Indian Political GK Online Test in Hindi Question and Answers Quiz MCQs

indian political gk online test
'राजनितिक विज्ञान' से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर, जिसमें राजनैतिक पार्टी, संसद, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, समितियां, महालेखा नियंत्रक परीक्षक, निर्वाचन आयोग आदि से संबन्धित प्रश्न उत्तर दिये गये है। राजनितिक विज्ञान के इन उपयोगी प्रश्नों के माध्यम से अभ्यार्थी आगामी परीक्षाओं के लिए इससे तैयारी कर सकतें हैं और आसानी से सफलता पा सकते है।

1. राज्य सभा का उम्मीदवार होने के लिए न्युनतम उम्र क्या है?
  • (A) 30
  • (B) 40
  • (C) 35
  • (D) 25
2. योजना आयोग कब बनाई गयी?
  • (A) 1945
  • (B) 1950
  • (C) 1947
  • (D) 1960
3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
  • (A) डब्ल्यू सी बनर्जी
  • (B) मोतीलाल नेहरू
  • (C) बल्ल्भभाई पटेल सी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
4. भारत का ग्रैण्ड ओल्ड मैन किसे कहा जाता है?
  • (A) दादाभाई नौरोजी
  • (B) महात्मा गांधी
  • (C) गोपालकृष्ण गोखले
  • (D) सुभाषचन्द्र बोस
5. नमक सत्याग्रह के दौरान कौन गांधीजी से जुड़े?
  • (A) सरदार पटेल
  • (B) सरोजिनी नायडू
  • (C) गोपालकृष्ण गोखले
  • (D) दादाभाई नौरोजी
6 भारत के उत्थान के लिए जन चेतना जगाने हेतु किसने लन्दन में ईस्ट इण्डिया ऐसोसिएशन की स्थापना की?
  • (A) दादाभाई नौरोजी
  • (B) महात्मा गांधी
  • (C) पं. जवाहरलाल नेहरू
  • (D) रबीन्द्रनाथ ठाकुर
7. स्वतन्त्रता संग्राम में गांधीजी ने किसान आन्दोलन कहां से प्रारम्भ किया था?
  • (A) साबरमती से
  • (B) बारदोली से
  • (C) चम्पारण से
  • (D) बिजौलिया से
8. भारत की आजादी के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था?
  • (A) एटली
  • (B) लॉर्ड क्रिप्स
  • (C) लॉर्ड कर्जन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
9. भारतीय संविधान में समवर्ती सूची में कौन रखा गया है?
  • (A) जनसंख्या नियोजन
  • (B) जनसंख्या नियोजन तथा परिवार नियोजन
  • (C) आर्थिक कर
  • (D) राजकोष
10. भारत का लगातार दो बार राष्ट्रपति कौन बना?
  • (A) आर. वेंकटमन
  • (B) राजेन्द्र प्रसाद
  • (C) वी. वी. गिरि
  • (D) राधाकृष्णन
11. 15वीं लोकसभा के अध्यक्ष कौन हैं?
  • (A) मीरा कुमार
  • (B) चरणजीत सिंह अटवाल
  • (C) के. रहमान खान
  • (D) अरुण जेटली
12. भारत में वित्त आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
  • (A) भारत का मुख्य न्यायाधीश
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) प्रधानमंत्री
  • (D) लोक सभा
13. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य कब सम्मिलित किए गए?
  • (A) 1971
  • (B) 1977
  • (C) 1976
  • (D) 1985
14. कौन सी धारा संसद तथा राज्य विधानमण्डलों में अनुसूचित जातियों के लिए सीटों का आरक्षण बताती है?
  • (A) धारा 23
  • (B) धारा 17
  • (C) धारा 29/2
  • (D) धारा 330 व 332
15. भारत में राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसके समक्ष पेश करेंगे?
  • (A) उपराष्ट्रपति
  • (B) प्रधानमंत्री
  • (C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
  • (D) लोक सभा के अध्यक्ष
16. संविधान की किस अनुसूची में क्षेत्रीय 22 भाषाएँ सम्मिलित की गई हैं?
  • (A) पहली
  • (B) पाँचवीं
  • (C) आठवीं
  • (D) सातवीं
17. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अंतगर्त कुल कितने राष्ट्र हैं?
  • (A) 187
  • (B) 185
  • (C) 193
  • (D) 192
18. संयुक्त राष्ट्र संघ के सुरक्षा परिषद् की सदस्यों की संख्या कितनी है?
  • (A) 11
  • (B) 14
  • (C) 15
  • (D) 19
19. यूनेस्को का मुख्यालय कहां स्थित है?
  • (A) न्यूयॉर्क में
  • (B) वाशिंगटन में
  • (C) लंदन में
  • (D) जेनेवा में
20. भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा प्रस्तावना में दो शब्द समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष जोड़े गए थे?
  • (A) 28वें
  • (B) 40वें
  • (C) 42वें
  • (D) 52वें


Indian Political GK Test Series 2 और Series 3 देखें


Post a Comment

0 Comments