लॉरेउस वर्ल्ड स्पोर्ट्स पुरस्कार स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द इयर

Laureus World Sports Award for Sportsman of the Year

प्रश्न : 2019 लॉरेउस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स विजेता कौन है?

(A) सिमोन हालेप
(B) सेरेना विलियम्स
(C) नोवाक जोकोविच
(D) मारिया शारापोवा
उत्तर : (C) नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic)

विश्व के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को साल 2019 के स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर के अवार्ड (Laureus World Sports Award for Sportsman of the Year) से 19 फरवरी 2019 को नवाजा गया है। नोवाक जोकोविक को ये प्रतिष्ठित पुरस्कार पू्र्व टेनिस खिलाड़ी मोनिका सेलेस ने दिया। मोनिका सेलेस अपने समय में सर्बिया का मशहूर टेनिस खिलाड़ी रहीं है। वहीं महिलाओं में अमेरिका की जिमनास्ट सिमोन बाइल्स को स्पोर्ट्सवूमन ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया था। जनवरी 2019 में नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता उससे पहले साल 2018 में वह विंबलडन और यूएस ओपन जीतने में सफल रहे थे।

टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक ने चौथी बार लॉरियस स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स का खिताब जीता है। नोवाक जोकोविक ने इस साल फ्रांस के फुटबॉल वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे काइलन एमबापे और एनबीए सुपरस्टार लेब्रोन जेम्स को पीछे छोड़ते हुए खिताब पर कब्जा किया। वहीं अमेरिका की जानी-मानी 21 वर्षीया जिमनास्ट सिमोन बाइल्स को वर्ल्ड चैम्पियनशिप में बीते साल शानदार प्रदर्शन करने के चलते स्पोर्ट्सवूमन ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया। सिमोन बाइल्स ने दूसरी बार ये पुरस्कार जीता है।

Post a Comment

0 Comments