Physics (भौतिक विज्ञान) Objective Questions Answers in Hindi

1. प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है? (RRB 2005, SSC 2014)
(A) दूरी (B) समय
(C) प्रकाश तीव्रता (D) द्रव्यमान

2. पारसेक (Parsec) किसकी इकाई हैं? (UPPCS 1997)
(A) दूरी (B) समय
(C) प्रकाश की चमक (D) चुंबकीय बल

3. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है? (BPSC 2002)
(A) वेग (B) त्वरण
(C) द्रव्यमान (D) बल

4. बल किसका गुणनफल है? (BPSC 2002)
(A) द्रव्यमान और वेग का (B) द्रव्यमान और त्वरण का 
(C) भार और वेग का (D) भार और त्वरण का

5. किसी मनुष्य का भार पृथ्वी पर यदि 600 N है तब चन्द्रमा पर उसका भार कितना होगा?
(A) 6000N (B) 60N
(C) 1000N (D) 100N

6. 1 किलोग्राम राशि का वजन क्या है? (RRB 2002)
(A) 1N (B) 10N
(C) 9.8N (D) 9N

7. सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना क्यों कठिन है? (UPPCS 1994, Bihar Polytechnic 2007)
(A) बर्फ सड़क से सख्त होती है।
(B) सड़क बर्फ से सख्त होती है।
(C) जब हम अपने पैर से धक्का देते हैं तो बर्फ कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करती।
(D) बर्फ से सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है।

8. बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में क्यों चिपक जाते हैं? (RRB 2004)
(A) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है।
(B) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक बढ़ जाता है।
(C) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक पहले घटता है फिर बढ़ता है।
(D) दाब व गलनांक मे कोई संबंध नहीं है।

9. ऊंचाई की जगहों पर पानी 100C के नीचे के तापमान पर क्यों उबलता है? (UPPCS 1994)
(A) क्योंकि वायुमंडलीय दाब कम हो जाता है, अत: उबलने का बिंदु नीचे आ जाता है। 
(B) क्योंकि गुरुत्वाकर्षण कम होता है।
(C) पर्वतों पर भारी हवाओं के कारण
(D) उपर्यक्त में से कोई सही नहीं है।

10. प्रेशर कुकर में खाना क्यों जल्दी पकता हैं? (UPPCS 2007)
(A) अधिक दाब पर पानी कम तापक्रम पर उबलने लगता है
(B) अधिक दाब पर पानी अधिका तापक्रम पर उबलने लगता है
(C) पानी 100°C पर ही उबलता है लेकिन अधिक दाब पर ऊष्मा की मात्रा अधिक होती है
(D) कुकर के अंदर संवहन धारायें उत्पन्न हो जाती है।

11. सूर्य में निरंतर ऊर्जा का सृजन किस कारण होता रहता है? (SSC 2002, PCS 2008 NDA 2013, CDS 2013)
(A) नाभिकीय संलयन (B) नाभिकीय ऊर्जा
(C) यांत्रिक ऊर्जा (D) विखंडन ऊर्जा

12 साइकिल चलाने वाला मोड़ लेते समय क्यों झुकता है? (RRB 2004)
(A) साइकिल और आदमी की गति समान होनी चाहिए वरना साइकिल फिसल जाएगी।
(B) वह झुकता है ताकि गुरुत्व केन्द्र आधार के अंदर बना रहे, वह उसे गिरने से बचाएगा। 
(C) वह झुकता है, ताकि वक्र मार्ग पर चलने के लिए पहियों पर दबाव डाला जा सके।
(D) वह झुकता है, ताकि वक्र को और तेजी से पार कर सकें।

13. किसी लिफ्ट में बैठे हुए व्यक्ति को अपना भार अधिक क्यों मालूम पड़ता है? (UPPCS 1990)
(A) जब लिफ्ट त्वरित गति से नीचे आ रही हो
(B) जब लिफ्ट त्वरित गति से ऊपर जा रही हो
(C) समान वेग से नीचे आ रही हो
(D) समान वेग से ऊपर जा रही हो

14. लोलक घड़िया गर्मियों में क्यों सुस्त हो जाती है? (UPPCS 1994, 2002)
(A) गर्मियों के दिन लंबे होने के कारण
(B) कुंडली में घर्षण के कारण
(C) लोलक की लंबाई बढ़ जाती है जिससे इकाई दोलन में लगा हुआ समय बढ़ जाता है। 
(D) गर्मी में लोलक का भार बढ़ जाता है।

15 वर्षा की बूंद गोलाकार क्यों होती है? (RRB 2003)
(A) सतही तनाव के कारण 
(B) वायु के वातावरणीय घर्षण के कारण
(C) गोल पृथ्वी के गुरुत्व के कारण
(D) वर्षा जल की श्यानता के कारण

16. श्यानता की इकाई क्या है? (RRB 2003)
(A) प्वाइज (B) पास्कल
(C) प्वाइजुली (D) इनमें से कोई नहीं

17 वैज्ञानिक आर्कमिडीज किस देश से थे? (RRB 2002)
(A) ब्रिटेन से (B) जर्मनी से
(C) सयुक्त राज्य अमीरात से (D) ग्रीस से 

18 श्रव्य परिसर में ​ध्वनि तरंगों की आवृत्ति क्या होती है? (RRB 2001)
(A) 20Hz से 20,000 Hz
(B) 0.5Hz से 5 Hz
(C) 1Hz 10 Hz
(D) 20,000 Hz से 40,000 Hz

19 वायु में ध्वनि का वेग कितना होता है? (RRB 2002)
(A) 330 मीटर/सेकंड (B) 220 मीटर/सेकंड
(C) 110 मीटर/सेकंड (D) 232 मीटर सेंकड

20. ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि (Echo) उत्पन्न करते हैं? (RRB 2002)
(A) अपवर्तन (B) विवर्तन
(C) परावर्तन (D) इनमें से कोई नहीं

21 केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप क्या है? (IAS 1995)
(A) 280 (B) 290
(C) 300 (D) 310

22. किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापक्रम क्या होता है? (RRB 2003)
(A) 98°F (B) 98°C
(C) 68°F (D) 66°F

23. ठंड के दिनों में लोहे के गुटके और लकड़ी के गुटके को छुने पर लोहे का गुटका क्यों ज्यादा ठंडा लगता है? (BPSC 1996)
(A) लोहे के गुटके का ताप लकड़ी के गुटके से कम होता है।
(B) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है। 
(C) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का खराबा चालक है।
(D) लोहे का गुटका लकड़ी से भारी होता है।

24. ग्रीष्म काल में हमें सफेद वस्त्र धारण करने की सलाह क्यों दी जाती है? (SSC 2004, UPPCS 2007)
(A) वे भद्र दिखते हैं।
(B) उन्हें दूर से भी देखा जा सकता है।
(C) सफेद वस्त्र ताप का कम अवशोषण करते हैं।
(D) यह एक परम्परा है।

25. किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं? (RRB 2003)
(A) वाष्पीकरण (B) संघनन
(C) हिमीकरण (D) इनमें से कोई नहीं

26. उबलते पानी की अपेक्षा भाप से हाथ अधिक क्यों जलता है? (UPPCS 1993)
(A) भाप में गुप्त ऊष्मा होती है। 
(B) भाप शरीर के भीतर घुस जाती है।
(C) भाप में अधिक मारक क्षमता होती है।
(D) भाप हल्की होती है।

27. प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है? (RRB 2004)
(A) अनुप्रस्थ तरंग (B) अनुदैर्घ्य तरंग
(C) उपर्युक्त दोनों (D) इनमें कोई नहीं

28. माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति क्या होगी? (SSC 2004)
(A) बढ़ती है (B) घटती है
(C) वैसी ही रहती है (D) सहसा गिर जाती है

29. चंद्रग्रहण क्यों घटित होता है? (RRB 2004)
(A) अमावस्या के दिन (B) पूर्णिमा के दिन 
(C) अर्धचंद्र के दिन (D) अमावस्या एवं पूर्णिमा के दिन

30. इंद्रधनुष किसके कारण होता है। (RRB 2005)
(A) परावर्तन (B) अपवर्तन
(C) प्रकीर्णन (D) परावर्तन एवं अपवर्तन

31. वायुमंडल में प्रकाश के विसरण (Disffusion) का कारण क्या है? (IAS 2003)
(A) कार्बन डाइआॅक्साइड (B) धूलकण 
(C) हीलियम (D) जलवाष्प

32. समुद्र नीला क्यों प्रतीत होता है? (BPSC 1995)
(A) अधिक गहराई के कारण
(B) आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण 
(C) जल के नीले रंग के कारण
(D) जल की ऊपरी सतह के कारण

33. साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बनना किस परिघटना का परिणाम है? (IAS 1993)
(A) बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण 
(B) बहुलित अपवर्तन और परिक्षेपण
(C) अपवर्तन और परिक्षेपण
(D) ध्रुवण और व्यतिकरण

34. दाढ़ी बनाने के​ लिये कौन सा दर्पण काम में लेते हैं? (BPSC 1999)
(A) अवतल दर्पण (B) समतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण (D) इनमें से कोई नहीं

35. 1.5 मीटर लंबे व्यक्ति को अपना संपूर्ण प्रतिबिंब देखने के लिए आवश्यक दर्पण की न्यूनतम लंबाई क्या होगी? (RRB 2004)
(A) 1. मीटर (B) 0.75 मीटर
(C) 3 मीटर (D) 2 मीटर

36. हाइड्रोजन परमाणु के न्यूक्लियस में प्रोटॉन की संख्या क्या होगी? (RRB 2004)
(A) शून्य (B) एक 
(C) तीन (D) पाँच

37. नाभिकीय रिएक्टर में किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(A) थोरियम को (B) ग्रेफाइट को 
(C) रेडियम को (D) साधारण जल को

38. क्यूरी किसकी इकाई का नाम है? (SSC 2002)
(A) रेडियोऐक्टिव धर्मिता (B) तापक्रम योंकि एक उत्सर्जित करता है
(C) ऊष्मा (D) ऊर्जा

39. नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल (D2O) का प्रयोग किस रूप में किया जाता है?
(A) मंदक (B) शीतलक
(C) परिरक्षक (D) नियंत्रक

40. रडार का उपयोग किसलिये किया जाता है? (RRB 2003, SSC 2014)
(A)  सौर विकिरण का पता लगाने के लिये
(B) जहाजों, वायुयानों आदि को ढूंढना एवं मार्ग निर्देश करने के लिये
(C) ग्रहों को देखने के लिये
(D) भूकंपों की तीव्रता का पता लगाने के लिये

41. 'ब्रह्मांड प्रसारित हो रहा है।' यह प्रमाण सर्वप्रथम किसने दिया?
(A) न्यूटन (B) एडविन हब्बल
(C) गैलीलियो (D) कॉपरनिकस ने

42. पृथ्वी तथा अन्य ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं, यह सबसे पहले किसने प्रमाणित किया?
(A) अरस्तू ने (B) गैलीलियो ने
(C) कॉपरनिकस ने (D) एडविन हब्बले ने

43. तारों व सूर्य की ऊर्जा का स्त्रोत क्या है?
(A) नाभिकीय संलयन (B) नाभिकीय विखंडन
(C) विद्युत चुंबकीय प्रेरण (D) विद्युत बल

44. कौन से दो ग्रह जिनके कोई उपग्रह नहीं है?
(A) पृथ्वी व बृहस्पति (B) बुध व शुक्र
(C) बुध व मंगल (D) शुक्र व मंगल

45. किस ग्रह को भोर का तारा (Morning star) के नाम से जाना जाता है? (UPPCS 2015)
(A) बुध (B) शुक्र
(C) मंगल (D) शनि

46. सूर्य की सतह पर तापमान कितना होता है? (Bihar Polytechnic 2007, NDA 2011)
(A) 5800C (B) 1000C
(C) 2000C (D) 4000C

47. नेप्च्यून की खोज किसने की थी?
(A) गैले ने (B) गैलीलियो ने
(C) कैप्लर ने (D) न्यूटन ने 

48. सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन सा है?
(A) बुध (B) शुक्र
(C) पृथ्वी (D) मंगल

49. हैली का धूमकेतु सूर्य की परिक्रमा कितने वर्षों में करता है?
(A) 40 वर्षों में (B) 46 वर्षों में
(C) 60 वर्षों में (D) 76 वर्षों में 

50. अंतरिक्ष यात्री को आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है?
(A) नीला (B) लाल
(C) सफेद (D) काला

Post a Comment

0 Comments