General Insurance Corporation (GIC) Officers Exams Question Papers PDF

gic officers exam question papers
जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन आॅफीसर्स परीक्षा General Insurance Corporation (GIC) Officers Exams का 22 जुलाई 2018 का हल प्रश्न-पत्र यहां दिया गया है। जिसमें सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के सभी 20 सवालों का हल है। इसमें पूछे महत्वपूर्ण सवाल आपके लिए आगामी परीक्षाओं में उपयोगी साबित हो सकते है।


सामान्य ज्ञान का हल प्रश्न-पत्र
1. किस भारतीय राज्य सरकार ने जीनोम घाटी 2.0 परियोजना को पूरा करने के लिए सिंगापुर को कम्पनी 'सुरबना जुरोंग' (Surbana Jurong) के साथ समझौता किया है?
(A) बिहार (B) तेलंगाना (C) राजस्थान
(D) केरल (E) कर्नाटक

2. हाल ही में (जुलाई 2018) जर्मन बहुराष्ट्रीय कम्पनी 'थीसेनक्रुम्प' (Thyssenkrupp) ने यूरोप में अपने स्टील व्यापार को बढ़ाने के लिए किस कम्पनी के साथ समझौता किया है?
(A) एस्सार स्टील लिमिटेड (B) आर्सेलर मित्तल एस.ए
(C) जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड (D) टाटा स्टील लिमिटेड
(E) जिंदल स्टील लिमिटेड

3. सरकार ने इलैक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे व्यक्तिगत वाहनों हेतु किस रंग की नम्बर प्लेट निर्धारित की है, जिस पर सफेद रंग से अक्षर अंकित होंगे?
(A) नीली (B) काली (C) हरी
(D) गुलाबी (E) लाल

4. वह कौनसा (जुलाई 2018 में) प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी है, जो कभी हाल ही में आइसीसी हाल आॅफ फेम में शामिल किया गया है?
(A) चेतन शर्मा (B) राहुल द्रविड़ (C) वीरेन्द्र सहवाग
(D) आशीष नेहरा (E) जहीर खान

5. किस महाद्वीप में देशों की की संख्या सर्वाधिक है?
(A) अफ्रीका (B) एशिया (C) यूरोप
(D) उत्तरी अमरीका (E) दक्षिणी अमरीका

6. राजस्थान में सूरतगढ़ में सम्पन्न संयुक्त सैन्याभ्यास 'विजय प्रहार' में भारतीय थल सेना के अतिरिक्त दूसरा पक्ष था?
(A) राष्ट्रीय सुरक्षा बल (NSF) (B) भारतीय नौसना
(C) सीमा सुरक्षा बल (BSF) (D) राजस्थान पुलिस
(E) भारतीय वायुसेना (IAF)

7. मई 2018 में भारत के किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा भारतीय ध्वज फहराया गया?
(A) कर्नाटक (B) आंध्र प्रदेश (C) पश्चिम बंगाल
(D) असम (E) तेलंगाना

8. वाणिज्य, उद्योग तथा नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने खोये हुए बच्चों का पता लगाने के लिए कौनसा मोबाइल एप लाँच किया है?
(A) रिफॉर्म (ReForm) (B) रिसर्च (ReSearch)
(C) उमंग (UMANG) (D) रिफाइन्ड (ReFind)
(E) रियूनाइट (ReUnite)

9. अभिनेत्रियों में सेकिसे 2018 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है?
(A) श्रीदेवी (B) विद्या बालन (C) अनुष्का शर्मा
(D) कंगना रानौत (E) दीपिका पादुकोण

10. 'पाम डि ओर (Palm d'Or) पुरस्कार जिसे गोल्डन पाम (Golden Palm) पुरस्कार के नाम से भी जाना जाता है किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) अर्थशास्त्र (B) खेल (C) साहित्य
(D) चिकित्सा (E) फिल्म




11. जनवरी 2019 में 106वीं राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किस प्रांत में होगा?
(A) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं
(B) मणिपुर (C) महाराष्ट्र
(D) कर्नाटक (E) पंजाब

12. वर्तमान में भारत का मुख्य चुनाव आयुक्त कौन है?
(A) ओम प्रकाश रावत (B) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं
(C) बी.बी. टंडन (D) सुनील अरोड़ा

13. एकदिवसीय मैचों के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पहली कप्तान थी?
(A) डायना एडुलजी (B) शांतारंगास्वामी (C) शुभांगी कुलकर्णी
(D) चन्द्रकांता कौल (E) पूर्णिमा राव

14. कौन वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर है?
(A) राजीव लाल (B) आदित्य पुरी (C) अरुंधती भट्टाचार्य
(D) रजनीश कुमार (E) एम. के. जैन

15. करणी माता मन्दिर, जिसे चूहों के मन्दिर के नाम से जाना जाता है, भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) महाराष्ट्र (B) गुजरात (C) मध्य प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश (E) राजस्थान

16. वर्तमान में राज्य कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास मंत्री है?
(A) सत्यपाल सिंह (B) पी.राधाकृष्णन (C) अनंत कुमार
(D) शिप प्रताप शुक्ला (E) हरदीप सिंह पुरी

17. हाल ही में (जुलाई 2018) किसको पेमेण्ट काउन्सिल आॅफ इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(A) दिलीप अस्बे (B) नंद कुमार (C) दिलीप रथ
(D) विश्वास पटेल (E) विश्वमोहन महापात्र

18. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 84 (b) के अंतर्गत लोकसभा चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु है?
(A) 21 वर्ष (B) 25 वर्ष (C) 28 वर्ष
(D) 27 वर्ष (E) 26 वर्ष

19. वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन है?
(A) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं (B) डॉ. रमन सिंह
(C) जयराम ठाकुर
(D) मनोहर लाल (E) प्रेमा कुंडू

20. जनवरी 2018 में सम्पन्न 75वें वार्षिक गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह में किस फिल्म ने 'मोशन पिक्चर म्यूजिकल कॉमेडी' श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता?
(A) द शेप आॅफ वाटर (B) कॉल मी बाइ योर नेम
(C) लेडी बर्ड (D) द पास्ट (E) डनकिर्क


Post a Comment

0 Comments