General Awareness Online Mock Test in Hindi Question and Answers Quiz MCQ

general awareness test in hindi
General Awareness Test in Hindi : सामान्य अध्ययन और सामान्य जागरूकता के प्रश्न लगभग सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी और निर्णायक होते है। चूंकि सामान्य अध्ययन और सामान्य जागरूकता के प्रश्नों का कोई निश्चत दायरा नहीं होता, इसलिए छात्रों को काफी कठनाई का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यहां सामान्य अध्ययन और सामान्य जागरूकता के महत्वपूर्ण प्रश्नों पर आधारित क्विज आपकी सफलता के लिए दी गई है–


1. मोबाइल फोन पर "भारत का पहला डिजिटल बैंक" का शुभारंभ किस बैंक ने किया है?

  • (A) एचडीएफसी
  • (B) ऐक्सिस बैंक
  • (C) आईसीआईसीआई
  • (D) भारतीय स्टेट बैंक
2. कौन-सा मेट्रो शहर भारत का पहला वाईफ़ाई सक्षम शहर बन गया है?
  • (A) मुंबई
  • (B) नई दिल्ली
  • (C) कोलकाता
  • (D) चेन्नई
3. "एशिया के लिए धुरी (Pivot to Asia) " विदेश नीति किस देश की एक रणनीति है?
  • (A) अमेरिका
  • (B) जापान
  • (C) चीन
  • (D) भारत
4. कौन सा देश नवजात शिशु से "अंग दान" करने में सफल हो गया है?
  • (A) भारत
  • (B) यूके
  • (C) फ्रांस
  • (D) अमेरीका
5. "दीनदयाल अंत्योदय योजना " किस क्षेत्र के साथ जुडी हुई है?
  • (A) महिला सशक्तिकरण
  • (B) गरीबी उन्मूलन
  • (C) कौशल विकास
  • (D) वित्तीय समावेशन
6. केन्द्र सरकार की " हृदय " योजना किस क्षेत्र के लिए शुरू की गई है?
  • (A) रोजगार
  • (B) श्रमिकों के स्वास्थ्य
  • (C) विरासत (Heritage) विकास
  • (D) शिक्षा
7. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
  • (A) 03 मई को
  • (B) 02 मई को
  • (C) 04 मई को
  • (D) 01 मई को
8. अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
  • (A) 02 मई को
  • (B) 28 अप्रैल को
  • (C) 01 मई को
  • (D) 30 अप्रैल को
9. किस राज्य को हाल ही में, ‘फिल्म फ्रेंडली राज्य’ का पुरस्कार मिला है?
  • (A) त्रिपुरा
  • (B) कर्नाटक
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) मध्यप्रदेश
10. किस देश का नाम बदलकर हाल ही में, ‘द किंगडम ऑफ इस्वातिनी’ रखने की घोषणा गयी है?
  • (A) केन्या
  • (B) जर्मनी
  • (C) जापान
  • (D) स्वाज़ीलैंड
11. किस देश की सरकार ने हाल ही में, सरकारी नौकरियों में आरक्षण समाप्त करने का निर्णय लिया है?
  • (A) पाकिस्तान
  • (B) बांग्लादेश
  • (C) श्रीलंका
  • (D) भारत
12. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू कर दिया गया?
  • (A) 15 जुलाई 2017 से
  • (B) 1 जुलाई 2017 से
  • (C) 1 अगस्त 2017 से
  • (D) 10 अगस्त 2017 से
13. किस देश ने 'भेदभाव' के कारण संयुक्त राष्ट्र का योगदान घटा दिया है?
  • (A) कुवैत
  • (B) पाकिस्तान
  • (C) इजरायल
  • (D) ईरान
14. विश्व खाद्य कार्यक्रम चलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने किसे नियुक्त किया?
  • (A) डेविड बैस्ली
  • (B) बिली एलियास
  • (C) वाल्टर नीयर
  • (D) एंड्रयू लेस्ली
15. भारत की पहली वातानुकूलित रेल एम्बुलेंस सेवा कहाँ पर आरंभ की गई?
  • (A) शिमला
  • (B) मुंबई
  • (C) चंडीगढ़
  • (D) सूरत
16. उस महिला अधिकारी का नाम बताएं जिसे भारत की पहली महिला कॉम्बैट अधिकारी के रूप में बीएसएफ में शामिल किया गया?
  • (A) देविका पाठक
  • (B) तेजस्विनी ओझा
  • (C) प्रियंका गायकवाड़
  • (D) तनुश्री पारीक
17. वह संविधान संशोधन जिसके तहत GST पारित किया गया?
  • (A) 121वां
  • (B) 122वां
  • (C) 123वां
  • (D) 124वां
18. किस नदी को जीवित व्यक्ति का दर्जा प्राप्त है?
  • (A) गंगा
  • (B) कावेरी
  • (C) ब्रह्मपुत्र
  • (D) सरस्वती
19. सामान्यतः प्रतिवर्ष संसद के कितने सत्र या अधिवेशन होते हैं?
  • (A) 1
  • (B) 2
  • (C) 3
  • (D) 4
20. शून्यकाल (Zero Hour) कितने बजे शुरू होता है?
  • (A) एक बजे
  • (B) दस बजे
  • (C) बारह बजे
  • (D) दो बजे



Post a Comment

0 Comments