Banking Current Affairs in Hindi for all Bank Exams IBPS, SBI, RBI 2019

Banking Current Affairs in Hindi

Banking Current Affairs 2019 in Hindi – सभी बैंकिग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बैंक संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण 'Banking Current Affairs 2019' शेयर कर रहे है। यह प्रश्न सभी Banking Exam जैसे IBPS SBI Clerk/PO के परीक्षा के पैटर्न को ध्यान में रख कर Banking GK 20198 तैयार किया गया है Banking Current Affairs के नोट्स प्रतियोगियों के लिए मददगार साबित होगा।

आपको इस Banking Current Affairs in Hindi में बैंकिग परीक्षा से सम्बन्धित सामान्य ज्ञान (GK), नवीनतम समसामयिकी (Current Affairs Update), सामान्य सचेतता (General Awareness), RBI अपडेट, बैंकिंग एवं व्यापर (Banking & Business Development), वित्तीय बाज़ार, आर्थिकी एवं आर्थिक नीतियां, Model Practice Set आदि जानकारी पढने को मिलेंगी जो की आपके आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में काफी मदद करेगी।

इस सबके अलावा जो प्रतियोगी छात्र SSC Graduate Level Exams— Combined Graduate, Level Prel. Exam, CPO Sub-Inspector, Section Officer(Audit), Tax Assistant (Income Tax & Central Excise), Section, Officer (Commercial Audit), Statistical Investigators, Combined Graduate Level Tier-I & II, SAS, CISF ASI, CPO ASI & Intelligence officer, FCI, Delhi Police SI etc. Exams.,SSC 10+2 Level Exams— Data Entry Operator & LDC,Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ etc., SSC Combined Matric level Exams — Combined,Matric Level Pre-Exam, Multitasking (Non-Technical) Staff,CISF Constable (GD), Constable (GD) & Riflemen (GD),and Other Competitive Exams आदि की तैयारी कर रहे है उनके लिए यह Banking Current Affairs 2019 in Hindi पढना काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।

1. भारत में सबसे बड़ा उधारकर्ता कौन है? – भारत सरकार
2. आसित का मूल्य गिरने का परिणाम क्या होगा? – अर्थव्यवस्था में न्यून चलनिधि
3. बैंकों द्वारा अपनाए जाने वाले 'KYC' दिशानिर्देश किसकी सिफारिशों पर बनाए गए हैं? – भारतीय रिजर्व बैंक
4. IMF ने भारत की मौद्रिक नीति का समर्थन किस मुद्दे पर किया है? – मौद्रिक नीति को कठोर बनाना
5. निवेशक सुरक्षा निधि किस संस्था/एजेंसी ने स्थापित की है? – मुंबई स्टाक एक्सचेंज
6. बैंकिंग क्षेत्र में किस शब्द का प्रयोग किया जाता है? – डिपाजिटरी रसीद
7. कारपोरेट एजेंटों के रूप में बैंकों द्वारा बीमा उत्पादों और पालिसियों का संवितरण क्या कहलाता है? – बैंकेश्युरंस
8. NEFT का पूरा रूप क्या है? – National Electronic Funds Transfer System
9. भारत में कितने सार्वजनिक संस्था बैंक हैं? – 27
10. भारतीय रिज़र्व बैंक कब स्थापित हुआ? – 1 April 1935
11. RBI रिवर्स रिपो नामक साधन का प्रयोग किसके लिए करता है? – नकदी निकालने
12. बैंकिंग परिचालनों में हम बहुत बार CBS शब्द पढ़ते हैं। 'CBS' शब्द में 'C' से क्या शब्द बनता है? – Core
13. व्यवसाय व बैंकिंग के संदर्भ में CRAR क्या है? – जोखिम भारित परिसंपत्ति की तुलना में पूंजी अनुपात
14. किस नीति को वार्षिक नीतिगत वक्तव्य के रूप में जाना जाता है? – RBI की ऋण एवं मौद्रिक नीति
15. भारत में मुद्रा बाजार का सबसे सक्रिय हिस्सा कौन-सा है? – मांग मुद्रानोटिस मुद्रा बाजार
16. कौन-सी योजना पूर्णतया वित्तीय समावेशन से जुड़ी है? – स्वावलंबन
17. सामान्यत बैंक सावधि जमा अधिकतम कितनी अवधि के लिए स्वीकार करते हैं? – 10 वर्ष
18. IFRS का पूर्णरूप क्या है? – International Financial Reporting standards
19. 'सुगम नामक योजना किसके लिए शुरू की गई है? – छोटे कर-दाताओं
20. भारत सरकार ने 100 करोड़ रुपये की विशेष इंडिया माइक्रो वित्त इकिवटी निधि बनाई है। इस फंड का रखरखाव कौन करता है? – SIDBI
21. वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए उनकी आवासीय संपत्ति को बंधक रखकर ऋण देने के लिए विशेष रूप से कौन-सी योजना आरंभ की गई है? – रिवर्स मार्टगेज लोन स्कीम
22. सेबी क्या है? – सांविधिक संस्था
23. ATM कार्ड में PIN का पूर्ण रूप क्या है? – Personal Identification Number
24. किसे मुद्रास्फीति-विरोधी उपाय नहीं कहा जा सकता? – खुज बाजारों में प्रतिभूति-खरीद
25. वाणिजियक कर-दाताओं के लिए RBI की ई-भुगतान प्रणाली चालू करने वाला देश का प्रथम राज्य कौन-सा है? – कर्नाटक

26. जब कोई बैंक चेक अदत्त लौटाता है, तो इसे क्या कहते हैं? – चेक का अनादर
27. शाखाओं, इंटरनेट और साथ ही ATM नेटवर्क के साथ आनलाइन कनकिटविटी सहित हमारे देश के लगभग सभी बैंकों द्वारा अपनाया गया सेंट्रलाइज्ड डाटाबेस क्या कहलाता है? – मोबाइल बैंकिंग
28. राष्ट्रीयकृत बैंक का सबसे बड़ा शेयरधारक (प्रतिशत शेयरधारण में) कौन-सा है? – भारत सरकार
29. विलासिता की वस्तुएं खरीदने के लिए दिए गए ऋण को क्या कहते हैं? – उपभोग ऋण
30. शब्द FRBM का पूर्ण रूप क्या है? – Fiscal Responsibility and Budget Management
31. दस रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं? – गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक
32. बैंकिंग शब्दावली में NPA का पूर्ण रूप क्या है? – Non Performing Asset
33. बंधक क्या होता है? – बैंक द्वारा दिए गए किसी ऋण के लिए अचल संपत्ति की प्रतिभूति
34. किस प्रकार के खाते 'डिमैट खाते कहलाते है? – ऐसे खाते, जिनमें विभिन्न कंपनियों के शेयरों का व्यापार इलेक्ट्रानिक रूप में किया जाता है
35. भारतीय उधोग के संदर्भ में BIFR का पूर्ण रूप क्या है? – Board for Industrial and Financial Reconstruction
36. सरकार या RBI द्वारा मुद्रास्फीति के नियंत्रण के लिए अपनाया जाने वाला उपाय कौन-सा नहीं है? – मौद्रिक नीति
37. म्यूचुअल फंडों का विनियम कौन करता है? – भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (SEBI)
38. बैंक एश्योरेंस क्या है? – बैंक और बीमा दोनों उत्पाद पेश करने वाली मिश्रित वित्तीय योजना
39. भारत के मौद्रिक प्राधिकरण यथा भारतीय रिजर्व बैंक को किसी भी राशि के नोट जारी करने के लिए रिजर्व रखना पड़ता है। इस व्यवस्था को क्या कहते हैं? – न्यूनतम रिजर्व सिस्टम
40. भारतीय रिजर्व बैंक किस जमा योजना की ब्याज दर तय करता है? – बचत बैंक
41. कौन-सा भारत के अनुसूचिम बैंकिंग ढांचे का हिस्सा नहीं है? – साहूकार
42. अब बैंकों द्वारा बचत बैंक खाते पर ब्याज-परिकलन किसके आधार पर किया जाता है? – महीने के दौरान अधिकतम शेष
43. सूक्ष्म ऋण या सूक्ष्म वित्त गरीबों के साथ बैंकिग करने का नवीन दृष्टिकोण है। इस दृष्टिकोण से गरीबों को बैंक ऋण किसके माध्यम से दिया जाता है? – स्वंय सहायता समूहों
44. वित्त एवं बैंकिग में किस शब्द का प्रयोग किया जाता है? – एडजेस्टमेंट क्रेडिट
45. बैंकिंग व्यवस्था में अजर्नक आसितयों की समस्या से अधिक प्रभावशाली ढंग से निपटने के लिए विशेष रूप से कौन-सा अधिनियम बनाया गया था? – SARFAESI अधिनियम
46. किस दरअनुपात का नाम वित्तीय अखबारों में दिखाई नहीं पड़ता है? – पल्स रेट
47. I.M.F. का मुख्य कार्य क्या है? – सदस्य देशों की भुगतान संतुलन संबंधी समस्याओं को सुलझाने में मदद करना
48. कौन-सी सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई नहीं? – यस बैंक
49. TRAI किस सेवा की कार्यप्रणाली का विनियमन करती है? – टेलीकाम
50. उन मानदंडो का लोकप्रिय नाम कौन-सा है, जिनके द्वारा बैंक ग्राहक की पहचान और गतिविधियों के बारे में स्वयं को संतुष्ट करते हैं? – KYC मानदंड


Post a Comment

0 Comments