयर्स इन हिंदी

56. विभवांतर का मात्रक क्या होता हैं?
(A) एम्पियर (B) वोल्ट
(C) कूलम्ब (D) ओम

57. प्रतिरोध (Resistance) का मात्रक क्या हैं?
(A) एम्पियर (B) कूलम्ब
(C) हेनरी (D) ओम

58. एक शुष्क् सेल में कौन-सी ऊर्जा पायी जाती हैं?
(A) यांत्रिक (B) विद्युत
(C) रासायनिक  (D) विद्युत चुंबकीय

59. वोल्टीज सेल (Voltaic Cell) के आविष्कारक कौन हैं?
(A) बेंजामिन फ्रेंकलिन (B) थॉमस एडीसन
(C) एलिजाण्ड्रों वोल्टा (D) किरचॉफ

60. विद्युत अपघटन संबंधी नियम किसने प्रतिपादित किया था?
(A) ओम (B) फैराडे
(C) एडीसन (D) वोल्टा

Post a Comment

0 Comments