Chhattisgarh Pre. B.Ed. Solved Question Paper in Hindi PDF Download


अगर आप हिन्दी में छत्तीसगढ़ प्री.बी.एड. परीक्षा का हल पेपर PDF इंटरनेट में सर्च कर रहे है। जिसका आयोजन विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर  7-6-2018 को हुआ था। तो Chhattisgarh Pre. B.Ed. Paper 2018 का पेपर यहां विस्तृत व्याख्या सहित उपलब्ध है। इसके भाग-1 में सामान्य मानसिक योग्यता, भाग-2 में सामान्य ज्ञान, भाग-3 में शिक्षण अभिरूचि, भाग-4 में सामान्य हिंदी और भाग-5 में सामान्य अंग्रेजी के कुल 100 प्रश्न पूछे गये थे। इन सभी प्रश्नों को PDF में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डॉनलोड Link पर जाकर क्लिक करें। जिसमें अगली विन्डों में सामान्य ज्ञान हिन्दी PDF file open हो जायेगी। जिसे आसानी से ऑनलाइन पढ़ व PDF डाउनलोड करके File save किया जा सकता है।

सामान्य ज्ञान के कुछ हल प्रश्न
1. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों पर महाभियोग भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में प्रावधानित है?
(A) 124(2) (B) 124(3)
(C) 124(4)✓  (D) इनमें से कोई नहीं

2. भारत के संविधान के अनुच्छेद-3 निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित नहीं है?
(A) किसी राज्य का क्षेत्रफल बढ़ाता (B) किसी राज्य की सीमाओं में परिवर्तन
(C) किसी राज्य के नाम में परिवर्तन  (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं✓

3. भारत के संविधान भाग-III से सम्पत्ति का अधिकार किस संविधान संशोधन द्वारा हटाया गया?
(A) 42वें संशोधन  (B) 43वें संशोधन
(C) 44वें संशोधन✓  (D) इनमें से कोई नहीं

4. श्रीहरिकोटा क्या है?
(A) उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र✓  (B) ताप विद्युत केन्द्र
(C) जल विद्युत केन्द्र (D) इनमें से कोई नहीं

5. 2018 में विश्व का सबसे खुश देश कौनसा है?
(A) नॉर्वें (B) डेनमार्क
(C) फिनलैंड✓  (D) इनमें से कोई नहीं

6. अश्चुताश्म और निश्चुताश्म पाया जाता है?
(A) कुटुमसर गुफा✓  (B) बांगो गुफा
(C) दंडक गुफा (D) अरण्यक गुफा

7. एनीमिया रोग किसके द्वारा होता है?
(A) आयरन की कमी✓  (B) मलेरिया का इन्फेक्शन
(C) खराब साफ सफाई (D) इनमें से कोई नहीं

8. गांधी प्लान किससे सम्बन्धित है?
(A) जॉन मथाई (B) एच.विश्वेसरैया
(C) श्रीमन्नारायाण ✓  (D) इनमें से कोई नहीं

9. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है?
(A) लंदन  (B) न्यूयॉर्क✓
(C) जिनेवा (D) इनमें से कोई नहीं

10. पारादीप पोर्ट कहाँ है?
(A) ओडिशा  (B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात✓   (D) पश्चिम बंगाल




Post a Comment

0 Comments